Header Ad

Upcoming Hindi Webseries In January 2022 - Filmi Fresh

हेलो दोस्तो,अगर आपको भी ओटीटी पर नई-नई Hindi Webseries और Movies देखना पसंद है तो ये ब्लॉग आपके लिए ही है इसे पूरा जरूर पढ़े !  यहाँ हम आपको बताएँगे ऑल्ट बालाजी , ज़ी5 , अमेज़न प्राइम , हॉटस्टार , और नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली Upcoming Hindi Webseries In 2022




आज हम आपको उन Upcoming Hindi Webseries  के बारे मे बताने वाले है जो आपके  लिए बहुत ही मजेदार और रोमांचक साबित हो सकती है एक रिपोर्ट के अनुसार लोगो द्वारा ओटीटी पर आने वाली Web Series को अच्छी रेटिंग प्राप्त हो रही है जिससे यह पता चलता है की लोग टीवी से ज्यादा अब मोबाइल पर ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाने वाली  Webseries  को देखना पसंद कर रहे है



1.Tandav


तांडव एक Political Thriller Webseries है जो बहुत जल्द Amazon Prime पर रिलीज़ होने वाली है अली अब्बास ज़फ़र द्वारा निर्देशित और हिमांशु किशान मेहरा द्वारा निर्मित इस सीरीज़ मे सैफ अली खान मुख्य किरदार मे नजर आने वाले है इसके अलावा सुनील ग्रोवर, डिंपल कपाडिया और कृतिका कामरा भी इस सीरीज़ मे अभिनय करेंगे हाल ही मे Amazon Prime द्वारा इसका टीजर भी रिलीज़ कर दिया गया है जिसमे सैफ अली खान एक युवा नेता के रूप मे मुट्ठी बंद करते हुए एक रैली को संबोधित कर रहे है



2. Nail polish


Nail Polish Zee5 पर प्रीमियर की जाने वाली  कोर्टरूम Thriller Webseries है दरअसल यह  कहानी सच्ची घटना से प्रेरित होकर लिखी गई है Webseries मे अर्जुनरामपाल एक वकील के रूप मे नजर आने वाले है जो इस सीरीज़ मे बड़े बड़े केसो को चुटकियों मे हल करने की ताकत रखते है इस Webseries का निर्देशन भार्गव कृष्णा द्वारा किया गया है सीरीज 1 January 2021 मे Zee5 पर प्रीमियर की जायेगी



3. Zidd


ज़िद Zee5 पर रिलीज़ होने वाली एक Action Thriller Webseries है  जिसमे एक वीर सैनिक की वीरता , दृढ़ निश्चय और उसके कभी न हारने के जज्बे को दिखाया गया है इस सीरीज मे यह भी बताया गया है की एक सैनिक अपना Attitude कभी नही छोड़ता जो उसे कठिन चिनौतीयो से लड़ने और उससे उबरने मे मदद करता है Webseries मे अमित साध एक सैनिक के रूप मे मुख्य किरदार मे नजर आने वाले है इस Webseries का निर्देशन कार्य Vishal Mangalorkar द्वारा किया गया है



4. Mumbai Diaries 26/11


Mumbai Diaries 26/11 एक Amazon Prime द्वारा घोषित एक Action Drama Webseries होने  वाली  है  जिसका  निर्देशन  कार्य  निखिल अाडवाणी और निखिल गोंसाल्वे द्वारा किया गया है  व इस सीरीज़ के प्रोड्यूसर मोनिशा अाडवाणी और मधु भोजवानी है



5.The White Tiger


The White Tiger जनवरी 2021 मे Netflix पर रिलीज़ होने जा रही अपकमिंग क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव की इस सीरीज़ के डायरेक्टर रोमिन बहरानी है इस Webseries मे प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव के साथ- साथ  वेदांत सिन्हा, कमलेश गिल और विजय मौर्या भी अहम किरदारों मे दिखाई देंगे|



6.KAAGAZ


काग़ज एक  भारतीय हिंदी वेब सीरीज है,जो एक बायोग्राफीकल  सीरीज होने वाली है इस वेब सीरीज का निर्देशन सतीश कौशिक  द्वारा  किया  गया  है Pankaj Tripathi Web Series मे अपना मुख्य किरदार अदा करते नजर आने वाले है यह कहानी उत्तरप्रदेश राज्य के एक छोटे से गाँव मे रहने वाले  किसान लाल बिहारी के संपूर्ण जीवन और उसके  संघर्ष पर आधारित है यह सीरीज zee5 पर घोषित तारीख 7 जनवरी 2021 मे प्रीमियर की जायेगी


Tags

Top Post Ad

Below Post Ad