Header Ad

Top 5 Indian Web Series On Zee5 | Amazon Prime | AltBalaji | Netflix - FilmiFresh


अगर आप इंडिया मे बैठकर कंटेंट ढूँढने लग जाओ तो इंडिया मे कंटेंट की कोई कमी नही है हर रोज यहा कंटेंट की मानो तो बरसात सी होती है ऐसे मे हम आपके टाइम को क्वालिटी टाइम बनाने के लिए लेकर आये है क्वालिटी कंटेंट जो आपके लिए top 5 indian web series 2021 के रूप मे होगा सभी वेब series आप फ्री  पर ott प्लेटफॉर्म पे देख सकते है इस लिस्ट मे बताई जाने वाली वेबसीरीज का समय अवधि, नंबर ऑफ एपिसोड और ये कहा पर available है ये सब आपको filmifresh के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिल जायेगा वैसे आपने पहले भी कई सारी डरावनी और भूतिया फिल्में या वेब सीरीज देखी होगी या अपने आसपास के लोगो से भी भूत प्रेत के बारे मे सुना होगा लेकिन

1. the wife : 

यह zee5 पर 4.6 की average रेटिंग के साथ available है आपको मैरीड कपल वरुण और आर्य के नये अपार्टमेंट मे शिफ्ट होने के बाद उनकी उस अपार्टमेंट मे रहने वाली रूह या आत्मा  से  मुलाकात को दिखाती है  पहले एपिसोड का इंप्रेशन इतना खास होगा की आप इसके पूरे एपिसोड बिना किसी रुकावट के  देखने के लिए तैयार हो जायेंगे इतना ही नही बैकग्राउंड म्युज़िक और विसुअल् इफेक्ट ने कहानी को पूरी तरह से सच्चाई मे बदल दिया है अगर आपको भूत प्रेत से डर नही  लगता तो आप इसे अकेले भी देख सकते है


2. The Married Woman

8.1 की रेटिंग के साथ zee5 पे available the married woman को रखा है पहले आपने कई webseries और रियल लाइफ मे भी एक लड़का और एक लड़की के बीच होने वाले नॉर्मल attaraction या रोमांस को देखा होगा लेकिन इस webseries मे आपको  समाज के नियमो से उपर उठकर दो महिलायो के बीच होने वाला अजीबो गरीब attraction और दोनो के बीच की chemistry आपको 11 एपिसोड तक बांध कर रखेगी


3. Silence 

webseries हम सब के लिए बहुत ही खूबसूरत सरप्राइज है अगर आप crime thriller  का शौक रखते है तो ये वेब सीरीज आपके शौक को पूरा करने का काम बखूबी कर सकती है सीरीज silence के नाम से 6.5 की बढ़िया रेटिंग के साथ zee5 पे available है 2 घंटे 16 मिनट सस्पेंस मे रहकर आप इसे अपने परिवार के साथ एंजॉय कर सकते है कहानी की शुरुआत silence के साथ होती है लेकिन हैप्पी ending एसीपी वर्मा अपने न्याय से करते है मनोज bajpai और प्राची देसाई की फाडू एक्टिंग और जबरदस्त dialouge का जलवा webseries को 2021 की  टॉप लिस्ट मे रखेगा 



4. Mumbai Diaries

अगर आप भारत के अच्छे नागरिक है तो 8 एपिसोड  के साथ Amazon Prime पे available नंबर 4 की वेब सीरीज आपके लिए किसी वरदान से कम नही है क्योंकि इसमें आपको मुंबई मे हुए 26/11 के आतंकी हमले की सच्ची घटना से परिचित कराया गया है अपने एक्सपेरिएंस से इतना कह सकता  हु की इसके आठो एपिसोड आपको लास्ट तक बोर नही होने देंगे


5. Bombay Begums


 6 एपिसोड 50 मिनट ईच एंड 5.1 की रेटिंग के साथ Netflix पे available बॉम्बे बेगम्स को रखा है जो ड्रीम सिटी मुंबई की 5 शैतानी दिमाग वाली महिलाओ की पूरी जिंदगी को आईने की तरह साफ करने मे सफल है वेब सीरीज पूरी तरह से परफेक्ट तो नही है इसलिए हमने इसे नंबर 5 पर रखा है लेकिन पूजा भट्ट की जबरदस्त एक्टिंग की वजह से वेब सीरीज लिस्ट मे है
 

तो दोस्तों आपको जी5 पर उपलब्ध टॉप 5 वेब सीरीज की जानकारी कैसी लगी कॉमेंट सेक्शन मे जरूर बतैयेगा और ऐसी ही वेबसीरीज की जानकारी सबसे पहले जानने के लिए नोटिफिकेशन वेल आइकॉन को प्रेस करे ताकि हमारी हर अपडेट आप तक आसानी से पहुँच सके |



 

Tags

Top Post Ad

Below Post Ad