Top 5 Indian Movies 2021 : साल 2021 सिनेमा के लिहाज से बहुत ही बड़ा साल रहा है और इस साल कई बड़ी फिल्में भी रिलीज़ हुई जिन्होंने दर्शको का जमकर मनोरंजन किया है तो दोस्तो आज हम आपको इस ब्लॉग मे बताने वाले है इंडिया की Top 5 Indian Movies 2021 के बारे तो ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़े |
1. Jai bheem
IMDB Rating - 9.4
Genre - Crime Drama.
जय भीम फिल्म की कहानी इरुलर जाति के आदिवासियो पर सिस्टम द्वारा किये गये दुर्व्यवहार को उजागर करती है | जिसमे पुलिस राजकन्नू नामक एक आदिवासी को झूठे आरोप मे गिरफ्तार कर लेती है जो पुलिस की हिरासत से लापता हो जाता है और फिर होती है फिल्म की असली कहानी शुरू जिसके बाद उसकी गर्ववती पत्नी सेंगगेनि अपने लापता पति राजकन्नू को पुलिस के चंगुल से छुड़ाने और उसकी तलाश के लिए एक होनहार वकील चंद्रु (सूर्या) का सहारा लेती है जो अपनी वकालत के दम पर बड़े बड़े सरकारी पदों पर बैठे अफसरों की कुर्सिया हिला देता है फिल्म 1990 के दशक् मे तमिलनाडु मे घटी सच्ची घटनाओं पर आधारित है | जो जाति भेदभाव पर आधारित मुद्दों को उजागर करती है, फिल्म की सबसे अच्छी बात है की फिल्म को दिखाने का तरीका बिल्कुल सरल और स्पष्ट है , जय भीम मे किसी एक पात्र या वस्तु पर फोकस न करके हर पहलू पर फोकस किया गया है| फिल्म मे साउथ स्टार सूर्या एक नेक और होशयार वकील के रूप मे काफी फिट लगते है आप इस फिल्म तमिल फिल्म को आमेजाँन प्राइम वीडियो पे हिंदी मे भी देख सकते हो|
2. Shershaah
IMDB Rating - 8.7
Genre - Action, Biography, Drama.
शेरशाह देश के असली हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है जिसमे विक्रम बत्रा की बहादुरी और जांबाजी को अनोखे ढंग से बड़े पर्दे पर दिखाया गया है फिल्म मे बिक्रम बत्रा के रूप मे सिधार्थ मल्होत्रा ने कमाल का अभिनय पेश किया है जिसमे उनका साथ दिया है कियारा अडवानी ने जो विक्रम बत्रा की प्रेमिका डिंपल चीमा के किरदार मे बहुत खूबसूरत लगती है | ये फिल्म न केवल विक्रम बत्रा की भारतीय सेना के सफर को दिखाती है बल्कि उनकी अधूरी प्रेम कहानी को दिखाती है | जो कारगिल युद्ध मे विक्रम की मौत के बाद अधूरी रह जाती है फिल्म का साउंड ट्रैक कमाल का है जो आपको गुनगुनाने पर मजबूर कर देगा इसके अलावा फिल्म काफी शानदार है जिसे आप आमेजाँन प्राइम वीडियो पर देख सकते है |
3. Sardaar Udham Singh
IMDB Rating - 8.8
Genre - Biography, Crime, Drama, History
ये फिल्म क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह की सच्ची कहानी पर आधारित है जिसमे दिखाया गया है की सन् 1919 मे हुए जलियावाला बाग नृशंहर के बाद उधम सिंह ने किस प्रकार 21 साल बाद एक जालिम अंग्रेज को इंग्लैंड जाकर किस तरह से मौत के घाट उतारा था फिल्म मे 1940 के उस मौके को दिखाया गया है जब सरदार उधम सिंह ने जलियावाला बाग मे हुए नर्शनहार का बदला लेने के लिए इंग्लैंड मे जाकर जनरल ओ डायर की गोली मारकर हत्या की थी | पूरी फिल्म आज़ादी के पहले हुई सच्ची घटनाओ पर आधारित है जिसमे उधम सिंह की देशभक्ति और उनके अंदर भरी बदले की आग को दिखाया गया है फिल्म मे विक्की कौशल सरदार उधम सिंग के मुख्य किरदार मे है जिन्होंने इस किरदार को बखूबी निभाया है आप इस फिल्म को आमेजाँन प्राइम वीडियो पर जाकर देख सकते हो |
4. Chehre
IMDB Rating - 6.6
Genre - Drama, Mystry, Thriller.
फिल्म चेहरे की कहानी मिस्ट्री और थ्रिल से भरपूर है जिसमे एक रिटायर्ड जज लतीफ जैदी और एक जल्लाद दो वकील और एक सजा काटकर आया युवक है ये सब मिलकर अजनबियों के साथ कानून का खेल खेलते है ये खेल हर शाम एक सुंसान जगह पर बनी हवेली मे खुद की अदालत लगाकर खेला जाता है फिल्म मे असली ट्विस्ट तब आता है जब एक बड़ी कंपनी का सीईओ समीर मेहरा (इमरान हाशमी) दिल्ली पहुँचने के लिए शॉर्टकट लेता है और बर्फीली वादियों मे उसकी गाड़ी खराब हो जाती है जिसके बाद समीर उसी हवेली मे शरण लेता है जहा जैदी साहब की अदालत लगी हुई है बातो ही बातो मे समीर के उपर एक मर्डर केस लग जाता है अब समीर अपने आप को बेगुनाह साबित कर पायेगा या नही ये आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा |फिल्म मे अमिताभ बच्चन जज लतीफ जैदी के रूप मे एक कमाल का काम पेश किया है वही दूसरी तरफ इमरान हाशमी ने भी समीर मेहरा के रूप 100 प्रतिशत देने की कोशिश की है |
5. Minnal Murali
IMDB Rating - 8.4
Genre - Action, Adventure, Comedy
कहानी केरल के छोटे से गांव मे रहने वाले जैसन नाम के लड़के की है जो अमेरिका जाने के सपने देखता है और शुरुआत मे उसकी लाइफ बिल्कुल नॉर्मल चल रही होती है जैसा की हर फिल्म मे होता है लेकिन जैसन की लाइफ एकदम से तब बदल जाती है जब उसे बिजली का झटका लगता है और उसे बहुत सारी सुपर हीरो वाली शक्तिया मिल जाती है अब जैसन इन शक्तियों का इस्तेमाल कैसे करता है और किन कामो मे करता है इस सवाल का जवाब ढूँढने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी | फिल्म का कांसेप्ट पुराना है लेकिन कहानी एक दम नई और दमदार है जो आखिर तक कुर्सी से चिपका के रखेगी आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पे देख सकते हो |