Best Android TV For Streaming Web Series And Movies

Best Android TV For Binge Watching : दोस्तों अगर आपको एंड्रॉयड टीवी पर वेबसीरीज और मूवीज विंग वॉच करने का अधिक शौक है और आप विंग वॉचिंग के लिए एक अच्छ
Best Android TV For Streaming Web Series And Movies


Best Android TV For Binge Watching : दोस्तों अगर आपको एंड्रॉयड टीवी पर वेबसीरीज और मूवीज विंग वॉच करने का अधिक शौक है और आप विंग वॉचिंग के लिए एक अच्छी क्वालिटी वाली और सस्ती एंड्रॉयड टीवी तलाश रहे है तो आज आपकी तलाश खत्म हुई क्योंकि आज हम आपको बताने वाले है Top 5 Best Android TV For Binge Watching के बारे में जिनके जरिये आप बिना किसी रुकावट के अच्छी क्वालिटी मे विंग वॉचिंग कर सकते है। 


1. OnePlus TV U1S



OnePlus TV U1S एक 55 इंच की स्मार्ट टीवी है जो 4K रिज़ॉल्यूशन और HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है इस टेलीविजन में ऑक्सीजनप्ले एप है जिसके जरिये आप कंटेंट को आसानी से देख सकते है इस टीवी के साथ आपको Dolby Atmos और DTS-HD सपोर्ट भी मिलता है, जिसकी वजह से आपकी बिन्गे वॉचिंग एक्सपेरिएंस और भी अच्छी होगी। आप इस स्मार्ट टीवी को बिना किसी संदेह के अपने कमरे की सजावट मे बना सकते है। 



2. Mi TV 4X

यह भी एक 55 इंच की स्मार्ट टीवी है जो 4K रिज़ॉल्यूशन और HDR सपोर्ट के साथ बाजार मे आसानी से मिल जायेगी । इस टेलीविजन में PatchWall Interface है जो कंटेंट डिस्कवरी और नेविगेशन को आसान बनाती है। इस टीवी के साथ आपको Dolby Audio सपोर्ट भी मिलता है जो रिज़ॉल्यूशन के साथ साथ ऑडियो क्वालिटी को भी काफी बेहतर बनाती है। अगर आप वीडियो क्वालिटी के साथ साथ एक अच्छी साउंड क्वालिटी एक्सपीरियंस करना चाहते है तो यह टीवी आपके लिए बेस्ट है। 

 

3. Kodak Android LED TV 32HDX7XPRO



Kodak 32HDX7XPRO एक 32 इंच की बेहतरीन स्मार्ट टीवी है जो 4K रिज़ॉल्यूशन और HDR सपोर्ट के साथ आती है। इस टीवी के अंदर एंड्रॉयड टीवी प्लेटफॉर्म है जिसके जरिये आप अपने पसंदीदा एप भी इंस्टाल कर सकते है इतना ही नही इसके साथ आपको ClearAudio+ Technology भी मिलती है, जिसकी वजह से आपकी साउंड एक्सपेरिएंस और भी बेहतर हो जाती है। यह टीवी आपके एक्सपेरिएंस को कई गुना बढ़ा देगी। 


4. Samsung The Frame QLED TV



Samsung The Frame एक 55 इंच की QLED टीवी है जो 4K रिज़ॉल्यूशन और HDR सपोर्ट के साथ आती है। इस टीवी के यूनीक् Designe और Customizable Bezels के कारण ये आपके घर मे एक आर्ट पीस की तरह काम करती है। इस टीवी के साथ आपको Dolby Digital Plus सपोर्ट भी मिलता है। जिस कारण इसका इसकी साउंड क्वालिटी भी काफी बेहतरीन हो जाती है।

 

5. Samsung LED TV UA43AUE65AKXXL



Samsung Smart LED TV UA43AUE65AKXXL भी एक 43 इंच की स्मार्ट टेलीविजन है जो 4K रिज़ॉल्यूशन और HDR 10+ सपोर्ट के साथ आती है। इस टीवी में Netflix, Prime Video, Zee5, Oxygen Play, Eros Now, JioCinema, SonyLiv, Youtube, Hungama, Hotstar OTT प्लेटफॉर्म मिलते है जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसी के साथ आपको इसमे Dolby Vision और Dolby Atmos सपोर्ट भी मिलता है, जिसकी वजह से आपकी साउंड और पिक्चर क्वालिटी भी काफी उम्दा क्वालिटी की होगी। 


लिस्ट मे बताई गई सभी TVs के जरिये आप अपनी पसंदीदा वेबसीरीज और मूवीज को अच्छी क्वालिटी और बेहतर साउंड के साथ एंजॉय कर सकते है।इनमे से की भी टीवी खरीदकर आप अपनी Binge Watching Experience को बढ़ा सकते है।