Header Ad

Best Indian Webseries 2022 In Hindi || Top 6 Best Webseries 2022 || Top 6 Hindi Webseries

 

जहा एक तरफ बॉलीवुड  फिल्में नेपोटिसम् की बलि चढ़ रही है वही दूसरी तरफ best indian webseries 2022 in hindi लोगो के दिलो मे खुलकर सांसे ले रही है लोगो की पसंद को देखते हुए आज हम आपके लिए लेकर आये है top 6 best webseries 2022 की सूची जिसमे 2020-21-22 मे रिलीज़ हो चुकी Top 5 hindi webseries शामिल है। 


1. Aarya (1 Season )

Release Date-19 June 2020 (Hotstar) Starcast-Sushmita Sen, Vikas Kumar, Sikandar Khan, Ankur Bhatia, Flora Saini

aarya webseries
Image Credit - Instagram disneyplushotstar

Aarya 2020 की सबसे बड़ी Crime Drama Thriller Webseries है  जिसमे सुश्मिता सेन Aarya  मुख्य किरदार मे है सुश्मिता सेन के डेव्यू वाली इस Webseries के Director Sandeep Modi,Ram Madhvani और Vinod Rawat है Hotstar पर इस Webseries के Total 8 एपिसोड उपलब्ध है और प्रतेक एपिसोड 50 मिनट का है सीरीज की कहानी की बात करे तो कहानी एक शादी शुदा स्त्री Aarya की होने वाली है जिनके पति अपने दो पार्टनर्स के साथ मिलकर Illegal दवाइयों का धंधा करते है जिन्हे जरूरत से ज्यादा आफीम मिलाकर दूसरे देशों मे भेजा जाता है लेकिन एक दिन UnderWorld की नजर इनके Business पर पड़ जाती हैं जिसके चलते Aarya के पति की मृत्यु हो जाती है इसके बाद पूरे परिवार का भार Aarya के कन्धों पर आ जाता है Webseries को imdb मे 7.9 की रेटिंग प्राप्त है |


2.Panchayat


Release Date- 3 April 2020 

Starcast-Jitendra Kumar, Pooja Singh, Chandan Roy,Neena Gupta


Image Credit - Instagram primevideoin

Amazon Prime पर  रिलीज़ होने वाली यह Webseries साल 2020 की सबसे चर्चित Comedy Drama Webseries रही है जिसकी कहानी एक ग्राम पंचायत के इर्द-गिर्द घूमती है इस Webseries मे Jitendra Kumar को मुख्य रोल मे दिखाया गया है जो एक इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त आदमी का रोल अदा कर रहे है कहानी मे इनका नाम Abhishek Tripathi होता है जो एक बेहतर नौकरी के अभाव मे उत्तरप्रदेश के एक छोटे से गाँव फुलेरा की ग्राम पंचायत मे Join कर लेते है जिसके बाद कहानी और मज़ेदार हो जाती हैं The Viral Fever द्वारा निर्मित इस सीरीज को imdb पर 8.7 की रेटिंग प्राप्त है 8 एपिसोड वाली यह Webseries 3 April 2020 मे प्रीमियर की गई थी


3.Avrodh

Release Date-31 July 2020 (sonyliv)

Starcast- Amit Sadh,Vikram Gokhale, Darshan Kumar, Madhurima Tuli


Image Credit - Instagram sonyliv


Raj Acharya द्वारा निर्देशित इस Webseries को imdb मे 7.6 की रेटिंग प्राप्त है इसकी रेटिंग को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है की यह सीरीज साल 2020 की Best Webseries की लिस्ट मे शामिल है Amit Sadh के लीड रोल  वाली इस सीरीज की कहानी की बात करे तो कहानी 2016 जम्मू कश्मीर मे स्थित जगह उरी मे हुए आतंकवादी हमलो के बाद इंडियन आर्मी द्वारा पाकिस्तान पर किये गए Surgical Strike से जुड़ी है 9 एपिसोड वाली यह Webseries 31 July 2020 मे SonyLiv पर रिलीज़ की गई थी |


4. Asur  (voot select)

Release Date-2 March 2020

Starcast- Arshad Warsi, Barun Sobti, Riddhi Dogra, Anupriya, Sharib Hasmi

Image Credit - Instagram vootselect 

Asur 2020 की crime drama thriller webseries है जिसे imdb पर 8.4 की रेटिंग प्राप्त है Arsad Warsi और Barun Sobti के मुख्य रोल वाली यह Webseries 2 March 2020 मे Voot Select पर प्रीमियर की गई थी | Tanveer Bookwala द्वारा निर्देशित इस सीरीज की कहानी की बात करे तो सीरीज की कहानी अजीबो गरीब Murders के साथ शुरू होती है जिन्हे देखकर Police के होश उड़ जाते है इन सभी Murders मे केवल दो बातें Common होती है अजीब सा दिखाई देने वाला Mask और मरने वाले के हाथ की एक उंगली काट दी जाती है इस Case को Solve करने की जिम्मेदारी CBI के सीनियर ऑफिसर धनंजय राजपूत को सौंप दी जाती है Voot Select पर उपलब्ध 8 एपिसोड वाली यह सीरीज 7 अवार्ड्स अपने नाम कर चुकी है


5.Scam 1992 (SonyLiv)

Release Date- 9 October 2020

Starcast- Pratik Gandhi, Hemant Kher,

Shreya Dhanwanthary

Image Credit - Instagram sonyliv

Hansal Mehta और  Jai Mehta द्वारा निर्देशित यह Biographical Crime Drama Webseries  साल 2020 की सबसे अधिक रेटिंग वाली सीरीज है यह इंडिया मे ही नही बल्कि कई देशों मे टॉप पर रही है Sony Liv पर इसके 10 एपिसोड उपलब्ध है इस Webseries की कहानी 90 के दशक मे घटने वाली एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसमे Harshad Mehta नाम का एक सख्स Stock Market के इतिहास और भारत की Economy मे उतार-चड़ाव  ला देता है Pratik Gandhi के लीड रोल वाली यह Webseries 9 October 2020 मे SonyLiv पर रिलीज़ की गई थी |


Panchayat Season 2 (Prime video) 


पंचायत प्राइम वीडियो की सबसे लोकप्रय कॉमेडी ड्रामा वेबसीरीज है जिसका पहला सीजन काफी सफल रहा और हर तरफ इसी की चर्चा हो रही थी इसी चर्चा मे यह चर्चा भी शामिल थी की इसका दूसरा सीजन कब आयेगा तो मेकर्स ने दर्शकों की चर्चा पर विचार करते हुए जल्द ही इसका दूसरा सीजन भी पेश कर दिया है यह सीजन भी पिछले सीजन की तरह ही काफी दमदार है जिसकी कहानी को वही से शुरू किया गया जहाँ पर पिछले सीजन मे समाप्त किया गया था। इसमे आपको जितेंद्र कुमार यानी की जीतू भैया की जुगलबंदी आपको एक बार फिर इंटरटेनमेंट का फुल डॉज देगी। अगर आपने इसका पहला सीजन देखा है तो यह सीजन देखने से आपको कोई नही रोक सकता जिसका सबसे बड़ा कारण इसकी स्टोरी है। 

Tags

Top Post Ad

Below Post Ad