Top 5 Indian Web Series 2022
आज की इस न्यू जनरेशन को सोशल मीडिया पर ऐसा कंटेंट चाइये होता है जिससे वो अपनी पूरी जिंदगी को रिलेट कर पाये साथ ही साथ एंजॉय भी कर पाये ऐसे मे लोगो के बीच सबसे ज्यादा क्रेज अगर किसी चीज का है तो वो है टॉप 5 इंडियन वेब सीरीज 2022 की लिस्ट जो हम आपके लिए लेकर आये है इसमे से एक वेब सीरीज यूट्यूब पे फ्री मे उपलब्ध है और बाकी की चार आप ओटीटी प्लेटफोर्मस् पे जाकर देख सकते है लिस्ट मे बताई जाने वाली वेबसीरीज का टाइम duration number of episodes और ये कहा पे available है ये सब आपको filmifresh के Instagram account पर देखने मिल जायेगा
1. Tvf Aspirants Cast / Review / Imdb Rating
2. His Story Cast / Review / Imdb Rating
11 episode और 7.8 की average rating के साथ alt balaji पे available his story को रखा है जिसमे आपको साक्षी और कुणाल की perfect married life मे किसी तीसरे आदमी की entry से होने वाली misunderstanding देखने मिलेगी कहानी के बीचों बीच कुछ ऐसे seens डाले गये जो आपको पूरे एपिसोड देखने के लिए मजबूर कर सकते है कहानी पूरी तरह family के साथ बैठकर देखने लायक है |
3. Main Hero Bol Raha Hoon Cast / Review / Imdb Rating
कहते है powerfull लोग हमेशा powerfull प्लेस से आते है लेकिन क्या हो जब एक लड़का गांव से निकलकर मुंबई का powerfull don बनता है aur जिसका नाम भी नवाब हो मे बात कर रहा हु webseries नंबर 3 की जो 6.1 की average रेटिंग के साथ alt balaji पे मे हीरो बोल रहा हु के नाम से available है Parth samthan की जबरदस्त acting और मज़ेदार dialouge का तड़का आपको 13 episode तक बांध कर रखेगा |
4. Kathmandu Connection Cast / Review / Imdb Rating
नंबर 4 पे हमने 6 एपिसोड और 5.9 की average रेटिंग के साथ sony liv पे availble crime thriller webseries kathmandu connection को रखा है जिसमे एक officer के murder और hotel के owner की kidnaping और 1993 मे हुए मुंबई ब्लास्ट के पीछे छुपे लोगो के सच को छुपाने की कोशिश एक न्यूज़ रिपोर्टर को डराकर की जाती है जिसका connection काठमांडू से होता है |
5. Chakravyuh Cast / Review / Imdb Rating
आखिर मे हमने 8 एपिसोड और 6.5 की रेटिंग के साथ mx player पे available chakravyuh को रखा है जिसमे suspense की शुरुआत एक कॉलेज स्टूडेंट के murder से होती है और inspector virkar के आने तक बनी रहती है मेरे हिसाब से inspector virkar का case solving style देखकर कर आप इसके आठो एपिसोड बिना पलके झपकाये देखने के लिए तैयार हो जायेंगे
तो दोस्तों 2022 की यह टॉप 5 वेबसीरीज की लिस्ट आपको कैसी लगी कॉमेंट करके जरूर बताये अगर आप इसी प्रकार और वेबसीरीज के बारे मे जानना चाहते है तो हमे फॉलो जरूर करे।