Header Ad

Top 5 Best Horror Web Series In Hindi 2021 - पसीने छुड़ा देगी यह वेब सीरीज

हम horror फिल्में देखते वक्त डरते नही है बल्कि उस डर को खूब एंजॉय भी करते है भले ही कुछ देर के लिए भयानक seen देख कर डर से पसीने ही क्यु ना छूट जाये तो guy's इस बार हम आपके पसीने छुड़वाने के लिए लेकर आये है top 5 horror webseries की लिस्ट तो चलिए guy's start करते है 




 1. Live Telecast


वेब सीरी़ज live telecast से जिसे हमने नंबर 5 पे रखा है 7 एपिसोड और 3.8 की IMDb की एवरेज रेटिंग के साथ  हॉटस्टार पे available इस सीरीज मे  काजल अग्रवाल ( Kajal Aggarwal ) एक हॉरर शो चलाती  हैं। और एक टीवी चैनल पर उनके 'डार्क टेल्स' नाम के लाइव शो ने धूम मचा रखी होती है जिसमे आम लोगों के अजीबो-गरीब अनुभव पेश किए जाते हैं। जब किसी और के शो के कारण  डार्क टेल्स' की टीआरपी गिरने लगती है, तो काजल भूतों के लाइव शो की तैयारियां शुरू करती हैं। प्लान यह था कि किसी कलाकार को भूत बनाकर दर्शकों को बहलाया जाएगा। लेकिन अपनी यूनिट के साथ वह जिस मकान में शूटिंग करने पहुंचती हैं, वहां अजीब-अजीब घटनाएं होने लगती हैं। जिससे यूनिट वालों की जान पर बन आती है। कहानी उतनी दमदार तो नही है फिर भी हमनें अच्छी एक्टिंग के बेस पे इसे  अपनी लिस्ट मे शामिल किया है 


Read Also - Ull Web Series Name List 2021



2. parchayee


पे हमने 2019 की horror सीरीज parchayee को रखा है जो 12 एपिसोड और 5.1 की रेटिंग के साथ available है कहानी ruskin bond की घोस्ट स्टोरी पे आधारित है जो उनके निवास स्थान और पहाड़ों के इर्द गिर्द घूमती है  जिसका पहला एपिसोड आपके होश तक उड़ा सकता है लेकिन बाकी के एपिसोड आप आसानी से देख सकते है


3. Bhram


हमने 8 episode और 6.5 की IMDb रेटिंग के साथ zee 5 पे available horror ड्रामा सीरीज bhram को रखा है जो 2019 की horror list मे तीसरे स्थान पे है सीरीज की लीड रोल कल्कि की एक्टिंग को जितना सराहा जाए उतना कम है कल्कि की एक्टिंग और director साहब के दिमाग की उपज ने कहानी को reality मे बदल दिया है कहानी alisha khanna के car accident से शुरू होती है जो alisha की लाइफ मे बहुत सारे up downs la देती है और alisha को 20 साल पहले मर चुकी लड़की दिखाई देने लगती है जो न्याय मांगती है उसे न्याय मिलेगा या नही ये आप जी 5 पे जाकर देख सकते है


4. Typewriter 


अगर आपको हॉरर series पसंद हैं, और कुछ नया देखना चाहते हैं तो 6.5 और 5 एपिसोड के साथ Netflix पे typewriter जरूर देखे इसे देखकर आप बिलकुल निराश नहीं होंगे. अब तक जो हॉरर फिल्में या series हमने देखी हैं, 'टाइपराइटर' उससे एक कदम आगे जाकर बनाई गई है background music और visual effects ने series को और भी भूतिया बना दिया है . कहानी ‘घोस्ट ऑफ सुलतानपुर’ नाम की एक किताब और एक टाइपराइटर के इर्द-गिर्द धूमती है. 3 बच्चे उस किताब से प्रभावित होकर किताब को फॉलो करते हुए भूत को देखने के अपने मिशन को पूरा करते हैं आखिर तक भूत से मिलने का उनका सपना लगभग पूरा हो ही जाता है..क्या आप भी भूत से मिलना चाहते comment मे बताये


5. Ghoul 


आखिर मे हमने 2018 की सबसे डरावनि webseries ghoul को रखा है जो 3 एपिसोड और 7.1 की IMDb रेटिंग के साथ Netflix पे available है इस series की कहानी की बात करे तो कहानी एक ghoul की है जिसे अरबी भाषा मे जिंन्न कहा जाता है जिन नाम के इस दानव को मास खाना बहुत पसंद होता है और उसी आदमी का रूप ले लेता है जिसका वो मास खाता है  series मे आपको कुछ हद तक  asur series की भी smell आ सकती है






 



Tags

Top Post Ad

Below Post Ad