The Family Man Season 2 Trailer Review
वो दिन आ ही गया जिसका हमें पिछले 2 सालों से इंतेज़ार था और Amazon Prime ने The Family Man Season 2 Trailer रिलीज़ करके मनोज ही कर दी तो चलिए दोस्तों हम आपके लिए लेकर आये है 2019 की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज The Family Man Season 2 Trailer Review And Release Date जो जनता द्वारा मिलने वाले घातक रेस्पांस के साथ Youtube पे न 1 पे ट्रेंड कर रहा है और हम कह सकते है की काफी सारी अटकलो के बाद वो दिन आ ही गया जिसका आपको और हमे बेसब्री से इंतेज़ार था
The Family Man Season 2 Cast
चलो देर आये दुरुस्त आये और श्रीकांत तिवारी आगे की स्टोरी लेकर फिर से आये पिछले सीजन मे आपने देखा होगा की श्रीकांत कैसे कम सेलरी वाली जॉब और अपनी फेमिली के बीच बेलेन्स रखने की कोशिश करता है इस बार फिर श्रीकांत तिवारी 2 minute 49 sec के ट्रेलर मे अपनी टूटती हुई शादी बचाने के लिए हाथ पैर मारते नजर आ रहे है वहीं दूसरी तरफ उन्हे अपने साथी जे के के साथ एक नए मिशन में शामिल होते भी देखा जा सकता है ट्रेलर से साफ पता चलता है की इस बार सीरीज मे आपको हाई लेबल कॉमेडी का मिश्रण देखने मिल सकता है और आप पिछली बार से ज्यादा इस सीजन मे हसने वाले है क्योंकि सीरीज के डायलॉग पिछले सीजन से काफी दमदार होने वाले है साथ ही साऊथ एक्ट्रेस Samntha Akkineni को भी मास्टरपीस एक्टिंग और नेचुरल लुक के साथ विलेन के केरेक्टर मे देखा जा सकता है जो सीरीज मे आई एस आई की एजेंट के रूप मे होती है और चेन्नई मे होने वाले बॉम्ब ब्लास्ट को अंजाम देती है जिसके बाद काबिल ऑफिसर श्रीकांत को बुलाया जाता हैं 9 एपीसोड वाले इस शो मे श्रीकांत एक बार फिर डबल केरेक्टर मे फसे होने के बाबजूद भयानक किस्से से अपने देश को बचाते नजर आयेंगे
The Family Man Season 2 Release Date
शो मे जबर्दस्त ट्विस्ट लाने वाले किस्से के बीच ऑडियंस को ऐसा क्लाइमेक्स देखने मिल सकता है जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी सीरीज मे श्रीकांत और सुचित्रा का रिश्ता फिर से टेंशन में होगा और 4 June तक ऑडियंस को पता चल ही जाएगा की उस रात सुचित्रा और अरविंद के बीच क्या हुआ था