Header Ad

Aranyak Web Series ( Netflix ) Release Date, Review, Cast, Trailer, Story In Hindi


Aranyak Web Series ( Netflix ) Release Date, Review, Cast, Trailer, Story In Hindi


नेटफ्लिक्स पूरी दुनिया मे अपने बेहतर कंटेंट की वजह से जाना जाता है और यहा आये दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है जिस कारण इसकी लोकप्रियता इंडिया मे भी तेजी से बढ़ती जा रही है, और बता दे, 'मनी हीस्ट' और 'स्क्विड गेम' जैसी पॉपुलर वेबसीरीज की सफलता के बाद इंडिया मे इसकी लोकप्रियता चरम पर है | 


Aranyak Web Series ( Netflix ) Release Date, Review, Cast, Trailer, Story In Hindi


इसी बीच नेटफ्लिक्स अपनी एक और बहुचर्चित वेबसीरीज 'अरण्यक' लेकर आ चुका है, जो पिछले दो सालों से सुर्खियों मे थी, ये एक क्राइम थ्रिलर और मिस्ट्री से भरी वेबसीरीज है जिसमे बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री रवीना टंडन स्थानीय पुलिस अधिकारी कस्तूरी डोंगरा की भूमिका निभा रही हैं, बता दे की  इस वेबसीरीज से रवीना टंडन ने अपना डिजिटल डेव्यू किया है जो की बहुत ही शानदार है | पिछले दिनों सोशल मीडिया पे इसके ट्रेलर ने आग लगा दी थी जिसे महज 24 घंटे मे करोडो व्युज और लाखो लाइक मिले थे और रवीना टंडन के कस्तूरी वाले रोल ने भी जमकर वाह वाही लूटी थी |


Aranyak Web Series Story In Hindi | क्या हैं अरण्यक वेब सीरीज की कहानी 


कहानी को सिरोना नाम के एक छोटे शहर के चारो और लगे घने जंगलो मे सेट किया गया है जहा कस्तूरी डोंगरा (रवीना टंडन) एक एसएचओ अधिकारी के पद पे होती है और छोटे - मोटे केसो को सुलझाने का काम करती है, लेकिन कस्तूरी का ट्रांसफर हो जाता है और उनकी जगह पे दूसरा एसएचओ आ जाता हैं जिसका नाम अंगद मलिक होता है और इसी बीच एक बड़ा केस सामने आता है जिसका कस्तूरी को कई सालों से इंतज़ार था क्योंकि कस्तूरी का ट्रांसफर हो चुका है तो कस्तूरी को अफसोस होता है की केस आया भी तो ऐसे समय मे जब उसका ट्रांसफर हो चुका है, फिर भी वो इस केस को नही छोड़ती और अंगद मलिक ( परंब्रत चटर्जी ) के साथ इस केस को सोल्व करने का फैसला लेती है, केस एक विदेशी औरत की छोटी बच्ची और प्रेमी सिरोना के जंगलो मे रहस्यमयी तरीको से गायब हो जाने को लेकर होता है और केस को कस्तूरी और अंगद दोनो मिलकर सुलझाने मे लग जाते है जैसे जैसे केस आगे बढ़ता है कई पुराने रहस्य भी खुलते है जो अपने आप मे ही एक परेशानी है , इसके अलावा सीरोना के जंगलो मे परलौकिक शक्तियों भी मेहसूस होती हैं जो केस को और पेचीदा बनाने मे कोई कसर नही छोड़ती क्या सच मे जंगल मे कोई परलौकिक शक्तियाँ है? या ये किसी इंसान का बुना हुआ जाल है ये आपको सीरीज देखने के बाद पता चलेगा |


Aranyak Web Series Review In Hindi | अरण्यक वेब सीरीज रिव्यु


सीरीज मे रवीना टंडन की एक्टिंग बेमिशाल है जिसकी कोई मिशाल नही दी जा सकती रवीना एक प्रतिभाशील पुलिस ऑफिसर के रूप मे बवाल लग रही है, इसमे आपको फैमिली ड्रामा, मर्डर ,थ्रिल, सस्पेंस, और ढेर सारे ट्विस्ट देखने मिलते है जो इस सीरीज को बिल्कुल अलग बनाती है साथ ही कुछ सीन ऐसे भी है जो हमे असुर और कैंडी जैसी सुपर हिट सीरीज की याद दिलाते है, विनय वैकुल का निर्देशन बहुत टाईट है जो तेज हवाओ मे भी सीधा खडा रहता है, इसके सात एपिसोड आप नेटफ्लिक्स पे देख सकते है |


Aranyak Web Series Cast | अरण्यक वेब सीरीज कलाकार


  • रवीना टंडन
  • परंब्रत चटर्जी
  • आशुतोष राणा
  • जाकिर हुसैन
  • मेघना मलिक 


Aranyak Web Series Release Date | अरण्यक वेब सीरीज रिलीज तारीख 


  • 10 दिसंबर 2021



Top Post Ad

Below Post Ad