Aarya Season 2 ( Disney Plus Hotstar ) Release Date, Review, Cast, Trailer, Story In Hindi
अभिनेत्री सुश्मिता सेन स्टारर सुपरहिट वेबसीरीज आर्या का दूसरा सीजन का ट्रेलर आ चुका है जिसमे सुश्मिता सेन का किरदार लोगो को परेशानी मे डाल रहा है इसमे सुस्मिता एक निडर और दमदार औरत के रोल मे नज़र आ रही जो अपने परिवार को बचाने के लिए एक गैंगस्टर बन चुकी है और सीरीज मे वो एक ताकतवर औरत के रूप मे अपने हाथ मे बंदूक लिए अपने दुश्मनो को सबक सिखाते हुए नजर आ रही है, बता दे की सुश्मिता सेन ने 2020 मे आर्या के पहले सीजन से अपना डिजिटल डेव्यू किया था और शो की सफलता के बाद ये उनका एक शानदार कमबैक माना गया था क्योंकि सुश्मिता को इस सीरीज से एक अलग पहचान मिली थी और लोगो ने आर्या (सुस्मिता सेन) के किरदार की जमकर तारीफ की थी यहा तक की इस सीरीज की लोकप्रियता को देखते हुए इसका नाम एम्मी इंटरनेशनल अवार्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया था लेकिन अवार्ड मिल नही पाया फिर भी नाम नॉमिनेट होना भी इसके मैकर्स के लिए एक बड़ी बात है |
Aarya Season 2 Story In Hindi | क्या है आर्या सीजन 2 की कहानी
पहले सीजन मे आपने देखा होगा की राजस्थान का एक शाही परिवार अपनी बेटी आर्या के पति के रूप मे और एक घर जमाई के रूप मे तेज को स्वीकार करते है और तेज अफीम के व्यापार मे घुस जाता है यहा तक कि आर्या का पूरा परिवार पहले से ही आफीम का कारोबार करता रहा है लेकिन आर्या नही चाहती की इन सब का असर उसके बच्चो पर पड़े तो वो तेज के सामने इस धंधे से निकलने की बात रखती है और तेज इस बात को मान लेता है लेकिन एक दिन अचानक तेज की हत्या हो जाती है | जिसके बाद कर्ज होने के कारण आर्या को फोन पे कई लोगो से धमकिया मिलने लगती हैं और लोग पैसे मांगने लगते है, जिसके बाद आर्या अपने बच्चो के साथ देश छोड़कर चली जाती है इस बीच आर्या को अपने पति के हत्यारे और अपने बच्चो की सुरक्षा के लिए उसे इस दलदल मे फिर उतरना पड़ता हैं और यही से शुरू होती है दूसरे सीजन की कहानी बता दे की आर्या अपने परिवार को बचाने के लिए और अपने पति की हत्या का बदला लेने के लिए एक लेडी डॉन के रूप मे आती है और इस बार आर्या कि लड़ाई किसी और से नही बल्कि अपने ही परिवार से होती है | आर्या अपने पति की हत्या का बदला कैसे लेती है? और आर्या अपने आप को कौन कौन सी मुसीबतो मे फिर से घिरा हुआ पाती है आपको सीरीज देखने के बाद पता चलेगा |
Aarya Season 2 Review In Hindi | आर्या सीजन 2 रिव्यु
आर्या 2 मे सुश्मिता सेन का किरदार उनकी अब तक की फिल्मो से बिल्कुल अलग है क्योंकि इस सीजन मे आर्या रफ एंड टफ वाले किरदार मे देखने मिली है उनका शेरनी वाला लुक भी इतना जबरदस्त है की पूरी सीरीज इसी लुक को देखते देखते निकल गई उनकी एक्टिंग का लेवल बहुत हाई था खासतौर पे एक्शन सीन मे जो आपको आखिर तक कोई कमी मेहसूस नही होने देगा, इसके अलावा सीरीज मे एक से बढ़कर एक डायलॉग है जो सिचुएसन के हिसाब से बिल्कुल फिट बैठते है | बता दे की सीरीज का डायरेक्शन थोड़ा कमजोर है कई जगहो पर फिर भी अगर आप आर्या के केरेक्टर को पसन्द करते है | तो डायरेक्शन आपको ज्यादा परेशान नही करेगा |
Aarya Season 2 Cast | आर्या सीजन 2 कलाकार
सुस्मिता सेन, आकाश खुराना, जयंत कृपलानी, सिकंदर खेर, अंकुर भाटिया, विकाश कुमार, सुगंधा गर्ग |
Aarya Season 2 Release Date | आर्या सीजन 2 रिलीज तारीख
आर्या वेब सीरीज के सीजन 2 को आप 10 दिसंबर 2021 के दिन Disney Plus Hotstar पे देख सकते है