Header Ad

Top 5 Best Hollywood Survival Web Series In Hindi

Best Survival Web Series In Hindi : वैसे सरवाइवल सीरीज हम सबकी फेवरेट कैटेगरी है जिसे देखना भी हमारे लिए किसी एडवेंचर से कम नही तो इस ब्लॉग मे हम आपको बताने वाले है Top 5 Best Hollywood Survival Web Series In Hindi तो ब्लॉग को पूरा जरूर पढियेगा 



Top 5 Best Hollywood Survival Web Series In Hindi


1.Ozark (2017) 


IMDB Rating - 8.4 


Genre - Crime, Drama, Thriller


सीरीज की पूरी कहानी मनी लॉंड्रिंग के कांसेप्ट पर आधारित है जिसमे मार्टिंन अपनी पत्नी के साथ होम टाउन से अपने व्यवसाय को बंद करके ओजार्क शिफ्ट हो जाता है अपने कालेधन को सफेद करने के लिए वो भी सिर्फ तीन महिनो मे इसी बीच मार्टिंन की जिंदगी उथल पुथल हो जाती है परेशानियों के चलते अब परेशानिया कौन सी है ये आपको सीरीज देखने के बाद पता चलेगा | इसकेे अभी तक टोटल चार सीजन आ चुके है और चारो सीजन लाजवाब है सीरीज मे आपको थ्रिल के साथ साथ सस्पेंस भी देखने मिलता है जो आपके होश उडाने के लिए काफी है सीरीज मे क्राइम कूट कूट के भरा गया है ट्विस्ट एंड टर्नस तो सीरीज की जान है मतलब मजा ही आ जायेगा अगर आप सच मे क्राइम थ्रिलर के शौकीन है तो ये सीरीज आपके लिए पर्फेक्ट है | आप  इस सीरीज के 10 एपिसोड नेटफ्लिक्स पर देख सकते हो  |



2. The Society (2019) 


IMDB Rating - 7.1


Genre - Sci-Fi, Drama, Mystry. 


द सोसाइटी जिसमे एक स्कूली बच्चो का एक ग्रुप ट्रिप पे जाता है लेकिन आधे रास्ते से ही उन्हे वापिस आना पड़ता है और वापिस आते ही उन्हे पता चलता है की उनके टाउन के सभी लोग गायब है और  इंटरनेट सेवा भी पूरी तरह बंद है जिस कारण बाहरी दुनिया से उनका संपर्क नही हो पाता, खाने पीने की चीजें भी लिमिटेड है ऐसे में जिंदा रहने के लिए उन्हे अपनी सोसाइटी का निर्माण करना पड़ता है जहा उनके बनाय हुए नियम कानून चलते है अब देखना ये होगा की लिमिटेड खाने चीजों के साथ ये सभी अपना जीवन कैसे बिताते है और वो अपनी दुनिया मे वापिस लौट पाते है या नही सीरीज काफी इंटरेस्टिंग है जो आपको आखिरी एपिसोड तक बांधकर रखने की ताकत रखती है पहले 2 एपिसोड काफी धीमी गति से चलते है लेकिन तीसरे एपिसोड तक आते आते सीरीज कब रफ्तार पकड़ती है पता भी नही चलता अगर आप क्राइम ड्रामा सस्पेंस पसंद करते है परेशान है और एक रहस्यमयी दुनिया मे जाना चाहते है तो ये सीरीज आपको एक बार देखनी चाहिए आप इसके10 एपिसोड नेटफ्लिक्स पे देख सकते है |

 


3.Locke and Key (2020) 


IMDB Rating - 7.4


Genre - Horror, Drama. 


एक ऐसा परिवार जिसमे 3 सिबलिंग और माँ बाप को मिलाकर कुल 5 सदस्य है लेकिन एक दुर्घटना मे  पिता की मौत के बाद पूरा लॉके परिवार कई सालों से बंद पड़ी अपनी पुस्तैनी हवेली मे शिफ्ट होते है वो कोई नॉर्मल हवेली नही बल्कि एक जादुई हवेली है जिसमे शिफ्ट होने के बाद तीनों सिबलिंग को कुछ पॉवरफुल चबिया मिलनी शुरू होती है जो कई सारे डरावने राज खोलती है | अब वो राज कौन कौन से है ये आपको इसके 10 एपिसोड देखने के बाद पता चलेगा | सिनेमेटोग्राफी साउंड इफेक्ट और कैमरा वर्क कमाल का है जो इसमे छोटी मोटी गलतियों को बिल्कुल फील नही होने देगा अगर आप हॉलीवुड मे कुछ क्वालिटी टाइम देना चाहते है तो सीरीज को एक चांस देना तो बनता है | आप इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पे हिंदी मे देख सकते है |



4.Cursed (2020) 


IMDB Rating - 5.9


Genre - Adventure, Drama. 


कहानी शुरू होती है निम्यु नाम की एक कम उम्र की औरत से जिसके पास कुछ जादुई शक्तिया और एक जादुई तलवार है जो उसे हर खतरे से लड़ने की ताकत देती है | लेकिन उसे ये तलवार ऐसे ही नही मिलती बल्कि उसे इस तलवार को पाने के लिए बड़ी बड़ी चिनौतियो का सामना करना पड़ता है और निमु अपनी जादुई शक्तियों और तलवार का इस्तेमाल करके अपने गांव वालो की रक्षा करती है | सभी पात्र की एकदम रियलिस्टिक परफॉमेंस और मेकर्स की स्टोरी बताने का तरीका बहुत ही नया है जो इसका सीरीज का प्लस पॉइंट है 10 एपिसोड को आप इसे नेटफ्लिक्स पे हिंदी मे देख सकते हो

 


5.The Iland (2019) 


IMDB Rating - 4.6


Genre - Si-Fi Drama, Adventure, mystry


स्टोरी एक आईलैंड से शुरू होती है जहा 10 लोगो की नींद अचानक से उस आईलैंड पे खुलती है और उन्हे कुछ भी याद नही होता की वो कौन है कहा से आये है और कहा जाना है | इन सवालो के साथ हर एपिसोड मे ट्विस्ट का तड़का आपको स्टोरी से बांधकर रखेगा बाकी सभी एक्टर्स की एक्टिंग बिल्कुल दुर्लभ है,ये सीरीज आप सभी को ऐसे एडवेंचर पे ले जायेगी जहा हर सेकंड आपकी मुलाकात मौत से होती है, 7 एपिसोड सरवैवल की इस लड़ाई को आप नेटफ्लिक्स पे अपनी फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते है | 



Top Post Ad

Below Post Ad