Header Ad

The Wistleblower Web Series ( SonyLiv ) Cast, Review, Release Date, Story In Hindi

पिछले साल हर्षद मेहता की Scam 1992 को मिली भारी सफलता के बाद मेकर्स इस जॉनर मे Web Series या फिल्में बनाना बहुत पसंद कर रहे है क्योंकि उन्हें पता चल चुका है इस जॉनर पे लोगो द्वारा अच्छी खासी प्रतिक्रिया मिलती है और लोग ऐसे कांसेप्ट को अन्य के मुकाबले ज्यादा देखना पसंद करते है तो इस बार सोनीलिव इस जॉनर मे एक और वेबसीरी़ज जोड़ने की तैयारी मे है जिसका टाइटल नाम The Whistleblower रखा गया है, बता दे Web Series की कहानी को मध्यप्रदेश के व्यापम घोटाले से प्रेरित होकर लिखा गया है, जिसके लेखक अजय मोगॉ है | तो दोस्तो आज हम एक सच्ची घटना से प्रेरित SonyLiv की ऑफिशियल वेबसीरीज The Whistleblower का रिव्यू करने वाले है तो पूरा जरूर जरूर पढ़े | 

The Wistleblower Web Series ( SonyLiv ) Cast, Review, Release Date, Story In Hindi


The Wistleblower Web Series ( SonyLiv ) Cast, Review, Release Date, Story In Hindi

द व्हिस्टलब्लोवर वेब सीरीज कहानी | The Wistleblower Web Series Story In Hindi 


2013 मे मध्यप्रदेश मे हुए व्यापम घोटाले से प्रेरित The whistleblower एक ऐसे रैकेट की कहानी है जो शॉर्टकट तरीको से डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले छात्रों को रिश्वत लेकर मेडिकल सीट दिलाने का काम करते है बता दे की इस रैकेट का मुखिया अभिनेता रविकिशन है जो की इन घोटालो के पीछे का मास्टरमाइंड होता है इस घोटाले मे बड़े बड़े राजनेताओ से लेकर व्यवसायी और कुछ सरकारी अधिकारी भी शामिल होते है जो इस घोटाले को अंजाम देने मे रविकिशन की मदद करते है और इन धंधों से वो सभी बेहिसाब पैसा छापते है ,सीरीज परीक्षा से जुड़े कई और पहलुओ को उजागर करती है जिसमे आपको पेपर लिकिंग, प्रॉक्सी, इंजिन बोगि आदि भी शामिल है | इसके बाद कहानी मे होती है ऋत्विक भौमिक की एंट्री जो इस पूरे घोटाले की पड़ताल करके इसे अंजाम देने वाले लोगो को एक्सपोज करने की कोशिश करते है | ऋत्विक इस घोटाले के पीछे छुपे लोगो का पर्दाफास करने मे कामयाब होता है या नही इस सवाल का जवाब आपको सीरीज मे ढूँढना होगा |


द व्हिस्टलब्लोवर वेब सीरीज रिव्यु | The Wistleblower Web Series Review In Hindi 


सीरीज की कहानी बहुत ही नयी है और इसका लेखन बड़ी चालाकी के साथ किया गया है हर एपिसोड के साथ इंट्रेस्ट बढ़ता जाता है और ये स्कैम 1992 के बाद इस कांसेप्ट की दूसरी किस्त है तो  जगह जगह पर स्कैम 1992 की वाईब आती है इसके अलावा सीरीज घोटाले को उजागर करते हुए नये नये ट्विस्ट के साथ आगे बढ़ती है और कई पहलुओ को टच करते हुए एक ऐसे पॉइंट पे जाकर खत्म होती है जहा हमारे मन मे बहुत सारे सवालों को जन्म मिलता है | सीरीज मे अभिनेता रविकिशन ने घोटाला मास्टरमाइंड के रूप मे एक बेहतरीन अभिनय पेश किया है जिसकी तारीफ के लिए मेरे पास ज्यादा शब्द नही है बंदिश बेनडिट फेम ऋत्विक भौमिक ने भी एक अच्छे अभिनय का परिचय देते हुए ये सिद्ध किया है की वो अब किसी बड़ी उपलब्धि के लिए तैयार है सीरीज शुरुआत मे धीमी रफ्तार से चलती है लेकिन जब स्कैम वाला बाकिया शुरू होता है इसकी स्लो स्पीड भी तेज लगने लगती है | मनोज पिल्लई की डायरेक्शन कमाल की है जिन्होंने हर किरदार पर ध्यान देते हुए सबको अपनी अपनी जगह  सही काम दिया | इन सबके अलावा एक चीज और है जिसके बिना ये वेबसिरिज अधूरी लगती और वो इसका बकग्राउड म्युज़िक जो हर सीन पे एकदम फिट बैठता है | 


द व्हिस्टलब्लोवर वेब सीरीज कलाकार | The Wistleblower Web Series Cast


रवि किशन, ऋत्विक भौमिक, अंकिता शर्मा,  रिधि खाखर, सोनाली कुलकर्णी, सचिन खेडेकर, भगवान तिवारी, आशीष वर्मा |


द व्हिस्टलब्लोवर वेब सीरीज रिलीज तारीख | The Wistleblower Web Series Release Date


  • 16 दिसंबर 2021 


Top Post Ad

Below Post Ad