Header Ad

Kaun Banegi Shikhravati Review In Hindi | जानिए आखिर क्या है इस वेब सीरीज की कहानी

Kaun Banegi Shikhravati Review In Hindi निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित और गौरव चावला द्वारा निर्मित वेबसीरीज कौन बनेगी शिखरावती ज़ी5 पर रिलीज़ हो चुकी है, जिसके ट्रेलर ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कमाल कर दिया था और कुछ ही पलों मे ये लाखो व्यू पार कर चुका था, और अब ट्रेलर की तरह ये सीरीज भी दर्शको के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है जिसकी लोग जमकर तारीफ भी कर रहे है | बता दे की कौन बनेगी शिखरावती हिंदी भाषी फैमिली ड्रामा वेबसीरीज है जिसमे नसीरुद्दीन शाह, लारा दत्ता, कृतिका कामरा और सोहा अली खान मुख्य किरदारों मे दिखाई दे रहे है |


कौन बनेगी शिखरावती मजेदार फैमिली ड्रामा है जिसकी कहानी शिखरावती नामक एक नये जमाने के महल के इर्द गिर्द घूमती है जिसके राजा का नाम मृत्युंजय है और उनकी चार बेटिया है जो बचपन मे हुए कुछ अटपटे रॉयल गेम के झगड़े के चलते गुस्से मे महल छोड़कर चली जाती है और इसी झगड़े के चलते चारों बहनो के बीच दुश्मनी हो जाती है फिर कहानी सबसे बड़ा मोड तब लेती है जब सरकार की तरफ से आखरी नोटिस आता है और शिखरावती महल पर इनकम टैक्स वालो की तलवार लटकने लगती है , अब राजा के सामने ये चिनौती होती है की अगर शिखरावती महल को डूबने से बचाना है तो उन्हे अपनी चारो बेटियों मे से किसी एक को किंग बनाना होगा जो की बहुत मुश्किल काम है अब देखना यही है सीरीज मे की इन चारों मे से किंग की कुर्सी पर कौन बैठता है | 


Kaun Banegi Shikhravati Review In Hindi 


वेबसीरीज की कहानी काफी मजेदार है जिसमे नसीरुद्दीन शाह ने राजा मृत्युंजय के किरदार मे कमाल का काम किया है कहानी मे ट्विस्ट एक ही है जिसकी दम पे पूरी वेबसीरीज टिकी रहती है सीरीज और भी अच्छी हो सकती थी अगर इसमे थोड़ा और मसाला होता तो सीरीज के सभी एपिसोड लाजवाब है जिसमे लडाई झगड़े, बहनों के बीच लडाई के बाद वाला प्यार देखकर और नसीरुद्दीन शाह यानी की राजा मृत्युंजय का शिखरावती के प्रति लगाव देखकर आपकी आँखो मे आँसू आ जायेंगे | नसीरुद्दीन शाह के अलावा सीरीज की सभी कास्ट अपने अपने किरदारों मे काफी खूबसूरत लगती है जो आपको सीरीज से आखिर तक बांधकर रखेगी | बैकग्राउंड म्युज़िक और वीएफएक्स इतने खास तो नही है फिर भी अगर आप अपने नये साल की शुरुआत हसी मजाक के साथ करना चाहते है तो सीरीज आपको एक बार जरूर देखना चाहिए | अप्लॉज एंटरटेनमेंट लिमिटेड और एम्मी एंटरटेनमेंट कंपनी के बैनर तले बनी इस सीरीज को आप ज़ी5 पे देख सकते हो |

Tags

Top Post Ad

Below Post Ad