Header Ad

Maanaadu Movie Review In Hindi : जानिए आखिर क्या है फिल्म की कहानी

Maanaadu Movie Review In Hindi :  साल 2021 फिल्मों और वेबसीरीज के लिहाज से बहुत बड़ा और बहुत अच्छा साल रहा है जिसमे हमे 'पुष्पा', '83 ' और 'अतरंगी रे ' जैसी कई बड़ी फिल्में देखने मिली है फिल्मों की इस दौड़ मे 24 दिसंबर के दिन एक और साउथ फिल्म शामिल हुई है जिसका टाइटल नाम मनाडु रखा गया है यह SonyLiv की एक तमिल भाषी एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमे साउथ एक्टर सिलंबरासन टीआर मुख्य किरदार मे है मनाडु एक बेहतरीन मनोरंजक हाई कांसेप्ट फिल्म है, जो दर्शको को खुश करने मे कोई कसर नही छोड़ती फिल्म का कांसेप्ट एकदम नया और दमदार है जिसमे इसके डायरेक्टर वेंकट प्रभु ने शानदार टाइम लूप भारतीय संस्करण पेश किया है |


फिल्म की कहानी काफी शानदार है जिसमे अब्दुल खलीक नाम का एक शक्स अपने दोस्त की मदद करने के लिए दुबई से ऊटी आता है और अपने दोस्त की प्रेमिका जिसकी शादी किसी और से होने वाली है उसकी शादी तुड़वाकर उसे शादी से भगाने की कोशिश करता है लेकिन खलीक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री अरिवाझगन की हत्या की बड़ी साजिश मे फस जाता है, जिसके बाद संप्रदायिक दंगो की साजिश भी रची जाती है जिसका मास्टरमाइंड धनुषकोडी है अब खलीक कैसे इस जाल से बाहर निकलता है और कैसे अपने आपको निर्दोष साबित करता है और इन संप्रदायिक दंगो को रोक पाता है यही फिल्म मे आपको देखना है |


Maanaadu Movie Review In Hindi


मनाडु वेंकट प्रभु का एक नया एक्सपेरिमेंट है जो काफी हद सफल मसाला कहानी साबित हुई इसकी   सबसे अच्छी बात ये है की फिल्म तेजी से आगे बढ़ती है जिसमे सिलंबरासन टीआर का किरदार काफी प्रभावित करता है और ये कहना गलत नही होगा की टीआर ने मनाडु से काफी लंबे अरसे बाद शानदार कमबैक किया है | फिल्म मे एक डार्क ट्विस्ट सामने आता है जो आपको सोचने पर मजबूर करेगा फिल्म मे टीआर और धनुषकोडी के अलावा और भी ऐसे कलाकार देखने मिलेंगे जिन्होंने अपने अपने किरदारों मे बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिसमे कल्याणी प्रदर्शनी का नाम सबसे पहले आता है , फिल्म फर्स्ट हॉफ तक काफी इंट्रेस्टिंग है लेकिन दूसरे हॉफ मे इसकी प्लोटिंग थोड़ी ढीली पड़ने लगती है फिर भी अगर आप साउथ फिल्मों के नये नये एक्सपेरिमेंट देखना मे विश्वाश रखते है तो आपको ये फिल्म एक बार जरूर देखना चाहिए 

Top Post Ad

Below Post Ad