Netflix के मशहूर स्पेनिश शो Money Heist Season 5 Volume 2 रिलीज़ हो चुका है जो दुनियाभर मे धूम मचा रहा है यहा इंडिया मे भी इसके बहुत सारे दर्शक सीरीज के आगे की कहानी जानने के लिए बेकरार थे और अब उनकी इस बेकरारी को सीजन 5 का पार्ट 2 देखने के बाद सुकून मिला है, बता दे की इसके पांचवें सीजन का पार्ट 1 इसी साल सितंबर मे रिलीज़ हुआ था जिसने लोकप्रियता की सारी हदे पार कर दी थी और दुनिया का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला नॉन इंग्लिश शो बन गया था और अब पार्ट 2 को लेकर लोगो का एक्साईटमेंट गजब का है, जहा ऐसा लग रहा है की एक बार फिर वही आलम इस सीरीज के प्रति देखने मिलने वाला है जो पार्ट 1 मे देखने मिला था |
Money Heist Season 5 Story In Hindi
पांचवे सीजन मे आपने देखा होगा की पुलिस ऑफिसर अलिसिया सिएरा प्रोफेसर (अल्वारो मोर्टे) के ठिकाने पे पहुँचकर उन्हे बंदी बना लेती है और दूसरी तरफ प्रोफेसर का प्यार यानी की रकेल अभी भी बैंक के अंदर है और रकेल ने अपने सभी साथियो को बचाने का बेड़ा अपने कंधो पे उठा लिया हैं | बैंक के अंदर और बाहर दोनो तरफ जंग चल रही है और बैंक के बाहर देश की आर्मी रकेल और उसके साथियो का बाहर निकलते ही मौत के घाट उतारने इंतज़ार कर रही हैं लेकिन ऐसा नही होता सीरिज का हर एपिसोड नये ट्विस्ट और टर्नस् के साथ आगे बढ़ता है, जिसके बाद आर्मी अपने 8 ऑफिसर को बैंक के अंदर भेजती है जो अंदर तबाही मचाने मे कामयाब होते है अंदर जमकर खून खराबा हो रहा है जिसमे सीरीज की महत्वपूर्ण केरेक्टर टोक्यो की गोली लगने से मौत हो जाती है और पूरी टीम मे दुख का माहौल पसर जाता है | इससे आगे यानी की सीजन 5 के पार्ट 2 की कहानी जानने के लिए आगे पढ़े |
Money Heist Season 5 Volume 2 Story In Hindi
दूसरे पार्ट की कहानी मे ये दिखाया गया है की पूरी टीम लूटा हुआ सोना लेकर बाहर कैसे निकलती है, और इसी दौरान कहानी मे बहुत सारे ट्विस्ट और टर्नस देखने मिलते है जो कहानी को कई ज्यादा रोमांचक बनाते है बता दे की इस बार बैंक के अंदर का माहौल बहुत कम दिखाया गया क्योंकि पूरा फोकस बैंक से सोना कैसा निकाला गया इस बात पर किया गया है | इस सीजन मे दिखाया गया है की प्रोफेसर के भाई बर्लिन का बेटा और उसकी पत्नी प्रोफेसर को बहुत बड़ा धोखा दे चुके है और शो के अंतिम एपिसोड मे इतना बड़ा सरप्राइज रखा गया है जिसे देख फैंस के होश उड़ जायेंगे अब देखना ये होगा की प्रोफेसर अपनी टीम को सोने के साथ बैंक से बाहर निकालने मे कामयाब होते है या नही ये तो आप इसके 5 एपिसोड देखने के बाद समझ जायेंगे |
Money Heist Season 5 Volume 2 Review In Hindi
शानदार और सधी हुई स्क्रिप्ट से लेकर प्रोफेसर और उनके सभी साथियो की एक्टिंग सब कुछ लाजवाब है पूरी सीरीज मे सस्पेंस बना रहता है, क्रियेटर एलेक्स पीना ने अपनी क्रियेटिविटी से अपनी ऑडिएंस का जमकर मनोरंजन किया है जो की बहुत ही सराहनीय काम है सीरीज मे एक्शन और इमोशन दोनो का निचोड़ जबरदस्त है जो इस भाग का मुख्य बिंदु है, एक शब्द मे कहूँ तो ये सिर्फ सीरीज नही इमोशन है जो की हर तरफ से दर्शको के लिए खास है | सीरीज के आखिर तक आते आते बहुत सारे सवालो के जवाब मिलते भी है और कई सारे जवाब छूट भी जाते है लेकिन एंडिंग इतनी कमाल की है जो आपके सारे गिले शिकवे दूर करने के लिए काफी है |
Money Heist Season 5 Volume 2 Cast
अल्वारो मोर्टे, उर्सेला कोर्बेरो, इत्जेर इतुनो, मिग्यूल हेरेन, जैंमी लौरेंते, एनरिके आर्क, नजवा |