Header Ad

Top 10 Best Movies On Netflix In Hindi : नेटफ्लिक्स की ये 10 बेहतरीन फिल्म जरूर देखो

हेल्लो दोस्तों हम आपको बताने वाले है Top 10 Best Movies On Netflix In Hindi जिन्हें आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हो इन मूवीज में आपको Science Fiction, Thriller , Crime , Drama आदि देखने को मिलेगा तो चलिए दोस्तों शुरू करते है


Best Movies On Netflix In Hindi


Best Movies On Netflix In Hindi


Table Of Contant (toc)


1.Mirage (2018) 


ये एक स्पेनिश थ्रिलर फिल्म है जिसमे वेरा और डेविड अपनी बच्ची के साथ नये घर मे शिफ्ट होते हैं जहा उन्हे 25 साल पुराना एक टेलविजन सेट और टेपरिकॉर्डर मिलता है लेकिन बाद मे पता चलता है की वो टेपरिकॉर्डर 25 साल पहले कार एक्सीडेंट मे मरे निको नाम के छोटे बच्चे का है जो मरने के बाद भी एक दिन अचानक वेरा रॉय से लाइव बात चीत करने लगता है | पास्ट और फ्यूचर मे जम्प करती हुई ये स्टोरी 2 टाइमलाइन मे चलती है एक टाइमलाइन मे 1989 और दूसरी टाइमलाइन 2014 की स्टोरी को दिखाती है जिसे समझने के लिए आपको शातिर दिमाग के साथ फोकस की जरूरत पड़ेगी ,मूवी के निर्देशक ने जिस तरह से इस साइंस फिक्सन स्टोरी को स्क्रीन पे उतारा है एक टाइम पे तालिया और सिटिया बजाने का मूड जरूर होगा फिल्म को Netflix पे हिंदी मे देख सकते है |


Genre - Science Fiction, Mystey Thriller. 


IMDB Rating - 7.4




2.Uncut Gems (2019)
 


कहानी एक नसेड़ी जोहरी की है जो एक ऐसा दाव लगाता है जो उसके जीवन को हमेशा के लिए बना सकता है या उसे मिट्टी मे मिला सकता है, फिल्म मे कॉमेडिक् टच जरूर है लेकिन ये डार्क कॉमेडी से थोड़ा जयादा हैं, फिल्म की सिनेमेटोग्राफी कमाल की है जिसे देखने के बाद आपको पैसा बसूल वाली फीलिंग जरूर आयेगी | आप इस फिल्म को अपने Netflix पर देख सकते हो |


Genre - Crime, Drama, Thriller. 


IMDB Rating - 7.4




3.1922 (2017) 


फिल्म की कहानी विल्फ्रेड नाम के एक आदमी की है जिसे अपनी फैमिली के साथ शहर से दूर फार्महाउस मे रहना बहुत पसंद है लेकिन उसकी पत्नी अपनी प्रोपर्टी बेचकर शहर मे शिफ्ट होना चाहती हैं इसी बात को लेकर दोनो मे आये दिन झगड़े होते है और पैसों के लिए विल्फ्रेड को अपने बेटे हेनरी के साथ मिलकर पत्नी को मारना पड़ता है | बीच बीच मे मूवी थोड़ी धीमी पड़ती है लेकिन स्टोरी की का कंसेप्ट दमदार है जो को आपको छोटी मोटी गलतियों को इग्नोर करने के लिए मजबूर करेगा | केरेक्टर की एक्टिंग को देखते हुए हर समय एक अलग अनुभव होगा जो फिल्म को और रोमांचक  बनाता है आप इस फिल्म को हिंदी मे देख सकते हो 


Genre - Crime, Drama, Horror. 


IMDB Rating - 6.2




4. Aquaman (2018) 


फिल्म डीसी कॉमिक के हीरो पर आधारित है जिसमे अमेरिका के लाइटहाउस का एक रखवाला जिसका नाम थॉमस होता है उसे तूफानो के बीच अटलांटिस की मलिका अटलाना से प्यार हो जाता है जो की बहुत ही खूबसूरत है और कुछ महिनो बाद दोनो से एक बच्चा होता है जिसका नाम अर्थोर पड़ता है, अर्थोर कोई मामूली बच्चा नही है बल्कि एक खास बच्चा हैं जिसके पास समुद्री जीवो से बात करने की शक्ति होती है | समंदर में लड़ाई के एक्सन सीन से लेकर स्पेशल इफेक्ट्स और सिनेमेटोग्राफी कमाल की है जो फिल्म का प्लस पॉइंट है।आप इस फिल्म को हिंदी मे Netflix पे देख सकते है | 


Genre - Action, Drama, Adventure. 


IMDB Rating - 6.9




5. Extraction (2020) 


फिल्म की कहानी को बांग्लादेश मे सेट किया गया है गई है जो ड्रग माफिया के बेटे ओवी महाजन से शुरू होती है ओवी को एक दूसरा ड्रग माफिया कीड्नेप कर लेता है जिसके बाद ओवी को बचाने की जिम्मेदारी एक खिलाडी को दी जाती है, मूवी मे गजब के एक्सन सीन डाले गए है जो आपको बार बार रिवर्स मोड मे फिल्म को देखने के लिए मजबूर  करेंगे आप इसे फैमिली के साथ तो नही अपने फ्रेंड्स के साथ Netflix पे जरूर देख सकते है |


Genre - Action, Thriller. 


IMDB Rating - 6.7


6. Secret Obsession (2019) 


नेटफ्लिक्स पर अच्छी हिंदी डबिंग के साथ मौजूद यह एक दमदार साइकोथ्रिलर फिल्म है। जिसका क्लैमेक्स हर किसी को चौका सकता है फिल्म की कहानी एक ऐसी नवविवाहित महिला की है जो एक रात बड़ी दर्दनाक घटना का शिकार हो जाती है। आँख खुलने के बाद वो सब कुछ भूल जाती है। हालाँकि उसका पति उसे घर ले जाता है लेकिन उसके मन मे कुछ गलत होने का शक बैठ जाता है।


7. Run (2020) 


नेटफ्लिक्स मूवी की लिस्ट मे रन सबसे शानदार फिल्मों मे से एक है। यह थ्रिलर फिल्म एक ऐसी लड़की की कीड्नेपिंग पर आधारित है जिसे अपनी माँ पर ही शक होता है, लड़की को शक है की उसकी मां ने उससे कोई बड़ा और भयानक राज छिपा रखा है। लड़की को किसी अलग जगह पर रखा जाता है जहा से वो भागने का फैसला करती है। अब लड़की अपनी माँ से पीछा छुड़ाकर बच पायेगी या नही यह आपको फिल्म मे देखना होगा।


8. Now You See Me (2013) 


यह नेटफ्लिक्स की एक और जबरदस्त फिल्म है जिसकी कहानी का क्लैमैक्स आपको सोचने पर मजबूर कर देगा। फिल्म की कहानी चार लोगों के ग्रुप की है जो पुलिस को चकमा देकर लूटपाट करते है। लेकिन बाद मे पता चलता है केश इंवेस्टीगेट करने वाला पुलिस अधिकारी ही इन चोरों का मुखिया निकलता है। इस शानदार फिल्म को आप अच्छी डबिंग मे देख सकते है।


9. Lucy (2014) 


लुसी 2014 मे रिलीज़ हुई एक दमदार क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसकी कहानी एक अमेरिकी महिला की कीड्नेपिंग पर आधारित है महिला ताईवान ले जाया जाता है जहा उसके उपर विचित्र प्रकार के प्रयोग किये जाते है। एक्सपेरिमेंट के बाद महिला का दिमाग कई गुना तेज और शरीर ताकतवर हो जाता है। इस बात का पता चलते ही महिला अपने आरोपियों को एक एक करके दर्दनाक तरीके से मारना शुरू कर देती है।


10. Inception (2010) 


यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जो अपनी बेहतरीन स्टोरी और कांसेप्ट की वजह से नेटफ्लिक्स पर जानी जाती है। फिल्म की कहानी एक आदमी की है जो आधुनिक तकनीकों की सहायता से दूसरों के दिमाग मे चल रहे विचारों को गायब कर सकता है। इसी का उपयोग करके उसे एक बड़ी कंपनी के सीईओ के दिमाग मे विचार बौने का काम दिया जाता है। लेकिन अपनी निजी समस्याओं के कारण वह खुदको फसा हुआ पाता है।


JioCinema Download


Tags

Top Post Ad

Below Post Ad