Bhaukaal Season 2 (MX Player) Cast, Review, Release Date, Trailer, Wiki In Hindi| FilmiFresh
Bhaukaal Season 2 Review In Hindi : मोहित रैना की मच अवेटेड वेबसीरीज भौकाल 2 का धमाकेदार टीजर रिलीज़ हो चुका है जिसमे मोहित रैना एक बार फिर अपने पुराने अवतार एसएसपी नवीन सिकेरा के किरदार मे दिखाई दे रहे है सीरीज के बैकग्राउंड को मुज़फ्फर नगर (यूपी) मे सेट किया गया है जहा नवीन सिकेरा अपनी बंदूक की गोलियों से मुज़फ्फर नगर की सफाई करेंगे | मोहित रैना की इस सीरीज का टीजर देखने से साफ पता चलता है की भौकाल के दूसरे सीजन मे पहले से ज्यादा क्राइम और थ्रिल देखने मिलेगा, सीरीज के सीजन 2 का इंतज़ार फैंस को काफी लंबे समय से था जो की अब खत्म होते दिखाई दे रहा है टीजर काफी शानदार है जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे है, और इतना ही नही ये इंटरनेट पर सुर्खियों का विषय भी बना हुआ है |
बता दे की मोहित रैना ने भौकाल 2 का टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है जिसके कैप्शन मे उन्होंने लिखा ' फिर मचेगा भौकाल क्योंकि एसएसपी नवीन सिकेरा वापिस आ चुका है, अब होगा सर्वनाश ' | 30 सेकंड लंबे इस टीजर की शुरुआत एक बॉम्ब धमाके से होती है | इसके बाद दो गुटो मे लड़ाई और पुलिस के बीच गोलीबारी होती है जिसमे दो पुलिसवालो को गोली लग जाती है और फिर होती है मुज़फ्फर नगर मे शेर यानी की नवीन सिकेरा की एंट्री जो अपनी बंदूक की गोली से दुश्मनो का सफाया करते नजर आ रहे है | भौकाल 2 को डायरेक्ट किया है जतिन वागले ने और इसकी कहानी को आकाश मोहीमेन , जय शीला बंसल और जतिन वागले ने मिलकर लिखा है और इस सीरीज को बाबेजा एंटरटेनमेंट के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है |
एमएक्स प्लेयर ऑफिशियल सीरीज भौकाल का टीजर काफी दमदार है जिसके ट्रेलर और सीरीज का लोग बेशब्री से इंतज़ार कर रहे है क्योंकि लोग मोहित रैना को अपने पुराने अवतार मे पुनः देखने के लिए काफी उत्तेजित है, मोहित रैना ने टीजर शेयर करते हुए बताया की सीरीज बहुत जल्द Mx Player पर स्ट्रीम की जायेगी |