Cubicles Season 2 Review In Hindi : आजकल यूट्यूब पे सफलता मिलने के बाद ज्यादातर वेबसीरीज का दूसरा सीजन सीधे ओटीटी का रुख कर रहा है और इस रेस मे अगर कोई सबसे आगे है तो वो है टीवीएफ जो अपनी वेबसीरीज के दूसरे सीजन को ओटीटी पे लाकर तगड़ी कमाई कर रहा है और कोटा फैक्टरी सीजन 2 के बाद टीवीएफ द्वारा निर्मित क्युबिकल सीजन 2 दूसरी किश्त होगी जो ओटीटी पर स्ट्रीम की गई है | क्युबिकल का पहला सीजन 2019 मे रिलीज़ हुआ था जिसे लोगो ने काफी पसंद किया था और इसके दूसरे सीजन का भी लोग बेशब्री से इंतज़ार कर रहे थे जो की अब पूरा हो चुका है | क्युबिकल सीजन 2 एक कॉमेडी ड्रामा शो है जिसमे अभिषेक चौहान सीरीज के मुख्य किरदार आयुष प्रजापति के रूप मे है ,सीरीज काफी मजेदार है जिसमे अभिषेक चौहान के अलावा अदिति बिष्ट भी मुख्य किरदार मे नज़र आ रही है |
कहानी की बात करे तो कहानी वही से शुरू होती है जहा से पहले सीजन मे खत्म हुई थी आयुष को एक बड़ी कंपनी मे अच्छी जॉब लग गई है लेकिन सैलरी थोड़ी कम है फिर भी वो खुश है की बड़ी कंपनी मे उसे काम करने का मौका मिल रहा हैं लेकिन आयुष की लाइफ मे समस्या तब होती है जब उसे अपनी कंपनी के बड़े अधिकारियों का प्रेशर महसूस होता है|
के लिए अपनी लाइफ को बेहतर बनाने के काम आ सकती है सीरीज की स्टोरी टेैलिंग तकनीक से लेकर बैकग्राउंड म्युज़िक कमाल का है जो आपको एक पल के लिए भी बोरिंग महसूस नही होने देगा इसके अलावा अभिषेक चौहान आयुष प्रजापति के रूप मे एक दम रियल लगते है उन्हे देखने पर ऐसा लगता है की वो आयुष के किरदार मे पूरी तरह से घुस गए है दूसरी तरफ अदिति बिष्ट का काम भी काबिले तारीफ है इसके अलावा सपोर्टिंग कास्ट ने भी कमाल का काम किया है |