Header Ad

The Fame Game Web Series : इस दिन रिलीज होगी माधुरी दीक्षित की पहली वेब सीरीज

The Fame Game ( Netflix ) Web Series Star Cast, Story, Release Date, Trailer, Wiki In Hindi 


The Fame Game Web Series : इन दिनों धीरे-धीरे करके सभी बॉलीवुड के चमकते हुए सितारे ओटीटी प्लेटफोर्मस् की तरफ रुख कर रहे है जिसमे 'आर्या' फेम सुश्मिता सेन, 'आरण्यक' फेम रवीना टंडन, 'आश्रम' फेम बॉबी देओल, 'बेस्टसेलर' फेम मिथुन चक्रवर्ती, अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, और 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' फेम अजय देवगन सहित कई और बड़े नाम पहले से ही ओटीटी पे अपना पहला कदम रख चुके है और अब इस लिस्ट मे एक और नाम शामिल होने जा रहा है




दोस्तों मे बात कर रहा हू 'धक धक गर्ल' के नाम से दुनियाभर मे मशहूर माधुरी दीक्षित की जो नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल सीरीज 'द फेम गेम' से अपना डिजिटल डेव्यू करने वाली है, बता दे की नेटफ्लिक्स ने इस वेबसीरीज की घोषणा तो लगभग एक साल पहले ही कर दी थी लेकिन रिलीज़ की तारीख को लगातार टाला जा रहा था लेकिन हाल ही मे नेटफ्लिक्स ने 'द फेम गेम' का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए इसकी रिलीज़ डेट को तय कर दिया गया है ये सीरीज 25 फरवरी के दिन भारत सहित दुनिया के कई देशों मे स्ट्रीम की जायेगी | 


माधुरी दीक्षित के लीड रोल वाली इस सीरीज का नाम पहले फाइंडिंग अनामिका रखा गया था जिसे बदलकर अब 'द फेम गेम' कर दिया गया है | रिपोर्ट के मुताबिक वेबसीरीज 'द फेम गेम' एक काल्पनिक कहानी है जो बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनामिका आनंद की जिंदगी पर आधारित होने वाली है , जिसमे अनामिका के अचानक गायब हो जाने वाली घटना को भी दिखाया जायेगा | सीरीज मे माधुरी के अलावा मानव कौल, लक्षवीर सरन, सुहाशनी मुले, संजय कपूर और मुस्कान जाफ़री जैसे बेहतरीन कलाकार मुख्य किरदारों मे नजर आयेंगे इसका निर्देशन बिजॉय नम्बियर और करिश्मा कोहली ने किया है जबकि इसका लेखन श्री राव ने और निर्माण करण जौहर की कंपनी धर्मेटिक एन्टरटेंमेन्ट ने किया है | 



The Fame Game Web Series Release Date 


नेटफ्लिक्स ओरिजिनल वेबसीरीज 'द फेम गेम' 25 फरवरी को वर्ल्डवाईड रिलीज़ किया जायेगा |

Top Post Ad

Below Post Ad