Header Ad

Bestseller Web Series : मिथुन चक्रवर्ती की ये वेब सीरीज तहलका मचा देगी

Bestseller Web Series ( Amazon Prime Video ) Poster Release Date, Star Cast,  Review In Hindi



BestSeller Web Series :  बॉलीवुड के जानेमाने और दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती Amazon Prime Video पर आने वाली वेबसीरी़ज 'Bestseller' से अपना डिजिटल डेव्यू करने जा रहे है | इस 'बेस्टसेलर' नामक वेबसीरीज की घोषणा अमेज़न प्राइम विडियो ने अपने द्वारा शुक्रवार को एक पोस्टर रिलीज़ के साथ कर दी है

Bestseller Web Series ( Amazon Prime Video ) Poster Release Date, Star Cast,  Review In Hindi

BestSeller Web Series Release Date In Hindi : वेबसीरीज 18 फरवरी से भारत सहित दुनिया के कई देशों मे रिलीज़ की जायेगी | बता दे की मिथुन चक्रवर्ती के अलावा सीरीज मे श्रुति हसन, अर्जन बाजवा, सोनाली कुलकर्णी , गौहर खान और सत्यजीत दुबे अहम किरदारों मे होंगे | अमेज़न प्राइम के मुताबिक सीरीज के निर्देशन का जिम्मा मुकुल अभ्यंकर संभाल रहे है तथा 'बेस्टसेलर' की स्क्रिप्ट को अल्थिया कौशल तथा अनविता दत्त ने अपनी कलम से लिखा है | बेस्टसेलर नये जमाने का सस्पेंस और मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है जो एक ऐसी दुनिया मे ले जाता है जहाँ हर काम के कई मतलब होते है, जब दो अजनबियों का एक दूसरे से सामना होता है तब उनकी दबी हुई सारी हसरते उभरकर आती है और कई लोगो के जीवन पर असर डालती है |


बेस्टसेलर के निर्माताओं ने दावा करते हुए कहा है की  इस आठ एपिसोड वाली जबरदस्त सस्पेंस थ्रिलर को देख दर्शक दातों तले अपनी उंगलिया दबा लेंगे | बता दे की सीरीज का पोस्टर बहुत ही शानदार है जिसमे मिथुन चक्रवर्ती एक सोफे पर सिर पर काली बिग लगाए सूट बूट पहने और अपने चेहरे पर रहस्यमयी भाव लिए बैठे हुए है, वही उनके आगे की तरफ श्रुति हसन साधारण रूप से खड़ी है जबकि गौहर खान और सत्यजीत दुबे उनके पीछे खड़े है | इस पोस्टर मे अर्जन बाजवा सबसे अलग अंदाज़ मे किताबों के ढेर के उपर बैठे नजर आ रहे है जो इस पोस्टर को एक अलग रूप से देखने के लिए मजबूर कर रहे है |  



 

Top Post Ad

Below Post Ad