Header Ad

Top 5 best Indian webseries 2022

Top 5 Best Indian Webseries 2022 - अब तक इन्हे नही देखा तो कुछ भी नही देखा |


Best Indian Webseries 2022 : दोस्तो आज हम आपके लिए लेकर आये होईचोई एमएक्स प्लेयर, हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स हंगामा प्ले की Top 5 Indian Webseries 2022 की लिस्ट तो अगर आप क्राइम थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री पर आधारित नई नई वेबसीरीज देखना पसंद करते है तो इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढियेगा |

Best Indian webseries 2022


1.Damaged 3 (2022)


Imdb Rating -


Genre - Murder, Mystey, Thriller.


Damaged के दो सीजन आने के बाद इसका तीसरा सीजन भी आ चुका है जिसकी कहानी पिछले दोनों सीजन से बिल्कुल अलग है सीरीज की कहानी सीरियल किलिंग पर आधारित है जिसमे आपको दिखाया जायेगा की शहर मे एक के बाद एक मर्डर हो रहे है जिसे सॉल्व करने की जिम्मेदारी पुलिस ऑफिसर रश्मि सिंह को दी जाती है जब रश्मि इस केस की तहकीकात करती है तो अपनी इंवेस्टिगेशन के दौरान रश्मि को एक पत्रकार के बारे मे पता चलता है जिसके पास इन सभी हत्याओ की जानकारी पहले से ही उपलब्ध होती हैं | जिसके बाद रश्मि की नजर मे ये पत्रकार प्राइम सस्पेक्ट बन जाती है अब आपको सीरीज मे ये देखना होगा की क्या ये पत्रकार ही इन सभी हत्याओ को अंजाम देती है या फिर कहानी कुछ और होती है | सीरीज मे टोटल 5 एपिसोड है जिन्हे आप हंगामा प्ले पर आसानी से देख सकते है |


2. The Great Indian Murder (2022)


Imdb Rating -


Genre - Crime, Thriller, Suspence.


सीरीज की कहानी विकास स्वरूप के दूसरे नोवेल सिक्स सस्पेक्ट पर आधारित है | सीरीज का पहला इंट्रेस्टिंग किरदार है विक्की रॉय जो की छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री का बेटा है और पेशे से एक बिजनेसमेन भी है पैसे और पॉवर के नशे मे चूर विक्की एक पागल और सनकी किस्म का आदमी बन जाता है जो दो लड़कियों की हत्या के जुर्म मे जेल चला जाता है लेकिन अपनी पॉवर और पैसों के उपयोग से वो कुछ दिनों मे ही जेल से बाहर आ जाता है और इसी खुशी मे विक्की अपने फार्म हाउस पर एक पार्टी रखता है और इसी पार्टी मे विक्की का मर्डर हो जाता है जब  पुलिस इस केस की छानबीन करती है तो इस केस के 6 सस्पेक्ट सामने आते है जिनमे से कोई एक हत्यारा है अब पुलिस इस हत्यारे की पहचान कैसे करती है यही सीरीज की कहानी है अगर आपको मर्डर मिस्ट्री देखना पसंद करते है तो आप इसके 9 एपिसोड डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हो |


3. Yeh Kali Kali Ankhein (2022)


Imdb Rating -


Genre - Romantic, Crime, Thriller.


कहानी तीन मुख्य किरदारों के इर्द गिर्द घूमती है जिसमे पहला किरदार विक्रांत सिंह चौहान का है दूसरा किरदार पूर्वा का तथा तीसरा किरदार शिखा का होता है | विक्रांत कॉलेज मे पढ़ने वाला छात्र है जिसे अपने ही कॉलेज मे पढ़ने वाली एक खूबसूरत लड़की शिखा से प्यार हो जाता है और जैसे तैसे करके शिखा भी विक्रांत से प्यार कर बैठती है लेकिन इनकी रोमांटिक लाइफ तब बर्बाद हो जाती है जब शहर के सबसे बड़े पॉलिटिशियन की बेटी पूर्वा की एंट्री विक्रांत की जिंदगी मे होती है | दरअसल पूर्वा विक्रांत को बचपन से ही पसंद करती है लेकिन जब पहली बार पूर्वा की मुलाकात विक्रांत से होती है तो पूर्वा विक्रांत से वन साइड लव कर बैठती है और उसकी जिद होती है की अगर वो शादी करेगी तो सिर्फ विक्रांत से लेकिन विक्रांत इस शादी से साफ इनकार कर देता है जिसके बाद विक्रांत के गले मे पूर्वा के बाहुबली पिता की तलवार लटकने लगती है अब विक्रांत इस चंगुल से बाहर कैसे निकलता है यही इस सीरीज की कहानी है | आप इसके 8 एपिसोड नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हो |


4.Gora The Private Detective (2022)


Imdb Rating -


Genre - Murder, Mystry, Thriller


ये वेबसीरीज होईचोई पर रिलीज़ हुई अब तक की सबसे बेस्ट वेबसीरीज मे से एक है जिसकी कहानी मे एक के बाद एक तीन लेखकों की हत्या हो चुकी हैं सीरीज की शुरुआत एक औरत के फोन काल से होती हैं और वो और फोन करके पुलिस को बताती है की कल एक मर्डर होने वाला है और इसके बाद कहानी मे एक के बाद एक मर्डर देखने मिलने लगते जिसे सॉल्व करने की जिम्मेदारी गोरा नाम के एक प्राइवेट डिटेक्टिव को सौपी जाती है | गोरा एक बहुत ही टैलेंटेड और चालाक डिटेक्टिव है जो मुश्किल से मुश्किल केस को चुटकियों मे सुलझाने का हुनर रखता है लेकिन गोरा के साथ एक प्रॉब्लम ये होती है की वो लोगों के नाम और चीज़े भूल जाता है इसलिए गोरा अपने साथ एक असिस्टेंट रखता है जो उसे सारी चीज़े याद दिलाता है | इस बार गोरा का पाला एक शातिर खूनी से होता है जो बहुत ही सफाई से अपना काम करता है अब सीरीज मे देखना ये होगा की गोरा इस शातिर किलर को कैसे पकड़ता है | तो सीरीज मे कुल 8 एपिसोड है जिन्हे आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हो |


5 .Uttran (2022)


Imdb Rating-


Genre - Suspence, Thriller.


यह एक बंगाली वेबसीरीज है जिसकी कहानी एक छोटे से स्कूल मे पढ़ाने वाली शिक्षिका के इर्द गिर्द घूमती है | इस सीरीज की सबसे खास बात मधुमिता सरकार है जिन्होंने एक स्कूल टीचर का किरदार निभाया है मधुमिता पेशे से एक शिक्षिका है और वो अपनी शादीशुदा लाइफ मे बहुत खुश होती है, परिवार से लेकर स्कूल और समाज मे भी उनकी अच्छी खासी इज़्ज़त होती है लेकिन इनकी लाइफ मे उथल पुथल तब मच जाती है जब इनका एक एमएमएस सोशल मीडिया पर लीक हो जाता है | इस वीडियो के लीक होने के बाद उन्हे ऐसी ऐसी परेशानियो का सामना करना पड़ता है जिसके बारे मे इन्होंने कभी सोचा भी नही होता | अब मधुमिता इन सब परिस्थितियों से निपटने के लिए क्या क्या करती हैं यही इस वेबसीरीज की कहानी है सीरीज की कहानी काफी इंट्रेस्टिंग है जिसे आप एमएक्स प्लेयर पर अच्छी हिंदी डब्बिंग के साथ फ्री मे देख सकते है |

Tags

Top Post Ad

Below Post Ad