Header Ad

A Thursday Movie Review In Hindi - आखिर कैसी है यामी गौतम की ये फिल्म

A Thursday Movie Review In Hindi - कीड्नेपर के रूप मे यामी गौतम को देख कर आपके होश उड़ जायेंगे |


A Thursday Movie Review -  यामी गौतम के मुख्य किरदार वाली फिल्म 'अ थर्सडे' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हो चुकी है जिसमे आपको यमी गौतम का एक नया अवतार देखने मिलेगा जो उनके अब तक के किरदारों से बिल्कुल अलग और बहुत ही डरावना लगता है | यामी गौतम की फिल्म 'अ थर्सडे' साल 2008 मे रिलीज़ हुई फिल्म 'अ वेडनेसडे' की याद दिलाती है जिस कारण इसे 2008 मे रिलीज़ हुई इस फिल्म का सिक्वल माना जा रहा है | फिल्म मे आपको यामी गौतम के अलावा नेहा धूपिया, डिंपल कपाड़िया और अतुल कुलकर्णी जैसे बेहतरीन कलाकार भी अहम किरदारों मे नजर आयेंगे | फिल्म का लेखन और निर्देशन बेहजा़द कंबाता ने किया है जबकि इसे रोनी स्क्रूवाला और प्रेमनाथ राजगोपालन द्वारा निर्मित किया गया है 

A Thursday Movie Review in hindi


क्या है आखिर फिल्म 'अ थर्सडे' की कहानी 
('A thursday' Movie Story In Hindi) 


फिल्म की कहानी नैना जैसवाल (यामी गौतम) नाम की एक स्कूल टीचर से शुरू होती है जो कोलाबा के लिटिल डॉट स्कूल मे छोटे बच्चों को पढ़ाती है | लेकिन एक दिन अचानक नैना उस स्कूल मे पढ़ने वाले 16 बच्चो को बंधी (होस्टेज) बना लेती है और इस बात की जानकारी वो खुद मुंबई पुलिस और मीडिया को देती है| ये खबर पूरे शहर मे आग की तरह फैल जाती है जिसके बाद बड़े बड़े राजनेताओ से लेकर आम आदमी तक सबकी नींदे उड़ जाती है| जानकारी मिलते ही एसीपी कैथरीन अलबाज (नेहा धूपिया) सहित मुंबई पुलिस की पूरी टीम स्कूल के बाहर तैनात हो जाती है | और फिर नैना अपनी डिमांडस पुलिस के सामने रखना शुरू कर देती है कहानी मे सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब नैना इन बच्चों को छोड़ने के बदले अपनी अजीबोगरीब डिमांड पेश करती है कभी वो 1 बच्चे को छोड़ने के बदले 5 करोड़ मांगती है तो कभी सुपरकॉप जावेद खान (अतुल कुलकर्णी) से बात करने कि जिद करती है | इतना ही नही नैना भारत की प्राइममिनिस्टर (डिंपल कपाड़िया) से मिलने की सबसे बड़ी डिमांड रखती है और कहती है की अगर उनकी ये डिमांड पूरी नही हुई तो अगले बच्चे की मौत की जिम्मेदार पीएम साहिबा होंगी | नैना की पीएम से बात करने की डिमांड पूरी होती है या नही? नैना ये कदम क्यु उठाती है इसके पीछे नैना का मकसद क्या है? ऐसे हजारों सवालों के जवाब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी |




आखिर कैसी है फिल्म ( A Thursday Movie Review) 


फिल्म की कहानी होस्टेज ड्रामा वाले कांसेप्ट से भरपूर है जिसमे आपको हाई लेवल का थ्रिल और और हर एक मिनट के अंदर आपके दिमाग को बांधके रखने वाले सस्पेंस का तड़का देखने मिलेगा | फिल्म मे यामी गौतम का किरदार जबरदस्त है जिसमे उन्होंने शानदार अभिनय किया है पूरी फिल्म मे उन्हे देखकर ऐसा लगता है की नैना के किरदार को उन्होंने पूरी तरह से निचोड़ कर पी लिया है | उन्होंने हर एक बारीक से बारीक चीज पर ध्यान दिया है और उनके एक्स्प्रेसन बहुत हि कमाल के रहे |फिल्म की स्क्रिप्टिंग और डायरेक्शन की जितनी भी तारीफ करो सब कम है क्योंकि जिस तरह से कहानी मे एक के बाद एक परते खुलती है कहानी और भी दिलचस्प होने लगती है | कहानी तो अच्छी है लेकिन बैकग्राउंड स्कोर बहुत ही ढीला है और कही कही स्क्रीनप्ले बहुत ही कमजोर लगता है फिर भी अगर आप एक सिनेमा लवर हो और आपको नई नई चीजों को एक्सप्लोर करना बहुत पसंद तो आप इस फिल्म को एक बार तो जरूर देख सकते हो |



Top Post Ad

Below Post Ad