Header Ad

Bheemla Nayak Movie Review In Hindi - पवन कल्याण पुष्पा को मात देंगे |

Bheemla Nayak Movie Review In Hindi - साउथ का दूसरा सबसे बड़ा धमाका है पवन कल्याण की फिल्म|


Bheemla Nayak Movie : पवन कल्याण और राणा दग्गुबती के लीड रोल वाली फिल्म भीमला नायक सिनेमाघरों मे रिलीज़ हो चुकी है | ये एक मल्यालम फिल्म अय्यप्पनम कोशियुम का तेलुगु रीमेक है जिसे हिंदी मे भी डब्बड किया गया है|बता दे की फिल्म की शूटिंग बहुत पहले ही पूरी की जा चुकी थी लेकिन कोरोना के चलते मेकर्स इसकी रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाते चले जा रहे थे लेकिन अब कोरोना के समाप्त होते ही फिल्म को सिनेमाघरों मे रिलीज़ कर दिया गया है जिसने आते ही पूरी दुनिया मे अपना डंका बजा दिया | फिल्म मे पवन कल्याण, राणा दग्गुबती के अलावा नित्या मेनन , समुथिरकानी सहित मुरली शर्मा जैसे टैलेंटेड कलाकार फिल्म के अहम किरदारों मे नजर आ रहे है इस तेलुगु भाषी फिल्म का निर्देशन सागर के चंद्र ने किया है जबकि इसके निर्माता सूर्यदेवरा नागा वामसी है | इस एक्शन ड्रामा फिल्म मे पवन कल्याण सख्त पुलिस ऑफिसर भीमला नायक का रोल निभा रहे है तो दूसरी तरफ राणा दग्गुबती एक ताकतवर बाहुबली डेनियल शेखर की भूमिका मे है |


Bheemla Nayak Movie Review in hindi


Bheemla Nayak Movie Story In Hindi (क्या है फिल्म भीमला नायक की कहानी) 


फिल्म की कहानी काफी शानदार है जिसकी शुरूआत डेनियल के जेल जाने से होती है दरअसल डेनियल शेखर पूर्व सांसद का बिगडेल और अहंकारी बेटा है जो आये दिन किसी न किसी गलत काम मे अपनी टांग डालता है | लेकिन फिल्म की असली कहानी तब शुरू होती है जब शेखर को तेलांगना से शराब लाने के जुर्म मे गिरफ्तार किया जाता है और यही से भीमला और शेखर के बीच की दुश्मनी का सिलसिला शुरू होता है अब इंस्पेक्टर भीमला की जिंदगी मे शेखर जैसे खतरनाक गुंडे से टक्कर लेने मे क्या क्या बदलाव आते है और आखिर मे जीत किसकी होगी ये आपको फिल्म देखने पर पता चलेगा


Bheemla Nayak Movie Review  (कैसी है फिल्म भीमला नायक) 


फिल्म मे पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने सब इंस्पेक्टर भीमला के किरदार मे धांसू अभिनय किया है इनकी एक्टिंग से लेकर डायलॉग डिलेवरी तकनीक आपको पूरी फिल्म मे चौकाने का काम करेगी | वही राणा दग्गुबती (Rana Daggubati) ने भी नेगेटिव रोल मे सबको ये बता दिया है की उनसे अच्छा इस किरदार को कोई निभा ही नही सकता था इसके अलावा नित्या मेनन (Nithya Menen) भी नायक की पत्नी के किरदार मे पूरी तरह परफेक्ट रही | फिल्म का बैकग्राउंड म्युज़िक लाजवाब है जो हर सीन पे एकदम फिट बैठकर कानों को सुकून पहुंचाता है | फिल्म का फर्स्ट हॉफ काफी स्लो लगता है लेकिन जैसे ही सेकंड हॉफ आता है फिल्म तेज रफ्तार से भागने के साथ साथ और भी इंट्रेस्टिंग होती चली जाती है फिल्म मे कुछ बेबुनियादी इमोशनल सीन भी डाले गए है जिन्हे देखने के बाद फिल्म बहुत ही बोरिंग लगने लगती है, इसके अलावा फिल्म का एक और नेगेटिव पॉइंट है और वो है फिल्म का क्लाइमैक्स जो कहानी को अच्छे से समाप्त किये बिना ही खत्म हो जाता है लेकिन इतना भी बुरा नही है इसकी वजह से पूरी फिल्म को स्किप किया जा सके | अगर आप एक अच्छा एक्शन थ्रिलर देखना चाहते है तो आप इस फिल्म को कम से कम एक चांस तो दे ही सकते है |





Top Post Ad

Below Post Ad