Header Ad

Best South Indian Sci-Fi Movies Dubbed In Hindi - दिमाग का दही कर देगी ये फिल्में |

Best South Indian sci-fi Movies In Hindi - साउथ की ये फिल्में आपके दिमाग से खेलने की हिम्मत रखती है |


South Indian science fiction Movies dubbed in Hindi : दोस्तों यहाँ हमने आपके लिए best south indian sci-fi movies की लिस्ट तैयार की है जो आपको अच्छी हिंदी डब्बिंग के साथ एमाज़ॉन प्राइम वीडियो, यूट्यूब और सोनीलिव जैसे प्लेटफोर्मस् पर देखने मिल जायेगी | अगर आप विज्ञान पर आधारित फिल्में देखना पसंद करते है, तो आप बिना किसी संकोच के इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े |


South Indian science fiction Movies dubbed in Hindi


1. BomBhaat (2020)


Imdb Rating - 6.3


Genre - Si-Fi, Comedy, Action.


ये एक तेलुगु मूवी है जिसकी कहानी विक्की नाम के एक लड़के की जर्नी को दिखाती है जो पेशे से एक रोबोटिक इंजीनियर है विक्की एक ऐसा लड़का है जो माँ के पेट से ही अपना बेडलक अपने साथ लेकर पैदा होता है , उसके पैदा होते ही उसके पिता को लकवा लग जाता है जब विक्की 10 साल का होता है तो उसके पिता उसे एक बाबा के पास ले जाते है जो उनके पिता को ये बताते है की उनका बेटा एक मनहूस घडी मे पैदा हुआ है इसलिए उसकी किस्मत हमेशा उसे परेशान करती रहेगी लेकिन जब विक्की की जिंदगी मे कोई अच्छी किस्मत वाला व्यक्ति आयेगा तो उसकी किस्मत भी अच्छी हो जायेगी इसी बीच विक्की की मुलाकात प्रोफेसर आचार्य से होती है और इन दोनों के बीच एक रिश्ता बन जाता है कहानी आगे बढ़ती है और यही से फिल्म मे एक पागल साइंटिस्ट की एंट्री होती है जो हाथ धोके विक्की के पीछे पड़ जाता है क्योंकि विक्की के पास प्रोफेसर आचार्य का बनाया हुआ एक रोबोट होता है जिसे साइंटिस्ट रशियन को बेचकर पैसा कमाना चाहता है | अब विक्की उस पागल  साइंटिस्ट से माया नाम की रोबोट को बचाकर कैसे साइंटिस्ट का खात्मा करता है ये आपको फिल्म  देखने के बाद पता चलेगा | आप इस फिल्म को एमाज़ॉन प्राइम पे हिंदी मे देख सकते है |


2. Tik Tik Tik (2018)


Imdb Rating - 6.1


Genre - Action, Adventure, Sci-Fi.


फिल्म की कहानी को बहुत ही इंट्रेस्टिंग तरीके से लिखा गया है जिसमे दिखाया जाता है की एक बहुत ही बड़ा एस्ट्रोईड एक महीने से भी कम समय मे धरती से टकराने वाला है | जिसे रोकने के लिए भारत की अंतरिक्ष एजेंसी इसरो छः लोगों की एक टीम को स्पेस मे उस एस्ट्रोईड को धरती से टकराने से पहले ही तबाह करने के लिए भेजती है इन छः लोगों की टीम मे से भारत सरकार चार ऐसे लोगों को चुनती है जो जैल के अंदर अपने द्वारा किये गये अपराधों की सजा काट रहे है | अब भारत सरकार इन चार अपराधियों को इतने बड़े मिशन को पूरा करने के लिए क्यों चुनती है और ये सभी इस मिशन को पूरा करने मे कामयाब होते है या नही इन सवालों के जवाब आपको फिल्म मे ढूढने होंगे आप इस फिल्म को अच्छी हिंदी डब्बिन्ग के साथ यूट्यूब पर देख सकते है |


3.Srivalli ( 2017 ) 


Imdb Rating - 4.6


Genre - Science Fiction, Drama


फिल्म की कहानी श्रीवल्ली नाम की लड़की के इर्द घूमती है जो अपने पिता और भाई के साथ इंडिया आती है श्रीवल्ली के पिता एक वैज्ञानिक है जो अपनी बेटी से बहुत प्यार करते है श्रीवल्ली की लाइफ मे सबसे बड़ी मुसीबत तब आती है जब वो एक खतरनाक एक्सपेरिमेंट के लिए वोलन्टियर करती है अब वो मुसीबत कौन सी है और श्रीवल्ली पर कौन ये एक्सपेरिमेंट करता है ये आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा | फिल्म की कहानी काफी इंट्रेस्टिंग है जो आपको एक पल के लिए भी बोरिंग फील नही होने देगी |  आप इस तेलुगु फिल्म को हिंदी मे यूट्यूब पर ही देख सकते है |


4. Nine (9) (2019) 


नाइन एक मलयालम भाषा मे बनी Sci-Fi हॉरर थ्रिलर फिल्म है जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी। फिल्म की कहानी नो दिनों तक चलने वाले ग्लोबल इवेंट के इर्द गिर्द लिखी गई है। जिसमे धरती पर रहने वाले लोगों को 9 दिनों तक बिना इलेक्ट्रिसिटी बिताने  का प्रस्ताव रखा जाता है। वही एल्बर्ट लुईस नाम का वैज्ञानिक एस्ट्रोनोमिक रिसर्च के लिए अपने बेटे और कुछ दोस्तों के साथ हिमालय चला जाता है। वहा जाने के बाद एल्बर्ट की मुलाकात एक रहस्यमय औरत से होती है जिसे वो अपने घर ले जाता है। इसके बाद कहानी मे बहुत ही अजीबोगरीब दिमाग घुमा देने वाली घटनाएं होनी शुरू हो जाती है अब वो घटनाएं कौन सी है और रहस्यमय औरत कौन है इन सवालों के जवाब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। आप इस फिल्म को डिज्नी पर देख सकते है।


5. Minnal Murli (2021) 


यह साइंस फिक्सन सुपरहीरो फिल्म है जिसकी कहानी जैसोन शिबू नाम के दो दोस्तों का अनुसरण करती है। एक दिन अचानक दोनों के ऊपर बिजली गिर जाती है और दोनों को सुपरपॉवर्स मिलती है। पॉवर मिलने के बाद एक बनता है विलेन और दूसरा सुपरहीरो। अब कैसे यह हीरो अपने गाँव की उस खतरनाक विलेन से रक्षा करता है? इस बीच दोनों की लाइफ मे कौन कौन सी परेशानियां आती है? और अच्छाई और बुराई की इस लडाई मे कौन किस पर भारी पड़ेगा? इन सब सवालों के जवाब आपको फिल्म मे ढूढने होंगे। फिल्म की कास्टिंग और कहानी दोनों लाजवाब है आप इस फिल्म को अच्छी हिंदी डब्बिंग के साथ यूट्यूब पर देख सकते है।


6. 24/Time Story (2016) 


यह एक तमिल भाषा की फिल्म है जिसे हिंदी मे भी इसी नाम से डब किया गया था फिल्म की कहानी सेतुरमन नाम के एक वैज्ञानिक और उसके जुड़वा भाई के इर्द गिर्द लिखी गई है। सेतुरमन एक टाइम मशीन का इन्वेंशन करते है। दुनिया को अपने पैरों के नीचे लाने के चक्कर मे उनका दुष्ट जुड़वा भाई किसी भी हद जाकर उस टाइम मशीन को पाना चाहता है। कुछ सालों बाद सेतुरमन का बेटा कुछ सालों बाद आता है और उस टाइम मशीन को अपने चाचा से बचाने की कोशिश करता है। अब सेतुरमन ने इस टाइम मशीन को क्यु बनाया और क्या उनका बेटा मशीन की रक्षा कर पायेगा? इन सवालों के जवाब आपको ढूढने होंगे। जबरदस्त कांसेप्ट पर बनी इस दमदार फिल्म को आप यूट्यूब पर हिंदी मे देख सकते है।


7. Indru Netru Naalai (2015) 


यह एक तमिल भाषा की फिल्म है जिसे हिंदी मे Time Machine के नाम से डब किया गया है कहानी इलंगू नाम के लड़के और उसके दोस्त के इर्द गिर्द घूमती है जिन्हे एक दिन नशे मे टाइम मशीन मिल जाती है जिसका उपयोग करके दोनों पैसा छापते है लेकिन एक छोटी सी गलती की वजह से दोनों भारी मुसीबत मे पड़ जाते है अब वो मुसीबत कौन सी हैं और इलंगू इस समस्या से कैसे निकलेगा इन सब सवालों के जवाब को फिल्म मे ढूढने होंगे। यह एक जबरदस्त थ्रिलर फिल्म है जिसका कथानक आपको आखिर तक बांधकर रखेगा। आप इसे यूट्यूब पर देख सकते है। 



Top Post Ad

Below Post Ad