Header Ad

Hrithik Roshan Girlfriend Saba Azad - आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जवान पर |

Hrithik Roshan Girlfriend Saba Azad - सोशल मीडिया पर ऋतिक से मुलाकात के बाद ऋतिक के परिवार से मिली सबा आजाद, फोटो हुआ जमकर वायरल |


Social Media: बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन इन दिनों सबा आजाद के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब सुर्खियों मे है और ऋतिक के फैंस इन दोनों की जोड़ी के बारे मे बहुत कुछ जानना चाहते है क्योंकि इन्हे कई बार एक दूसरे के साथ समय बिताते देखा जा चुका है जिससे ये कयास लगाए जा रहे है की आगे जाकर इन दोनों के बीच और भी बहुत कुछ देखने और सुनने मिल सकता है | बता दे की इन दिनों ऋतिक और सबा के बीच की केमिस्ट्री अच्छी चल रही है और इस बात का प्रमाण ऋतिक रोशन के अंकल राजेश रोशन द्वारा की गई एक पोस्ट से मिलता है जो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से छाई हुई है | दरअसल इस फोटो से ये पता चलता है की सबा आज़ाद हाल ही में ऋतिक रोशन की फैमिली से मिली थी, और इस फोटो को देखकर ये अंदाज लगाया जा सकता है की सबा और ऋतिक की केमिस्ट्री तो अच्छी चल ही रही है साथ मे उनके परिवार के साथ भी सबा पूरी तरह से घुल मिल गई है |

Hrithik Roshan Girlfriend Saba Azad


ऋतिक और सबा के मिलते है विचार 


सूत्रों से पता चलता है की ऋतिक और सबा दूसरे लोगों की तरह कुछ भी छुपाना नही चाहते जो की बहुत ही सही अप्रोच है क्योंकि किसी के खुश रहने का हक कोई दूसरा इंसान कभी नही छीन सकता है,बता दे की चर्चा मे आने के बाद से ही लोगों ने सबा आज़ाद को भाग्यशाली और समझदार बताते हुए जज करना शुरू कर दिया था | सबा आज़ाद पेशे से एक सिंगर और ऋतिक रोशन की तरह बहुत ही अच्छी एक्टर भी है, दोनों के प्रोफेशन और विचार काफी मेल खाते है शायद यही बातें उन्हे एक दूसरे की तरफ खीच रही है | इसके अलावा ऋतिक का सबा के प्रति लगाव का दूसरा कारण सबा की शानदार पर्सनालिटी, मजाकिया अंदाज और साफ दिल भी हो सकता है क्योंकि सबा आजाद अपने पास ये सभी गुण रखती है |


सोशल मीडिया से ऋतिक के घर तक सबा आज़ाद


इन दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया से शुरू हुई थी जिसके बाद दोनों के बीच एक दूसरे के प्रति लगाव बढ़ता गया अब हाल ही मे एक फोटो से पता चला है की सबा आजाद बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन के परिवार के साथ एक क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ रही है | फोटो मे इन दोनों की जोड़ी पर नजर डाले तो इन दोनों की जोड़ी काफी क्यूट लग रही है | लेकिन क्या ये दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त है या इनके बीच कोई खिचड़ी पक रही है अभी तक ये सवाल दिमाग मे तेजी से घूम रहा है और इस सवाल का जवाब केवल मे ही नही हर कोई जानना चाहता है |

Top Post Ad

Below Post Ad