Valimai Movie Review In Hindi - रोमांच, एक्शन और स्टंट से भरपूर है अजीत कुमार की ये फिल्म |
Valimai Movie : पिछले कई सालों से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री विश्व की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री बनकर दुनियाभर मे राज कर रही है ये फिल्म इंडस्ट्री हमे लगभग 200 से 300 फिल्में सालाना देती आ रही है | जिस कारण इस बॉलीवुड इंडस्ट्री को देश का नज़रिया माना जाता रहा है , दूसरी तरफ क्षेत्रीय भाषाओं मे बनी साउथ की फिल्मों (South Movie) का लोग मजाक बनाते आ रहे थे | लेकिन वो कहते है न की वक्त के साथ चीज़े बदलते देर नही लगती ऐसा ही कुछ अब बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ होता नजर आ रहा है यानी की जो फिल्म इंडस्ट्री पहले टॉप पर थी अब वो जमीन पर आकर धड़ाम से गिर गई है और जिस इंडस्ट्री का पहले मजाक बनाया जा रहा था अब वो आसमान छू रही है और ये सब संभव हो सका है केवल साउथ के दमदार और नये कंटेंट की वजह से साउथ फिल्मों के टॉप पर पहुँचने की कहानी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' से शुरू हुई जिसने अपने ओरिजिनल कंटेंट की दम पर पूरा खेल ही पलट दिया था, जिसके बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा और एक के बाद एक 'पुष्पा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देती आ रही है | यही कारण है की साउथ फिल्मों का क्रेज़ लोगों के दिमाग मे उछाल मार रहा है | बता दे की हाल ही मे साउथ के ओरिजिनल कंटेंट की लिस्ट मे एक और फिल्म का नाम जुड़ चुका है जिसका टाइटल नेम 'वलिमै' रखा गया है वलिमै एक तमिल शब्द है जिसका अर्थ 'पॉवर' यानि 'शक्ति' होता है | वलिमै साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार के लीड रोल वाली एक तमिल भाषी एक्शन पैक फिल्म है जिसे हिंदी सहित कई क्षेत्रीय भाषाओं मे रिलीज़ किया गया है | ये अजीत कुमार की पहली पैन इंडिया फिल्म है जिसका निर्देशन एच विनोद ने किया है जबकि फिल्म को जी स्टूडियो के बैनर तले बनाया गया है जबकि फिल्म निर्माता बोनी कपूर है | फिल्म मे आपको अजीत कुमार (Ajith Kumar) ,कार्तिकेय गुम्माकोंडा ,योगी बाबू के अलावा हुमा कुरेशी भी अहम किरदारों मे नजर आने वाली है |
Valimai Movie Story In Hindi ( क्या है आखिर फिल्म 'वलीमै' की कहानी)
फिल्म की कहानी तमिलनाडु पुलिस मे तैनात एक जाबांज पुलिस ऑफिसर की जिंदगी से इंस्पायर होकर लिखी गई है , ये पुलिस ऑफिसर कभी बाइक रेसर हुआ करता था जिसे तत्कालीन जरूरतों को देखते हुए तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने सीधे सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त कर दिया था | इनकी वजह से चेन्नई मे फैले बाइक रेसर गैंग के आतंक को कम करने मे काफी मदद मिली थी इसी जाबांज पुलिस ऑफिसर से प्रेरित होकर निर्देशक विनोद ने इस पूरी कहानी को लिखा है | फिल्म मे अजीत कुमार आईपीएस अधिकारी अर्जुन के मुख्य किरदार मे है जिन्हे चेन्नई मे आये दिन आतंक और लूटपाट और चैन खीचने वाले वाले बाइक रेसर गिरोह को पकड़ने की बड़ी जिम्मेदारी सौपी जाती है और इस गैंग को पकड़ने के लिए अर्जुन को चुनने का सबसे बड़ा कारण बाइक रेसिंग होती है जिसमे अर्जुन माहिर है लेकिन जैसे जैसे अर्जुन इस गिरोह के मुखिया को पकड़ने के लिए आगे बढ़ते है वो खुद को बड़ी समस्याओं मे घिरा हुआ पाते है अब अर्जुन के सामने आने वाली चिनौतीया कौन कौन सी है और अर्जुन इस गिरोह के मुखिया को पकड़ने मे कामयाब कैसे होते है इन सभी सवालों के जवाब ढूढने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी |
Valimai Movie Review (आखिर कैसी है अजीत कुमार की फिल्म वलिमै)
वलिमै सिर्फ एक एक्शन फिल्म नही बल्कि एक फैमिली एंटरटेनर भी है जो सामाजिक मुद्दो पर भी गहरा प्रभाव छोड़ती है | फिल्म का मुख्य किरदार काफी जानदार और इंट्रेस्टिंग है जिसमे जान डालने का काम अजीत कुमार ने बखूबी किया है और इस किरदार को जानदार बनाने का पूरा क्रेडिट अजीत की एक्टिंग और फिल्म के मेकर्स को जाना चाहिए क्योंकि मेकर्स की सोच को देखकर लगता है की वे कोयले की खदान मे हीरे को पहचानने की अच्छी खासी समझ रखते है | वलिमै एक्शन से भरपूर फिल्म है जिसमे आपको जबदस्त एक्शन सीन के साथ साथ दिल थामने वाले स्टंट भी देखने मिलेंगे | पूरी फिल्म दिल देहलाने वाले एक्शन से सजी हुई है जो इसका प्लस पॉइंट है | फिल्म मे हुमा कुरेशी (Huma Kureshi) ने पुलिस अधिकारी की भूमिका मे काफी कमाल की पेशकश की जिसके लिए उन्हे कम से कम स्टैंडअप ओवेशन तो मिलनी ही चाहिए इसके अलावा बाकी सपोर्टिंग ,बैकग्राउंड म्युज़िक से लेकर वीएफएक्स और डायलॉग तक सब कुछ नेक्स्ट लेवल का रखा गया है जो आपको पर्दे से चिपका कर रखने मे कामयाब है | ज्यादातर स्टंट एकदम रियल तरीके से फिल्माए गए है इसलिए अगर आप एक्शन थ्रिलर फिल्में देखना पसंद करते है तो ये फिल्म आपके लिए पूरी तरह से पर्फेक्ट है |