Header Ad

Raktanchal Season 2 (MX Player) Web Series Story, Cast, Real Name, Trailer, Release Date In Hindi

Raktanchal Season 2 (MX Player) Web Series Story, Cast, Real Name, Trailer, Release Date In Hindi





Raktanchal Season 2 : फ्री ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर ने अपनी आगामी वेबसीरीज रक्तांचल 2 का ट्रेलर जारी कर दिया है | इस वक्त उत्तरप्रदेश की सियासत मे चुनावी हलचल चल रही है और इसी बीच आपको पूर्वांचल की गर्म राजनीति देखने मिलेगी और इसके लिए आपको ज्यादा इंतज़ार करने की आवश्यकता नही पड़ेगी क्योंकि लोकप्रिय सीरीज रक्तांचल का दूसरा सीजन इसी महीने रिलीज़ होने वाला है | इस सीजन की सबसे खास बात ये होने वाली है की इस बार टीवी एक्टर करण पटेल और माही गिल ने भी रक्तांचल की कास्ट मे अपना योगदान दिया है |



Raktanchal Season 2 Story In Hindi


ट्रेलर देखने पर इसकी कहानी के थोड़ी बहुत राज खुलते नजर आ रहे है जिसमे दिखाया गया है की वसीम खान उत्तरप्रदेश के मुख्यमन्त्री बनने का सपना अपनी आँखों मे लिए सियासत कर रहा है लेकिन इसी बीच उसे पता चलता है की उसका सबसे जबरदस्त दुश्मन विजय सिंह जिंदा है और वसीम खान के सभी कामों मे चोरी छुपके टांग अड़ा रहा है जिस कारण सीरीज की कहानी एक बार फिर वसीम खान बनाम विजय सिंह होती दिखाई दे रही है | ट्रेलर मे निकितन धीर की छवि एक बाहुबली नेता के रूप मे दिख रही है वही दूसरी तरफ आशीष विधार्थी भी एक कट्टर राजनेता के रूप मे दिख रहे है | ट्रेलर को देखने के बाद साफ पता चलता है की सीरीज की कहानी बहुत ही मजेदार होने वाली है जिसमे पहले सीजन के मुकाबले ज्यादा मजा आने वाला है |बता दे की रक्तांचल की कहानी 80 के दौर की सच्ची घटनाओ से प्रेरित होकर लिखी गई है जिसे वर्तमान दौर के नये साँचे मे ढालकर दिखाया जा रहा है | 


Raktanchal Season 2 Release Date


रक्तांचल का पहला सीजन साल 2020 मे रिलीज़ किया गया था जिसकी कहानी को एमएक्स प्लेयर के दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था और वे इसके आगे की कहानी जानने के लिए उत्सुक थे जिस कारण दर्शक पहले सीजन को देखने के बाद इसके दूसरे सीजन का भी बेशब्री से इंतेज़ार कर रहे थे जो की बहुत जल्द खत्म होने वाला है क्योंकि एमएक्स ने रक्तांचल 2 का ट्रेलर जारी करते हुए इसकी रिलीज़ डेट का भी ऐलान कर दिया है , सीरीज के सभी एपिसोड 11 फरबरी को स्ट्रीम किये जायेंगे |

Top Post Ad

Below Post Ad