Rocket Boys Web Series Review In Hindi
Rocket boys : हर्षद मेहता के जीवन पर बनी बायोपिक 'स्कैम 1992' को मिली भारी सफलता के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म sonyliv एक और बायोपिक 'रॉकेट बॉयज़' लेकर आ चुका है , जिसकी कहानी भारत के दो महान वैज्ञानिकों विक्रम साराभाई और डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा की जिंदगियों पर आधारित है |इस वेबसीरीज मे जिम सर्भ और इश्वक सिंह मुख्य किरदारों मे है इन दोनों कलाकारों के अलावा सीरीज मे रजीत कपूर, रेजिना कैसेंडा और अर्जुन राधा कृष्णन भी अहम किरदारों मे है 'रॉकेट बॉयज़' का निर्देशन अभय पन्नू ने किया है जबकि निर्माण निखिल आडवाणी, रॉय कपूर फिल्मस् और एम्मे एन्टरटेंमेंट के बैनर तले किया गया है |
Rocket Boys Web Series Story In Hindi (आखिर क्या है रॉकेट बॉयज़ की कहानी)
Rocket Boys Web Series Review In Hindi (कैसी है सोनीलिव की रॉकेट बॉयज़)
डॉ होमी जहांगीर भाभा के रोल मे जिम सर्भ ने और विक्रम साराभाई के रोल मे इश्वक सिंह ने कमाल की एक्टिंग की है | पूरी सीरीज मे उन्हे देखकर ऐसा लगता है की विक्रमसाराभाई और जहांगीर भाभा का नया जन्म हुआ है और वो हमारी आँखों के सामने बड़े बड़े कारनामे कर रहे है, इसके अलावा मृणालिनी साराभाई के रूप मे रेजिना कैसेंडा ,जवाहर लाल नेहरू के रूप मे रजित कपूर और अब्दुल कलाम के रूप मे अर्जुन राधाकृष्णन ने अपनी मेहनत मे कोई कमी नही होने दी भले ही इनके किरदार बहुत कम समय के लिए स्क्रीन पर दिखाये गए हो ,हालांकि सीरीज के बीच के दो एपिसोड बहुत ही धीमी गति से चलते है लेकिन अभय पन्नू का जबरदस्त डायरेक्शन आपको कही भी बोरियत महसूस नही होने देगा | सिनेमेटोग्राफी से लेकर बैकग्राउंड म्युज़िक और उस दौर की इस कहानी को बढ़िया तरीके से दिखाने मे कही भी कोई भी कसर नही छोड़ी गई है | एक लाइन मे कहे तो ये साल की मास्टरपीस वेबसीरीज मे से एक है जिसे आपको कम से कम एक बार तो जरूर देखना चाहिये |