Header Ad

Best Crime Thriller South Indian Movies In Hindi

हेलो दोस्तो यहा हमने आपके लिए Best Crime Thriller South Indian Movies In Hindi की सूची तैयार की है अगर आपको साउथ की मिस्ट्री थ्रिलर और क्राइम थ्रिलर से भरपूर फिल्में देखना पसंद है तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढियेगा |

Best Crime Thriller South Indian Movies In Hindi


Best Crime Thriller South Indian Movies In Hindi 


1.Proloy (2013) 


Imdb Rating - 7.3


Genre - Crime . 


फिल्म की कहानी वरुण विस्वास के इर्द गिर्द घूमती है जो बहुत ही साहसी और बहादुर व्यक्ति है कहानी दुखिया नामक एक छोटे से गाँव की है जहा पर कुछ बड़े लोगों और राजनेताओ द्वारा सामूहिक बलात्कार किये जा रहे है ये ऐसे लोग होते है जो बच्चो से लेकर बूढों तक को अपनी हवस की आग मे लपेट लेते है और सबसे बड़ी बात ये है की इन दरिंदो का पुलिस भी कुछ उखाड़ नही पाती यही से फिल्म के अंदर बिनोद विस्वास की एंट्री होती है जो इस गाँव के लोगों का मशीहा बनकर इन बलात्कारियो के खिलाफ  आवाज उठाते है, लेकिन कुछ ही दिनों बाद अपराधियों द्वारा वरुण विस्वास की हत्या कर दी जाती है और पूरा गाँव सदमे मे चला जाता है यहा से फिल्म मे बिनोद बिहारी दत्ता की एंट्री होती है जो अपने दोस्त के बरून के अधूरे काम को पूरा करके गाँव का मसीशा बनना चाहता है अब आगे फिल्म मे बिनोद इन अपराधियों को मारने या पकड़वाने मे कामयाब होगा या नही इस सवाल का जवाब आपको फिल्म मे ढूँढना होगा |


2.Ebar Shabor (2015) 


Imdb Rating - 7.2


Genre - Crime, Thriller, Mystry. 


फिल्म की कहानी बहुत ही इंट्रेस्टिंग है जिसमे पुलिस का एक बहुत ही अनुभवी डिटेक्टिव शबोर दास गुप्ता  मिताली घोष नामक एक औरत का रहस्यमयि केस सुलझाने की कोशिश करता है दरअसल मिताली का पास्ट बहुत ही दिलचस्प होता है जिसमे उसके कई दुश्मन बन जाते है, लेकिन मिताली की हत्या उस रात होती है जब उसने अपने दोस्तों और परिवार वालों के लिए एक हाउस पार्टी रखी थी | कहानी के अंदर बहुत सारे ट्विस्ट होते है जो एक के बाद एक शबोर की इंवेस्टीगेशन के रास्ते की मुसीबत बनते है अब फिल्म मे आपको देखना ये होगा की इतने सारे ट्विस्ट होने के बाबजूद शबोर इस गुत्थी को सुलझाने मे कामयाब कैसे होते है | ये एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है जो आपको अंतिम तक उलझा कर रखेगी |


3. Act 1978 (2020) 


Imdb Rating - 7.9 


Genre - Action, Drama, Thriller. 


फिल्म की कहानी को 1978 के दशक मे सेट किया गया है जिसमे एक प्रेग्नेंट महिला गीता न्याय के लिए एक अनोखा रास्ता चुनती है | दरअसल गीता अपने पति की मृत्यु के बाद मुआवजे के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटती है लेकिन कुछ भ्रस्ट कर्मचारियों की घूसखोरी ,व्यवहार और काम टालने की आदत से परेशान होकर अपने साथी कडप्पा के साथ उस ऑफिस मे घुसकर बंदूक की नौक पर और अपनी कमर पर बम बांधकर पूरे ऑफिस को बंधक बना लेती है | जिसके बाद इस पूरे केस को समझने और सुलझाने लिए एक काबिल पुलिस ऑफिसर को बुलाया जाता है जो केस की तह तक जाने के बाद ये समझ जाता है की गलती गीता की नही बल्कि उन घूसखोर कर्मचारियों की है जिन्होंने गीता को गलत कदम उठाने के लिए मजबूर किया है अब आगे फिल्म मे गीता को इंसाफ कैसे मिलता है ये आपको फिल्म मे देखना होगा |


4. Royal Bengal Rahasya 


Imdb Rating - 7.3


Genre - Adventure, Thriller. 


फिल्म की कहानी काफी जबरदस्त है जिसमे फेलुदा उर्फ प्रदोष मित्रा नाम के एक प्राइवेट जासूस को नॉर्थ बंगाल का एक पूर्व जमींदार अपने पूर्वजों द्वारा लिखी गई पहेली को सुलझाने के लिए बुलाया जाता है इस पहेली मे एक खजाने का सुराग छुपा होता है इसी बीच जमींदार के पूर्व सचिव तरीत सेंगुप्ता की हत्या हो जाती है जो पहले ही इस पहेली को सुलझा चुका था और उस खजाने को चुराने वाला था जब फेलुदा अपनी टीम के साथ जंगल मे इस खजाने को ढूढने के लिए निकलता है तो यहा से एक टाइगर की कहानी इस कहानी को एक नया मोड देती है अब फेलुदा टाइगर की कहानी को हल करते हुए खजाने के रहस्य तक कैसे पहुँचता है ये आपको फिल्म मे देखना होगा आप इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते है |


5.Seetharam Vinoy (2021) 


Imdb Raing - 7.6


Genre - Crime, Thriller. 


फिल्म की कहानी सीताराम नामक एक कॉप के इर्द गिर्द घूमती है जिसका ट्रांसफर सिमोगा जिले के एक छोटे से गाँव मे होता है जहाँ उसकी मुलाकात अपने आप को स्मार्ट और निर्दयी समझने वाले चोरों से होती है सबसे इंट्रेस्टिंग बात ये होती है की जिस दिन सीताराम कार्यभार संभालता है उसी दिन उसके घर मे चोरी हो जाती है लेकिन वो समझ जाता है की चोर कौन है लेकिन सबूत न जुटा पाने के कारण उन चोरों का कुछ नही होता फिल्म की कहानी तब गहरा जाती है जब बात केस नंबर 18 पर आती है दरअसल केस नंबर 18 एक सीरियल किलर के बारे मे है जो सुलझा नही है अब फिल्म मे आपको देखना ये होगा की हमारे हीरो इस केस की तह तक कैसे पहुँचते है और इस बीच उन्हे किन किन चिनौतियो का सामना करना पड़ता है फिल्म जैसे जैसे आगे बढ़ती है कहानी कई मोड लेने लगती है जो इस प्लॉट को देखने लायक बनाती है |








Top Post Ad

Below Post Ad