Best Bollywood Movies 2022
हैलो दोस्तों आज मे आपको बताने वाला हू best bollywood Movies 2022 के बारे मे तो अगर आप बॉलीवुड फिल्मों को देखना पसंद करते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े क्योंकि यहा हमने आपके लिए बॉलीवुड की उन फिल्मों को रखा है जो आपका मनोरंजन करते हुए आपका पूरा दिन अच्छा बना सकती हैं |
1. A Thursday
Imdb Rating - 8.2
यह एक यमी गौतम के लीड रोल वाली ड्रामा और थ्रिल से भरी फिल्म है जिसमे यमी गौतम एक टीचर की भूमिका अदा करती है लेकिन एक दिन अचानक यमी गौतम 16 छोटे छात्रों को किडनेप कर लेती है और उन बच्चो को छोड़ने के बदले वो एक के बाद एक अपनी डिमांड रखती है उनके द्वारा किया गया ये कारनामा न केवल मुंबई पुलिस को बल्कि पूरे शहर को हिला कर रख देता है यहा तक की उनकी डिमांड बहुत ही खतरनाक होती है जिसके चलते पूरे देश और बड़े बड़े राजनेताओ की रातों की नींदे उड़ जाती है | अब यमी के ऐसा करने के पीछे कौन सा मकसद है और वो ऐसा करके क्या साबित करना चाहती है ये आपको फिल्म मे पता चल जायेगा आप इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते है |
2. Love Hostel
Imdb Rating - 7.0
लव हॉस्टल बॉबी देओल, विक्रांत मेसी और सान्या मल्होत्रा के लीड रोल वाली रोमांटिक फिल्म है जिसमे आपको रोमांस के अलावा भरपूर मात्रा मे क्राइम ड्रामा भी देखने मिलेगा फिल्म की कहानी ज्योति और आशु की प्रेम कहानी पर आधारित है जिसमे ये दोनों भागकर शादी कर लेते है लेकिन ज्योति के परिवार वाले इस शादी के शख्त खिलाफ होते है क्योंकि यहा उनकी इज़्जत का सवाल है इसलिए वे इन दोनों को मारने के लिए डागर नाम के एक खतरनाक गुंडे को सुपारी देते है जिसके बाद ये दोनों डागर से अपनी जान बचाने के लिए पुलिस प्रोटेक्शन लेते है और पुलिस इन दोनों को हॉस्टल मे पनाह देती है लेकिन डागर यहा भी पहुँच जाता है अब क्या ये दोनों डागर के हाथों मारे जाते है या पुलिस इन्हे बचा लेती है ये आपको फिल्म मे देखना होगा | आप इस फिल्म को जी 5 पर देख सकते हो |
3. Looop Lapeta
Best Bollywood Movie On Netflix 2022
लूप लपेटा ताहिर राज भासिन और तापसी पन्नू के लीड रोल वाली एक्शन और क्राइम से भरी फिल्म है जिसकी कहानी एक प्रेमी जोड़े सत्या और सवी के इर्द गिर्द घूमती है, कहानी मे सत्या एक गैंगस्टर द्वारा लिया गया 80 लाख रुपया खो देता है जो उसे 80 मिनट के अंदर वापिस करना है नही तो सत्या भगवान को प्यारा हो जायेगा जिसे लौटाने का काम उसकी प्रेमिका सवी को दिया जाता है अब सवी अपने बॉयफ्रेंड की जान इन 80 मिनट के अंदर बचा पाती है या नही ये आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा ये टाइम लूप पर आधारित फिल्म है जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है |
4. The Kashmir Files
Imdb Rating - 8.3
2022 मे द कश्मीर फाइल अब तक की सबसे जबरदस्त फिल्म है जिसकी कहानी सच्ची घटनाओ से प्रेरित होकर लिखी गई है दरअसल ये फिल्म 90 के दसक मे हुए कश्मीरी पंडितो के पलायन के दुख को बया करती है इस फिल्म मे बहुत सच्चाई के साथ ये दिखाने की कोशिश की गई है की कैसे कश्मीर से कश्मीरी पंडितो को निकाला गया था और उन पर कैसे कैसे अत्याचार किये गए थे | फिल्म मे अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और दर्शन कुमार लीड रोल मे है, ये सिर्फ एक फिल्म नही बल्कि कश्मीरी पंडितो के दुखो की सच्ची कहानी है जिसे विवेक अग्निहोत्री ने अच्छे तरीके से निर्देशित करके बड़े पर्दे पर पेश किया है |
5. Gangubai kathiawadi
Imdb Rating - 7.0
यह एक बायोपिक है जिसमे बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट गंगूबाई के लीड रोल मे होती है फिल्म की कहानी गंगूबाई काठियावाड़ी नामक मुंबई के रेड लाईट एरिया कमाठीपुरा मे रहने वाली एक वेश्या की कहानी है जिसमे गंगा हरजीवनदास नाम की एक लड़की अपनी आँखों मे हिरोइन बनने का सपना लिए अपने प्रेमी के साथ मुंबई आती है लेकिन उसका प्रेमी उसे केवल 1000 रुपए मे एक कोठे पर बेचकर चला जाता है, यह फिल्म गंगा के गंगू और फिर गंगूबाई बनने तक के पूरे सफर को दिखाती है | इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है |