'Rudra' Webseries Review In Hindi - अजय देवगन ने पहली बार मे ही मारी बड़ी बाजी |
Rudra webseries : बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड वेबसीरीज रूद्र : द एड्ज ऑफ डार्कनेस आज ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर रिलीज़ हो चुकी है| रूद्र अजय देवगन की पहली ओटीटी रिलीज़ है ,जिसमे अजय देवगन एक जाबांज पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे है | सीरीज मे अजय देवगन के अलावा साउथ एक्ट्रेस राशि खन्ना, ईशा देओल, आशीष विधार्थी, अतुल कुलकर्णी सहित अन्य कलाकार भी अहम किरदारों मे नजर आने वाले है | रुद्र एक साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर वेबसीरीज है जिसका निर्देशन राजेश मपुष्कर ने किया है जबकि इसके प्रोड्यूसर समीर नायक है | बता दे की अजय देवगन (Ajay Devgan) के मुख्य किरदार वाली यह वेबसीरीज ब्रिटिश वेबसीरीज लूथर ( Luthar ) का हिंदी रीमेक है जिसका निर्माण बीबीसी स्टूडियो के बैनर तले किया गया है |
Story of 'Rudra' webseries (क्या है रुद्र वेबसीरीज की कहानी)
ये एक ब्रिटिश क्राइम ड्रामा है जिसकी कहानी डीसीपी रुद्र के इर्द गिर्द घूमती है रुद्र एक बहुत इंटेलिजेंट और तेज तरार पुलिस ऑफिसर है जो मुश्किल से मुश्किल केस को चुटकियों मे सुलझाने का टैलेंट रखता है शहर मे एक के बाद एक खून हो रहे है जिसके पीछे किसी साइको का हाथ है या फिर कोई और है जो इन सभी हत्याओ को अंजाम दे रहा है ये किसी को नही पता केस बहुत ही उलझता चला जाता है जिसके बाद सीरीज मे डीसीपी रुद्र की एंट्री होती है जो पूरी कहानी को ही पलट कर रख देते है
'Rudra' Webseries Review (कैसी है अजय देवगन की रुद्र)
इस वेबसीरीज की कहानी को बहुत ही चतुराई से लिखा गया है , और ऐसा मे इसलिए कह रहा हू क्योंकि ये पूरी वेबसीरीज आपको लास्ट तक उलझा कर रखती है | सीरीज का हर एपिसोड एक नया ट्विस्ट लेकर आता है जो बहुत ही सरप्राइजिंग होता है क्योंकि कहानी हर एपिसोड मे एक ऐसा मोड़ लेती है जो आपकी सोच से बिल्कुल परे है | रुद्र के रूप मे अजय देवगन ने अपना सौ प्रतिशत दिया है उन्होंने अपनी तरफ से रुद्र के किरदार को अच्छी तरह पेश करने मे कोई कमी नही छोड़ी इसके अलावा अजय का इंटेंस लुक भी एकदम बवाल रहा | कुछ अलग और हटकर करने की चाह मे निर्देशक मपुष्कर ने वो कर दिखाया जो उनके अलावा शायद कोई और नही कर सकता था | सीरीज का बैकग्राउंड म्युज़िक बहुत ही नया और धमाकेदार है जो जगह जगह पर सस्पेंस पैदा करने मे कोई कसर नही छोड़ता | राशि खन्ना आलिया नाम की साइकोपैथ के किरदार मे काफी खूबसूरत और खतरनाक लगती है ,शुरू शुरू मे सीरीज थोड़ी स्लो चलती है लेकिन तीसरे एपिसोड से इसकी रफ्तार बुलट ट्रेन से भी तेज हो जाती है | अगर आप एक अच्छी साइको थ्रिलर वेबसीरीज देखना पसंद करते है तो ये वेबसीरीज आपके लिए परफेक्ट है |