Header Ad

Sharmaji Namkeen Movie Review in Hindi : ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ने गर्दा उदा दिया


Sharmaji Namkeen Review : ॠषि कपूर की मौत का गम किसे नही है उनकी मौत फैंस के लिए बहुत ही कठिन घडी थी जिसने सभी फेंस को गेहरे सदमे मे डाल दिया था और इस सदमे से निकलना फैंस के लिए उतना आसान नही था | वैसे ऋषि कपूर के फैंस के लिए एक खुशखबरी शर्माजी नमकीन फिल्म के रूप मे आ चुकी है शर्माजी नमकीन ऋषि कपूर और परेश रावल के लीड रोल वाली कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमे इन दोनों के अलावा जूही चावला, ईशा तलवार, शीबा चढ्ढा और सतीश कौशिक जैसे दिग्गज और टैलेंटेड कलाकारों की टीम अहम भूमिकाओं मे दिखाई देती है | फिल्म मे ऋषि कपूर शर्मा जी की भूमिका मे होते है लेकिन कुछ हिस्सा शूट करने के बाद ही उनकी मृत्यु हो जाती है और फिर परेश रावल को शर्मा जी के रोल मे कास्ट करके फिल्म की शूटिंग को पूरा किया गया था शर्मा जी नमकीन ऋषि कपूर की अंतिम फिल्म है जिसका निर्देशन हितेश भाटिया ने किया है जबकि इसे फरहान अख्तर और अभिषेक चौबे द्वारा प्रोड्युस किया गया है | 



Sharmaji Namkeen Movie Story In Hindi (क्या है शर्माजी नमकीन फिल्म की कहानी) 


फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति (शर्माजी) की है जो रिटायर हो चुका है लेकिन वो घर पे खाली नही बैठना चाहता क्योंकि उसे घर मे खाली बैठने से अकेलापन और बैचेनी होती है शर्माजी की पत्नी का निधन हो चुका है और उनके दो बड़े बड़े बच्चे है जो पूरी तरह से सक्षम है और वो चाहते है की उनके पापा यानी की शर्मा जी अब घर पर ही आराम से रहे और अपना समय बिताए लेकिन शर्मा जी को ये बिल्कुल भी मंजूर नही होता | उन्हे खाने मे नई नई डिस बनाना बहुत पसंद होता है इसलिए वो अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए अपनी पसंद को पेैशन मे बदलने की एक तरकीब निकालते है लेकिन उनका ये काम उनके दोनों बेटो को बिल्कुल भी पसंद नही होता और आये दिन इस चीज को लेकर उनके बड़े बेटे और शर्मा जी के बीच लडाई झगड़े शुरू हो जाते है | अब इन्ही लडाई झगड़ो के बीच फसे होने के बाबजूद वो अपने पैशन को कैसे फॉलो करते है यही फिल्म की कहानी मे दिखाया गया है |


Sharmaji Namkeen Movie Review (कैसी है ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्मा जी नमकीन) 


शर्मा जी नमकीन फैमिली एंटरटेनर फिल्म है जिसमे ऋषि कपूर का शर्मा जी अवतार बहुत ही मनोरंजक है इस फिल्म मे ऋषि कपूर ने शर्मा जी के किरदार मे खुदको ढालकर अपने आप को शर्मा जी के रूप मे अमर कर लिया है जहा तक भी उनका रोल है फिल्म मे बहुत ही गुदगुदाने वाला काम किया है उन्होंनें वो जाते जाते भी लोगों को हसने के लिए मजबूर करके गए है, इनके बाद फिल्म मे परेश रावल ने भी शर्मा जी के किरदार मे गजब की एक्टिंग की है भले ही ऋषि कपूर के जाने के बाद उनके लिए ये करना बहुत ही कठिन हो गया था | हितेश भाटिया का निर्देशन बहुत ही जबरदस्त रहा फिल्म के अंदर और उन्होंने जिस तरह से आधे समय मे कास्टिंग बदलने के बाबजूद काम को वापिस उसी लय मे जारी रखा  काबिले तारीफ उनका ये माइंडसेट फिल्म की स्टोरी कमाल की है जो आपको एक पल के लिए भी बोरियत महसूस नही होने देगी इसके अलावा सिनेमेटोग्राफी और वन लाइनर की जितनी भी तारीफ करो उतनी ही कम है | मैकर्स द्वारा ऋषि कपूर को दी गई ये श्रधांजलि देखने लायक है जिसे आप Amazon Prime Video पर देख सकते हो | 

Top Post Ad

Below Post Ad