Header Ad

Attack Movie Review In Hindi - भारत के पहले सुपर सोल्जर ने दिया दुश्मनो को मुहतोड़ जवाब |

Attack Movie Review In Hindi - कैप्टन अमेरिका को टक्कर देती है जॉन अब्राहम की अटैक |


Attack Movie Review : बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम के लीड रोल वाली साइंस फिक्सन फिल्म अटैक सिनेमाघरों मे रिलीज़ हो चुकी है | अटैक मोस्ट अवेटेड फिल्म है जिसमे जॉन अब्राहम के अलावा रकुल प्रीत सिंह, जैकलिन फर्नांडिस, और प्रकाश राज सहित अन्य टैलेंटेड कलाकारों की टोली अहम भूमिकाओं मे दिखाई देती है , यह भारत की पहली सुपर सोलजर पर आधारित फिल्म है जिसका निर्देशन लक्ष्य राज आनंद ने किया है जबकि फिल्म के निर्माता जयंती लाल गडा है | दोस्तो फिल्म मैकर्स ने अटैक को दो पार्ट मे रिलीज़ करने का फैसला लिया है जिसका पहला पार्ट आज रिलीज़ हो चुका है | फिल्म मे जॉन अब्राहम अर्जुन नाम के सुपर सोलजर की भूमिका मे है जिसके दिमाग मे एक आर्टिफिशियल चिप लगाई गई है | अगर आप एक साई फाई मूवी और एक्शन मूवी लवर है तो मुझे लगता है की ये फिल्म आपके लिए एक फुल एंटरटेनर साबित होगी | आइये जानते है एक्शन हीरो जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक के बारे मे |


Attack Movie Review In Hind


Attack Movie Story In Hindi (कैसी है फिल्म अटैक की कहानी) 


फिल्म अटैक कि कहानी आतंकवादियों के ठिकानो पर एयर स्ट्राइक से शुरू होती है जहाँ से आर्मी ऑफिसर अर्जुन शेरगिल (john Abraham) एक खतरनाक आतंकीवादी को दबोचने के बाद छुट्टियों मे फ्लाइट से अपने घर लौटता है और इसी दौरान अर्जुन की मुलाकात एयर होस्टेस आयशा (Jaquline Fernandez) से होती है दोनों की बातचीत होती है और बात चीत एक नये रिश्ते को जन्म देती है जिसे प्यार कहते है | फिल्म आगे बढ़ती है और अचानक देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट पर बॉम्ब ब्लास्ट के दौरान अर्जुन की जिंदगी पूरी तरह से बिखर जाती है क्योंकि इस बॉम्ब ब्लास्ट मे अर्जुन अपने प्यार से दूर होकर एक नये ट्रैक पर कदम रखता है | दूसरी तरफ फिल्म मे RDO नामक संस्था की एक यंग वैज्ञानिक जिया (Rakul Preet) ने ऐसी आर्टिफिशियल चिप तैयार की है जिसकी मदद से आम सैनिक सुपर सोलजर मे बदल सकता है और अकेले ही बड़ी से बड़ी बटालियन का सर्वनाश कर सकता है | इसी चिप को अर्जुन के माइंड मे इम्प्लांट करके उसे एक सुपर सोलजर मे बदला जाता है जो भारत के प्रधानमंत्री सहित 300 से ज्यादा होस्टेज बनाये गए सांसदो को इस तकनीक की मदद से बचा लेता है |


Attack Movie Review In Hindi 

(कैसी है जॉन की फिल्म अटैक) 


अटैक एक नये जमाने का सिनेमा है जो भारत के अपने सुपरहीरोस की नींव रखने का जिम्मा उठा चुका है, फिल्म का कांसेप्ट भले ही हॉलीवुड की कैप्टन अमेरिका जैसी फिल्मों से प्रेरित लगता हो लेकिन लेकिन कहानी एकदम नई और दमदार है जिसमे एक्शन हीरो जॉन अब्राहम ने सुपर सोल्जर के रूप मे अपनी जबरदस्त परफोमेंस से भारत के साई - फाई वाले जॉनर को एक पायदान उपर उठा दिया है | दूसरी तरफ जैकलिन फर्नांडिस ने भी अर्जुन (जॉन) की प्रेमिका के रूप मे बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं जो उनकी अब तक की फिल्मों के लिहाज से एक सटीक प्रदर्शन माना जा सकता है | बात करे रकुल प्रीत की तो उन्होंने भी फिल्म के अन्दर पूरे दमखम के साथ अपने किरदार को पेश किया है, फिल्म मे प्रकाश राज की एंट्री आपको सरप्राइज कर सकती है क्योंकि उनका किरदार फिल्म को एक नये मोड पर लाकर रोमांच को दोगुना कर देता है | फिल्म मे जॉन और उनकी Ai असिस्टेंट इरा के बीच का वाद विवाद आपके होंठों को हसने के लिए मजबूर करेगे तो दूसरी तरफ अर्जुन की पर्सनल लाइफ आपको बहुत परेशान कर सकती है | बैकग्राउंड म्युज़िक वीएफएक्स और रोमरोम मे जोश भर देने वाला म्युज़िक आपको फिल्म से इमोशनली कनेक्ट करेगा साथ ही इसका डायरेक्शन आपको पल भर के लिए भी बोरियत महसूस नही होने देगा फिल्म के डायलॉग आपको डिसअपॉइंट् कर सकते है फिर भी मेरे हिसाब से ये फुल पैसा वसूल मूवी है |







Top Post Ad

Below Post Ad