Header Ad

Karan Johar Birthday Party : करण जौहर ने अपने जन्मदिन पर किया इतना बड़ा ऐलान


Karan Johar Birthday Party : बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता करण जौहर ने 25 मई को अपना 50 वॉ बर्थडे सेलेब्रेट किया इस शुभ अवसर पर उन्होंने अपने यश राज स्टूडियो मे एक भव्य पार्टी रखी इसमे बॉलीवुड के सभी बड़े नाम और चमकते हुए सितारे ने अपने अलग अलग अंदाज मे शामिल होकर पार्टी को रंगीन बना दिया इन सितारों मे रणवीर कपूर , करीना कपूर, सलमान खान, आमिर खान, ऋतिक रोशन टॉलीवुड स्टार विजय देवरकोंडा भी शामिल हुए इन सभी कलाकारों ने ग्रांड एंट्री मारकर करण जौहर की बर्थडे पार्टी मे चार चाँद लगा दिये इन सब के अलावा कई नाम ऐसे भी शामिल हुए जिनके बिना शायद ये पार्टी अधूरी रह जाती | इस मौके पर करण जौहर ने सफेद शर्ट और ब्लैक ट्राउजर के साथ ग्रीन रंग की ब्लिनरी जैकेट पहनी जिसे देख फैंस बोले काफी स्मार्ट लग रहे हो |


Karan Johar Birthday Party

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जानेमाने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर अपने 50 वे जन्मदिन के अवसर पर अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की जिसमे सबसे पहले उन्होंने सबको हैलो कहा और आगे लिखा की ' मैंने फिल्म इंडस्ट्री मे 27 वर्षो से अधिक समय से काम किया है और मे अब तक का सबसे अच्छा अनुभव पाकर धन्य हू कहानिया सुनाना, कंटेंट लिखना टैलेंट की पहचान कर उसे मौका देना और उन्हे अपनी आँखो के सामने प्रदर्शन करते हुए देखना इन वर्षो मे मैंने बहुत कुछ किया है उन्होंने आगे कहा ' मे ईंट पत्थरो और गुल्दस्तो की तारीफ करने वाले लोगो के प्रति आभारी हू जनता इन सभी को ट्रोल करती है यह सब मेरे सीखने की अवस्था और आत्म विकास का बड़ा हिस्सा रहा है अतीत मे मैंने हमेशा अपनी फिल्म के बीच लंबे अंतराल को कम किया है लेकिन आज इस विशेष दिन पर मे अपने अगले निर्देशन की घोषणा करना चाहता हू ' इसके बाद उन्होंने अपने नोट मे रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज़ डेट का ऐलान किया उन्होंने कहा की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 10 फरबरी 2023 को रिलीज़ होगी |और इसके बाद करण अप्रैल 2023 मे रिलीज़ होने जा रही एक्शन फिल्म की घोषणा की उन्होंने कहा की इस फिल्म की शूटिंग भी स्टार्ट हो चुकी है | अंत मे करण जौहर ने लोगों द्वारा मिला आशीर्वाद और प्यार प्रकट करते हुए कहा जुग जुग जियो |

 



Top Post Ad

Below Post Ad