Jug Jugg Jeeyo Movie Release Date : वरुण धवन, कियारा अडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर स्टारर् फिल्म जुग जुग जियो का ट्रेलर आज सामने आ चुका है ट्रेलर के सामने आते ही दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्साह काफी बढ़ चुका है और लोग ट्विटर पर अपना रिएक्शन शेयर करते हुए ट्रेलर की तारिफ करते हुए नही थक रहे है ट्रेलर वाकई मे काफी शानदार है जिसमे आपको हंसी- मजाक, ट्रेजेडी, इमोशन से लेकर वो सब कुछ देखने मिलेगा जो एक फैमिली एंटरटेनर मे होना चाहिए दरअसल जुग जुग जियो एक फैमिली ड्रामा फिल्म है जिसके ट्रेलर ने रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया को हिला कर रख दिया है | फिल्म जुग जुग जियो का ट्रेलर केवल 5 घंटे मे 6 मिलियन से भी ज्यादा व्यू अपने नाम कर चुका है जिसे देखते हुए ये साफ पता चलता है की काफी इंतज़ार के बाद बॉलीवुड मे कोई अच्छी और धामकेदार चीज आने वाली है जो बॉलीवुड की डूबती हुई नैया को किनारे लगा सकती है | इस फिल्म मे वरुण धवन और कियारा अडवाणी की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है | फिल्म का निर्देशन राज मेहता द्वारा किया गया है जबकि इसका प्रोडक्शन करण जौहर ने वायकॉम 18 के साथ मिलकर किया है फिल्म मे मनीष पॉल और प्रजकता कोली भी अहम किरदारों मे नजर आने वाले है | फिल्म जुग जुग जियो 24 जून 2022 मे बड़े पर्दे पर रिलीज़ की जायेगी |
ट्रेलर के अनुसार फिल्म जुग जुग जियो की कहानी एक शादीशुदा कपल ( वरुण धवन और कियारा अडवाणी) की होने वाली है जो एक दूसरे से डिवोर्स लेना चाहते है दूसरी तरफ फिल्म मे ट्विस्ट ये है की वरुण धवन के पापा बने अनिल कपूर को मीरा नाम की एक टीचर से इश्क हो जाता है जिसके चलते अनिल कपूर उनकी पत्नी बनी नीतू कपूर से डिवोर्स लेना चाहते है और ये बात नीतू कपूर को छोड़कर सबको पता होती है कहानी मे एक और ट्विस्ट तब आता है जब वरुण की माँ बनी नीतू कपूर को ये बात पता चलती है की उनका बेटा वरुण कियारा से डिवोर्स लेना चाहता है तो नीतू इसके शख्त खिलाफ हो जाती है और कहती है की इस घर मे कोई तलाख नही होगा तो इस बात को सुनकर दोनों बाप बेटे की बोलती बन्द हो जाती है अब फिल्म मे देखना ये होगा की नीतू कपूर के शख्त खिलाफ होने के बावजूद बाप बेटे अपने मंसूबे मे कैसे कामयाब होते है | फिल्म की कहानी काफी मजेदार होने वाली है | जो आपको फुल एंटरटेन कर सकती है |