Header Ad

9 Hours Web Series Review In Hindi : इसे देखने के बाद मनी हीस्ट भूल जाओगे


9 Hours Web Series Review In Hindi - इंडिया की मनी हीस्ट है यह वेब सीरीज


9 Hours Review : साउथ इंडियन फिल्मों को पैन इंडिया रिलीज़ करने पर मिल रही अपार सफलता को देख Disney Plus Hotstar नामक प्लेटफॉर्म ज्यादा से ज्यादा साउथ इंडियन वेबसीरीज को पैन इंडिया रिलीज़ करके अच्छा खासा मुनाफा कमाने की फिराक मे है | इसलिए हॉटस्टार द्वारा लगातार साउथ इंडियन वेबसीरीज और फिल्मों को हिंदी तथा अन्य भाषाओं मे डब करके रिलीज़ किया जा रहा है | हाल ही मे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एक और नई वेबसीरीज 9 Hours को पैन इंडिया रिलीज़ किया गया है | 9 Hours एक Action Crime Drama Web Series है जिसका निर्देशन निरंजन कौशिक और जैकब वर्घेस ने किया है |

9 Hours Web Series Review Hindi - इंडिया की मनी हीस्ट है यह वेब सीरीज

9 Hours Webseries Cast  ( ये है इस वेब सीरीज के मुख्य किरदार )


सीरीज मे दक्षिण भारत के प्रसिद्ध अभिनेता तरका रत्ना, अजय विनोद कुमार और रवि वर्मा मुख्य किरदारों मे नजर आ रहे है इनके अलावा मधु शालिनी, प्रीति असरानी, मोनिका रेड्डी आदि वेबसीरीज का अहम हिस्सा है | 9 Hours एक तेलुगु भाषी वेबसीरीज है जिसे हिंदी, तमिल, कन्नड,मराठी  मल्यालम जैसी क्षेत्रीय भाषाओं मे भी रिलीज़ किया गया है |


9 Hours Web Series Story In Hindi ( आखिर क्या है इस वेब सीरीज की कहानी )


शहर के अलग अलग इलाको मे स्थित 3 बैंकों के अंदर एक ही दिन एक ही समय पर कुछ डकैतो द्वारा लूट को अंजाम दिया गया है जिसके बाद शहर मे डर का माहौल दिखाई दे रहा है पूरे शहर की पुलिस इन तीनों बैंको के बाहर चोरों के निकलने का इंतजार कर रही है लेकिन इन तीनों बैंको मे से 2 बैंको से लूटेरे भाग चुके है पर एक बैंक के अंदर वो लूटेरे फस जाते है | जिसके बाद पुलिस सख्त निर्णय लेती है की किसी भी हाल मे लूटेरे बचना नही चाहिए | अब चोर पुलिस के खेल मे कौन कौन किस पर भारी पड़ता है और इन तीनों चोरीयों के पीछे किसका मास्टरमाइंड दिमाग है ये आपको सीरीज देखने पर पता चल जायेगा |


9 Hours Web Series Review In Hindi ( जानिए कैसी है ये वेब सीरीज )


लूट-पाट, चोरी, डकैती जैसे शब्द सुनने के बाद हमारे दिमाग मे मनी हीस्ट, धूम, प्लेयर्स, जैसी फिल्मों और वेबसीरीज की छवि बनने लगती है क्योंकि हमे इस जॉनर मे कंटेंट देखना काफी पसंद है तो 9 Hours भी एक ऐसी ही वेबसीरीज है जिसमे आपको वो सब देखने मिलेगा जो आप इस जॉनर मे देखना चाहते हो | इस सीरीज को देखते वक्त आपके दिमाग मे सिर्फ ऐसे सवाल आते है की चोरी की प्लानिंग कैसे की गई , इसके पीछे किस मास्टरमाइंड का हाथ है एक ही समय पर इन तीनों चोरियों को अंजाम देने के पीछे का मकसद क्या है आदि | सीरीज शुरुआत मे काफी स्लो चलती है लेकिन दूसरे तीसरे एपिसोड से सीरीज मे रफ्तार आ जाती है जो फिर कही भी स्लो नही पड़ती है | सीरीज की स्टोरीलाइन भले ही देखी देखी सी लगती है लेकिन आने वाले ट्विस्ट को देखकर आपको लगेगा की ऐसा तो मैंने सोचा ही नही था | फिल्म मे मुख्य किरदारों द्वारा काफी बेहतरीन काम पेश किया गया इसके अलावा सपोर्टिंग कास्ट भी फुल सपोर्ट के साथ  आखिर तक खड़ी रही | डायरेक्शन टेक्निक कमाल की है जिसने एक पुराने कांसेप्ट को नये तरीके से दिखाने मे कोई कसर नही रखी है |


दोस्तो आपको हमारे द्वारा दिया गया 9 Hours Web Series का रिव्यू कैसा लगा कॉमेंट करके जरूर बताइयेगा अगर आप नई नई वेबसीरीज और फिल्मों का रिव्यू पढ़ना पसंद करते है तो नोटिफिकेशन बेल आइकॉन को प्रेस करे हम आपके लिए ऐसे ही रिव्यू लाते रहेंगे | 

Top Post Ad

Below Post Ad