Palang Tod Damaad Ji Season 2 ( Ullu Web Series ) Review, Cast, Actress Name, Release Date In Hindi
Ullu Web Series : उल्लू अपने ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए अपने द्वारा एक के बाद एक बोल्ड वेबसीरीज के अगले सीजन लाने की तैयारी कर रहा है। सबसे पहले उल्लू ने 10 जून को दुनालि का पार्ट 2 रिलीज़ किया जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और अब इसने ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित रखने के लिए एक और बहुचर्चित वेबसीरीज पलंगतोड़ के दूसरे सीजन दमाद जी का सेकंड पार्ट भी रिलीज़ करने की घोषणा कर दी है उल्लू ने पलंगतोड़ के दूसरे सीजन के दमाद जी के पार्ट 2 को एक छोटे से ट्रेलर रिलीज़ के साथ अनाउंस किया है। यह पार्ट 14 जून को रिलीज़ किया जायेगा जिसे आप Ullu App पर जाकर आसानी से देख सकते हो।
सीरीज का ट्रेलर काफी मजेदार है जिसे देखने के बाद पूरे शरीर मे आग दौड़ जाती है। ट्रेलर कुल 1 मिनट 16 सेकंड लंबा है जिसे देखने के बाद आपके मन मे इसके पार्ट 2 को देखने की लालसा और बढ़ जायेगी। ट्रेलर मे दिखाया गया है की सीरीज की मुख्य किरदार रंजना ने मोहन के साथ अपना सुरक्षित समय बिताया है। लेकिन अब राकेश को उनके गुप्त संबंध के बारे में पता चल चुका है और वह मोहन को रंजना के साथ संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करता है। जो उसकी एक चाल है। अब आगे सीरीज मे और क्या क्या हो सकता है ये सीरीज मे देखने मिलेगा। अगर आप पलंगतोड़ सीरीज पहले से ही देखते आ रहे है तो यह ट्रेलर आपको पूरी तरह से खुश कर सकता है तो अगर आपने अभी तक इस ट्रेलर को नही देखा तो जाकर देखिये आपकी उत्सुकता दुगुनी हो जायेगी।
Palang Tod Damaad Season 2 Ullu Web Series Cast
रंजना (राजशी वर्मा), कुमुद् (आयुषी जैसवाल) ,
मोहन (समीर), राकेश (शशांक वेद), कुसुम (मुश्कान अगरवाल)
Palang Tod Damaad Ji Season 2 Release Date
- 14 जून 2022