Header Ad

Happy Raksha Bandhan 2022 Images, Wishes, Status, Quotes For Brother And Sister In Hindi


Raksha Bandhan Quotes In Hindi : दोस्तों रक्षाबंधन (राखी) भारतवर्ष मे मनाया जाने वाला एक प्राचीन और महत्वपूर्ण त्यौहार है जिसे नारियल पूर्णिमा के दिन पूरे देश मे मनाया जाता है। यह पर्व भाई-बहन के बीच अनमोल प्यार का प्रतीक है। और इस पर्व को भाई-बहन मिलकर खुशी से मनाते है और खूब एंजॉय भी करते है। 

Happy Raksha Bandhan 2022 Images, Wishes, Quotes For Brother And Sister In Hindi

इस शुभ दिन पर एक बहन अपने भाई के लिए बड़े प्यार से राखी खरीदती है सुबह सुबह उठकर उसके लिए मीठे पकवान और पसंदीदा भोजन बनाती है। भारतीय परम्पराओ के अनुसार इस दिन घर के सभी सदस्य जल्दी उठकर हर्ष और उल्लास के साथ दिन की शुरुआत करते है और पूरा दिन खुसियाँ बाटते हुए बिताते है। बहन अपने भाई के लिए पूजा की थाली सजाती है जिसमे राखी,मीठे पकवान और रोली चंदन रखा होता है। पूजा के बाद बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसके उज्ज्वल भविष्य की भगवान से कामना करती है इसके बदले मे भाई भी अपनी बहन को उपहार भेंट करते है और जीवन भर अपनी की सेवा और रक्षा करने का वचन देता है। 


इस शुभ दिन के अवसर पर आस पड़ोस मे रहने वाले लोग, रिश्तेदार, दोस्त आदि एक दूसरे को रक्षाबंधन की शुभकामनाऐ देते है। इसके अलावा लोग एक दूसरे को सोशल मीडिया पर Raksha Bandhan Quotes और संदेश भेजकर भी आपस मे रक्षाबंधन की शुभकामनाएं साझा करते है। 


तो दोस्तों इस पावन पर्व के अवसर पर हम आपके लिए लेकर आये है नये और जबरदस्त Raksha Bandhan Quotes In Hindi, Raksha Bandhan Quotes For Brother, Raksha Bandhan Quotes For Sister, Rakhi Quotes In Hindi, Raksha Bandhan Status in Hindi आदि। अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए रक्षाबंधन कोट्स पसंद आये तो आप इस ब्लॉग को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे। 


Happy Raksha Bandhan 2022 Wishes

Happy Raksha Bandhan 2022 Images, Wishes, Quotes For Brother And Sister In Hindi


चंदन का टीका, रेशम का धागा,

सावन की सुगंध बारिश की फुहार

भाई की उम्मीद बहन का प्यार 

मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार


सावन की रिमझिम फुहार है 

रक्षाबंधन का त्योहार है

भाई बहन की मीठी सी तकरार है

ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्योहार है

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 


आसमान पर सितारे हो जितने,

उतनी जिंदगी हो तेरी

किसी की नजर न लगे

दुनिया की हर खुशी हो तेरी,

रक्षाबंधन के दिन भगवान से यह दुआ है मेरी 


रंग बिरंगे मौसम में 

सावन की घटा छाई 

खुशियों की सौगात लेकर बहना रखी बांधने आई

बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई

सदा खुश रहे बहन और भाई


Happy Raksha Bandhan 2022 Images, Wishes, Quotes For Brother And Sister In Hindi


होली colorfull होती है , दिवाली lightfull होती है और राखी है जो powerfull relationship होती है.. happy raakhi "


हर खुशी आज तेरे नाम करता हूं,

उम्र भर रक्षा करने का वादा करता हूं


मेरी कलाई पर तेरी राखी हमेशा रहे बहना,

की जब जब उसे देखू तेरी याद आती रहे मेरी बहना



कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,

भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,

बहन के प्यार का पवित्र धुँआ है राखी…


Raksha Bandhan Images



बहन भाई की यारी,

सारि दुनिया पे भारी…


ये लम्हा कुछ खास है,

बहन के हाथ में भाई का हाथ है,

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है…


आपकी बहन होने पर आता हैं खुद पर नाज़ मुझे,

दूर होकर भी आप दूर नहीं, होता हैं एहसास मुझे


मेरे मस्त मस्त दो नैन,

तू मेरा भाई मैं तेरी बहन…




Tags

Top Post Ad

Below Post Ad