Header Ad

Palangtod (Gaon Ki Garmi Season 3) New Ullu Show : विधवा औरत के प्यार मे पागल हुआ लड़का, जानिए कैसा है ट्रेलर

Gaon Ki Garmi Season 3 Part 2 : Trailer Review, Cast Release Date In Hindi

Palangtod Gaon Ki Garmi Season 3


Palangtod (Gaon Ki Garmi) : उल्लू बोल्ड कंटेंट के लिए जाना जाने वाला इंडिया का सबसे बड़ा और पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म है। उल्लू पर हर रोज कोई न कोई धमाकेदार बोल्ड वेबसीरीज रिलीज़ की जाती है जिस वजह दर्शक उल्लू की तरह इस प्लेटफॉर्म पर अपनी आँखे टिकाए बैठे रहते है। आज हम उन्ही दर्शकों के लिए एक खुशखबरी लेकर आ चुके है खुशखबरी यह है की उल्लू ने कुछ देर पहले अपनी सबसे बेहतरीन वेबसीरीज पलंगतोड़ (Palangtod) की एक दमदार फ्रेंचाइजी गाँव की गर्मी सीजन 3 के दूसरे पार्ट का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। जिसे दर्शक भरपूर प्यार दे रहे है और इसके लिए उत्साहित भी नजर आ रहे है। बता दे की 7 मई को इसके पहले पार्ट का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था जिसे दर्शकों ने अच्छा रिस्पांस दिया था और अब इसके दूसरे पार्ट के ट्रेलर को भी लोग अच्छा बता रहे है। सीरीज मे आपको माही कौर बतौर लीड एक्ट्रेस देखने मिलेगी। 


कैसा है गाँव की गर्मी सीजन 3 का ट्रेलर


ट्रेलर की शुरुआत एक गाँव से होती है जहां एक शादीशुदा औरत अपनी बहन के साथ अकेली रहती है। इन दोनों के अलावा घर मे एक तीसरा सदस्य भी है जिसकी गंदी नज़रे इन दोनों लड़कियों पर होती है। लड़का छोटी बहन के प्यार मे होता है और वो भी इस लड़के को बेहद प्यार करती है। लेकिन असली मुसीबत तब शुरू होती है जब लड़का विधवा भाभी पर अपनी गंदी निगाहें डालना शुरू करता है। अब कहानी मे आगे कौन किसके साथ क्या करेगा यह आपको सीरीज मे ही देखने मिलेगा। बता की ट्रेलर कमाल है जो आपके शरीर मे हलचल मचा देगा ट्रेलर देखने से साफ पता चलता है सीरीज मे एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन की भरमार होने वाली है। इस ट्रेलर को रिलीज़ को रिलीज़ करते हुए उल्लू ने लिखा 'जरा सा दिल धड़क जाने दो, उसे हमारा हो जाने दो, ख्यालो मे तो हम है ही उनके, हमे अब उनकी यादों मे हो जाने दो। 


Palangtod (Gaon Ki Garmi Season 3) Part 2


दोस्तो इस सीरीज के सभी एपिसोड 19 मई से उल्लू एप पर स्ट्रीम होंगे। 




Tags

Top Post Ad

Below Post Ad