Jawan Advance Booking : सिनेमाघर के मालिकों के पास इस समय पैसा ही पैसा है बाबू भैया। बॉलीवुड किंग खान की फिल्म 'जवान' एडवांस बुकिंग के मामले मे सुनामी की तरह आगे बढ़ रही है। देश के कई कोनो मे एडवांस बुकिंग खुलने के 48 घंटे बाद आलम यह है की थियेटर्स मे एक सिंगल सीट मिलना मुश्किल हो गया है। जैसे जैसे रिलीज़ की तारीख नजदीकीया बढ़ा रही है वैसे वैसे अभी से थियेटर्स हाउसफुल होते जा रहे है। इतना ही नही कई शहरों मे सुबह के शोज भी भरने को आ गए है। भारत के अलावा दूसरे देशों मे भी 'जवान' का क्रेज़ पीक पर है। एडवांस बुकिंग देखकर ऐसा लग रहा है की जवान कई बड़ी फिल्मों के कलेक्शन रिकॉर्ड आसानी से चकनाचूर कर देगी।
सिंगल स्क्रीन्स पर 'जवान' का विस्फोट
रविवार की शाम तक के चौकाने वाले एडवांस बुकिंग आंकड़े सामने आ चुके है जो दिखाते है की सिंगल स्क्रीन मे अधिकतर जगहों पर आलम सोल्ड आउट वाला है। इतना ही नही ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने भी ट्वीट कर इस बात को साफ साफ कर दिया है की रविवार को कई शहरों मे सिंगल स्क्रीन के लगभग सभी टिकट बुक हो चुके है। वही मल्टीप्लेक्स मे भी सॉलिड रिस्पांस मिल रहा है।
कितनी है जवान की एडवांस बुकिंग
तरण आदर्श ने रविवार शाम 7 बजे अपने एक्स एकाउंट से मल्टीप्लेक्स आंकड़े शेयर किये है। उन्होंने जानकारी सांझा करते हुए बताया की अभी तक पीवीआर और आईनॉक्स के 183500 टिकिट बिक चुके है। वही सिनेपोलिस के लगभग 39000 टिकट बिक चुके है। कुल मिलाकर इसमे अभी तक 222500 टिकट बिक चुके है।
पहले दिन 5 मिलियन डॉलर का आंकडा पार कर सकती है 'जवान'
जवान की एडवांस बुकिंग पहले दिन ओवरसीज मार्केट मे लगभग 5 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार करने की तरफ इशारा करती है। इंडिया की बात करे तो जवान का क्रेज़ देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म इंडिया मे पहले दिन 70 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
कब रिलीज़ होगी जवान
आपकी जानकारी के लिए बता दे की एटली के निर्देशन मे बनी यह फिल्म 7 सितंबर से सिनेमाघरों मे गदर मचायेगी। फिल्म मे आपको शाहरुख़ खान के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और दीपिका पादुकोण लीड रोल मे देखने मिलेगी।