Antique Part 2 (Ullu Web Series) Review, Cast, Actress Name, Release Date In Hindi
कैसा है 'एंटिक पार्ट' 2 का ट्रेलर
पहले पार्ट की तरह दूसरा पार्ट भी दमदार होने वाला है इस बात की गवाही खुद इसका ट्रेलर बयाँ करता है। ट्रेलर की शुरुआत एक औरत से होती है जो एंटिक शॉप मे काम करती है दुकान मे काम करते वक्त उसकी नजर एक एंटिक वॉच पर पड़ती है जिसे वो मन ही मन चुराने का प्लान बना लेती है। क्योंकि इस एंटिक वॉच से वह अपने एक हफ्ते का खर्च उठा सकती है। प्लान पर अमल करते वक्त दुकान का मालिक उसका वीडियो बना लेता है और फिर कहानी मे वह सब शुरू होता है जो यहाँ बताना मुश्किल काम है। आगे दिखाया जाता है की वह औरत दुकानदार को अपने प्यार के जाल मे फसाकर 30 हजार रुपए की मांग करती है और दुकानदार मान भी जाता है लेकिन इन पैसों के लिए उस औरत को दुकानदार के साथ रात बितानी होगी। उस रात के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता है कहानी मे एक बड़ा मोड लाता है अब आगे कहानी मे क्या होगा जानने के लिए आपको सीरीज देखनी होगी।
Antique Part 2 Release Date
इस वेबसीरीज का दूसरा पार्ट 8 सितंबर को स्ट्रीम होगा जिसे आप उल्लू एप पर डाउनलोड करके देख सकते है।