Upcoming Web Series And Movies November 2023 : नवंबर मे ओटीटी पर लगेगा थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर मनोरंजन का मेला
दोस्तों अगर आप इस महीने घर बैठे ओटीटी पर नई- नई फिल्में और वेबसीरीज देखने का विचार बना रहे है तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है, यहा हमने नेटफ्लिक्स, एमाजॉन प्राइम, सोनी लिव और डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेफॉर्म पर रिलीज़ होने जा रही सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर वेबसीरीज और फिल्मों (Movies And Webseries) की लिस्ट तैयार की हैं।
Best Upcoming Movies And Web Series On Ott November 2023
1. Aarya Season 3
'आर्या' बॉलीवुड एक्ट्रेस सुश्मिता सेन की मोस्ट अवेटेड वेबसीरीज है जिसके पिछले दो सीजन काफी हिट रहे अब मेकर्स इसके तीसरे सीजन की भी तैयारी कर चुके है। कहानी आर्या नाम की एक इंडिपेंडेंट वुमेन के इर्द गिर्द घूमती है जो अपने बच्चो की रक्षा के लिए किसी भी हद जा सकती है। सुश्मिता के साथ सिकंदर खेर, इंद्रनील सेनगुप्ता, विकास कुमार और गीतांजलि कुलकर्णी जैसे कई सितारे सीरीज का हिस्सा है। जबकि सीरीज का निर्देशन राम माध्वानी ने किया है।
Aarya Season 3 Release Date
सुश्मिता सेन स्टारर् यह सीरीज 3 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी।
2. P.I. Meena
'टूथपरी' के बाद तान्या मनिकतला 'पी.आई. मीना' नाम की सीरीज मे नजर आने वाली है। यह एक इंवेस्टिगेशन क्राइम थ्रिलर सीरीज है जिसमे तान्या डिटेक्टिव बन मुश्किल केस सॉल्व करेंगी। तान्या के साथ जिसु सेनगुप्ता, परमब्रत चट्टोपाध्याय, विनय पाठक और जरीना बहाव प्रमुख किरदारों मे दिखेंगे जबकि देबालॉय भट्टाचार्य सीरीज के निर्देशक है।
P.I. Meena Web Series Release Date
आठ एपिसोड वाली यह सीरीज 3 नवंबर से हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा मे एमाजॉन प्राइम पर रिलीज़ होगी।
Best Upcoming Show On Ott (November 2023)
3. Scam 2003 Volume 2
'स्कैम 1992' के बाद हंसल मेहता 'स्कैम 2003' लेकर आ चुके है इसका पहला पार्ट 1 सितंबर को रिलीज़ किया गया था जिसमे 5 एपिसोड थे अब दूसरा पार्ट बहुत जल्द दस्तक देने वाला है। बता दे की सीरीज की कहानी 2003 मे हुए स्टाम्प पेपर घोटाले के मास्टरमाइंड अब्दुल करीम तेलगी पर आधारित है। सीरीज मे गगनदेव रियार ने अब्दुल करीम का रोल प्ले किया है साथ मे नितेश कुमार, सत्यम श्रीवास्तव, अनिरुध रॉय और दीपक महातो जैसे कई कलाकार अहम किरदारों मे नजर आयेंगे।
Scam 2003 Volume 2 Release Date
हंसल मेहता की यह क्राइम थ्रिलर सीरीज 3 नवंबर से सोनीलिव पर स्ट्रीम होगी।
4. Apurva
'अपूर्वा' ओटीटी पर रिलीज होने जा रही थ्रिलर फिल्म है। जिसका ट्रेलर दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म मे तारा सुतारिया (Tara Sutaria) अपूर्वा के किरदार मे नजर आयेंगी। कहानी की बता करे तो कहानी अपूर्वा नाम की एक लड़की के इर्द गिर्द घूमती है जो कुछ चोरों से अपने आपको बचाने के लिए संघर्ष करती है। तारा के साथ फिल्म मे राजपाल यादव और अभिषेक बनर्जी भी लीड रोल मे दिखेंगे। जबकि निखिल नागेश भात फिल्म के निर्देशक है।
Apurva Release Date
तारा सुतारिया की यह फिल्म 15 नवंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
5. The Railway Men
'द रेल्वे मेन' एक सच्ची घटना पर आधारित सस्पेंस थ्रिलर सीरीज है। दुनिया मे हुई सबसे बड़ी त्रासदी मे से एक त्रासदी है जिसकी कहानी सुनकर आज भी लोगों की रूह काँप जाती है हम बात कर रहे है 1984 मे हुई भोपाल गैस त्रासदी की जिसने लगभग 2000 लोगों की जान ली थी। सीरीज मे इसी त्रासदी की कहानी दिखाई जायेगी। सीरीज मे केके मेनन, आर माध्वन, दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान ने लीड रोल प्ले किया है, जबकि शिव रावेल सीरीज के निर्देशक है।
The Railway Men Release Date
सच्ची घटना से प्रेरित यह सीरीज 18 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।