Header Ad

Top 5 Best Upcoming Bollywood Movies 2021 | New Bollywood Movies 2021 | Release Date

 

Bollywood अपनी खोई हुई इज़्ज़त वापिस पाने के लिए हम Indians की थाली मे बेहतर  Content परोसने की कोशिश कर रहा  है और इसी कोशिश मे बॉलीवुड साल 2021 मे कई ऐसी फिल्म लाने की तैयारी मे है जो हो सकता है की सच मे game changer सबित हो सकती हैं तो guy's हम आपके लिए लेकर आये उन्हीं 5 upcoming Bollywood movies की list जो साल 2021 मे बॉलीवुड की डूबती हुई नाव को बचा सकती है तो चलिए guy's start करते है |


अक्षय कुमार की spy thriller upcoming movie bell bottom से जिसे हमने number 5 पे रखा है फिल्म मे अक्षय कुमार एक detective के रोल मे नजर आने वाले है जिसमे वानी कपूर भी अक्षय का साथ देती नजर आ सकती है, कहानी 1980 की सच्ची घटना पे आधारित है जो police station मे हुई डकेति और 1981 से 1984 तक होने वाली kidnaping के इर्द गिर्द घूमती है, जिसे सॉल्व करने का काम detective शाहब को सौपा जाता है, फिल्म काफी shandar होने वाली है जिसे आप 28 may 2021 मे hotstar पे जाकर देख सकते है|


Number 4 पे हमने biographical And sport drama movie 83 को रखा है जिसमे रणवीर सिंह लीड रोल मे है जो आपको 1983 की World Cup winning team के कैप्टन और India के असली हीरो कपिल देव के रोल मे दिखेंगे Kabir khan द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी की बात कर तो कहानी मे World Cup विजेता कपिल देव की पूरी jerney को दिखाया गया है, फिल्म मे कपिल देव के struggle और successs story को भी काफी अच्छी तरह से reveal किया गया है और आप इसे 4 जून 2021 मे theatre या किसी ott platform पे जाकर देख सकते है|



Number 3 पे हमने 18 June 2021 मे आने वाली amitabh bacchacn की biographical and sports drama movie jhund को रखा है जिसमे big b retired sport टीचर विजय बारसे के लीड रोल मे होंगे फिल्म पूरी तरह से विजय barse की लाइफ पे आधारित है फिल्म की कहानी football कोच विजय बरसे की है जो sport teacher के पद से retirement के बाद slum soccer Naam के एक ngo की स्श्ताफना करते है और वे street kids को drugs और crime से दूर रखकर soccer खिलाडियों मे बदल देते है कहानी और भी मजेदार हो जाती है जब वे सभी खिलाडी कामयाबी हासिल करते है|



Number 2 पे इमरान हाशमी और अमिताभ bacchan की एक और upcoming movie चेहरे को रखा है जो 2021 की सबसे बड़ी mystry thriller movie होने वाली हैं पूरी कहानी शुरू से अंत तक सस्पेंस से भरी होने वाली है जिसे audience द्वारा काफी अच्छा responce मिल सकता है  हालाँकि अभी तक इसकी रिलीज़ date तय नही है लेकिन खबरों की माने तो फिल्म जून july तक रिलीज़ की जा सकती है|



Number 1 पे हमने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत  की स्टोरी पे based upcoming movie nyay the Justice को रखा है जिनकी मौत ने पिछले साल पूरे देश को हिला कर रख दिया था; फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के किरदार का नाम  सुशांत सिंह से बदलकर  महेंद्र उर्फ माही रखा गया है। और रिया चक्रवर्ती के किरदार का नाम उर्वशी रखा गया है। फिल्म में अमन वर्मा ईडी चीफ, शक्ति कपूर एनसीबी चीफ, आनंद जोग मुंबई पुलिस कमिश्नर के रोल मे होंगे दिलीप गुलाटी द्वारा निर्देशित ये फिल्म  11 june 2021 मे रिलीज़ की जा सकती है|



 

Top Post Ad

Below Post Ad