Header Ad

Top 5 Best Mystery Thriller Web Series | ऐसी वेब सीरीज पहले कभी नहीं देखी

Top 5 Best Mystery Thriller Web Series

 इंडिया मे हर साल हज़ारों की संख्या मे Best Web Series रिलीज़ होती है जिनमे से कुछ  देखने लायक होती है और  कुछ देखने लायक नही होती अब ऐसे मे आपको कैसे पता चलेगा की कोन सी वेब सीरीज देखनी चाहिए | हम आपके लिए लेकर आये 2021 की Top 5 Web Series List तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के शुरू करते है पहली Action Thriller Series  Project 9191 से जिसे हमने 




7 एपिसोड और 5.5 की Average रेटिंग के साथ सोनी लिव पे Available इस सीरीज मे आप अभिषेक खान को मुंबई के Dcp अमिताभ सिंहा के रूप मे देख सकते है जो एक स्पेसल टीम को लीड करते नजर आते है क्राइम होने से पहले ही क्राइम को कंट्रोल करने की उनकी कोशिश आपको बहुत पसंद आने वाली है  लेकिन मुझे नही पता की कॉन्सेप्ट इतना जबरदस्त होने के बाबजूद IMDb पे इसकी रेटिंग एवरेज क्यों है फिर भी आप इसे रेटिंग के बेस पे जज ना करके Sony Liv पे जाकर एक बार जरुर देखे क्योंकि मेरे हिसाब से कहानी से लेकर रियलिस्टिक कास्टिंग आपको एक अच्छा एक्सपेरिएंस देने वाले हैं।


यह भी पढ़े - Top 5 Best Mystery Thriller Web Series In Hindi : ये वेब सीरीज जरूर देखो



2. Visaat


 Thriller वेब सीरीज विसात को रखा है जो 8 एपिसोड और 5.7 की Average रेटिंग के साथ Mx Player पे Available है सीरीज की कहानी बहुत ही रोमांचक और थोड़ी सी हल्की होने वाली है जो सायकोलॉजिस्ट डॉ कियाना वर्मा और उनकी पेसेंट राधिका कपूर के इर्द गिर्द घूमती है राधिका अपने पति Business Tycoon यश कपूर के साथ अपमानजनक रिश्ते को लेकर परेशान रहती हैं। जिसके बाद यश कपूर की हत्या हो जाती हैं,और इल्जाम डॉ साहिब के सिर आ जाता  है, हर एपिसोड अपने आप मे ही अलग ट्विस्ट लाने की कोशिश करता हैं। स्टोरीलाइन उतनी खास तो नही है, फिर भी ग्रेट ट्विस्ट्स, एक्सीलेंट direction और बैकग्राउंड म्युज़िक आपको सीरीज से बांध कर रखेंगे |






 

3. Kaun Who Did It


पे हमने एक और crime thriller वेब सीरीज कौन व्हॉ डिड इट को रखा है जिसका दूसरा सीजन भी बहुत जल्द आने वाला है सीरीज 8 एपिसोड और 7.1 की imdb रेटिंग के साथ फ्लिपकार्ट वीडियो पे available है। सुशांत सिंह और संवेदना सुवल्का सीरीज के lead रोल है जिनकी शानदार एक्टिंग आपके दिल पे गहरा प्रभाव डालने वाली है हर एपिसोड मे आपको ट्विस्ट के साथ थ्रिलिंग मर्डर देखने मिलेंगे जो 20 मिनट तक आपको अपनी जगह ना छोड़ने के लिए मजबूर कर सकते है यूनीक् कांसेप्ट होने के कारण सीरीज ने काफी अच्छा परफॉर्मे किया था जिसका सारा क्रेडिट डारेक्टर और writer सहाब को जाना चाहिए आप इसे flikart video पे अपनी फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं।



अगर आपको रोमांस के साथ कॉमेडि सीन्स देखना पसंद है तो नंबर 4 की webseries हे प्रभु का season 2 आपके लिए परफेक्ट है, जो 8.7 की अच्छी रेटिंग और 10 एपिसोड के साथ Mx player पे available है | इसका पहला season 2019 मे आ चुका है, और इसे ऑडिएंस द्वारा काफी पसंद भी किया गया था hey prabhu show की कहानी common man तरुण प्रभु और उनकी unbelivable journy को दिखाती हैं। series की कहानी और dialouge काफी मजेदार है, जो आपको लोटपोट कर हसने के लिए मजबूर कर सकते हैं। इसके theme song dialouge और cinematography की जितनी तारीफ की जाय उतनी कम है खासकर tarun प्रभु की एक्टिंग आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाली हैं। 



5. Broken But Beautiful


2021 की सबसे रोमांटिक webseries broken but Beautiful के season 3 को 8.8 की बेस्ट रेटिंग के साथ रखा alt बालाजी पे available हैं। इसका हर एपिसोड अपने अलग अंदाज के साथ लोगो के दिलो पे राज करता है पहले दोनों season मे भी ऑडिएंस द्वारा अगस्त्या और रूमी की एक्टिंग और उनकी स्टोरी को काफी पसंद किया गया था और अब उतना ही प्यार ऑडिएंस इसके season 3 को भी दे रही है इस बार क्या है अगस्त्या और रुमि के बीच की केमिस्ट्री ये तो आपको alt बालाजी पे 10 एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा अगर आपने इसके के दोनो season देखें होंगे तो आप season 3 देखने से खुदको रोक ही नही पाएंगे|

Tags

Top Post Ad

Below Post Ad