Header Ad

ये 5 Bollywood Suspense Thriller Movies आपका दिल देहला देंगी - FilmiFresh


दोस्तो आज हम बात करने वाले है इंडिया की टॉप 5 Bollywood Suspense Movies और Indian Thriller Movies के बारे मे जिनकी कहानी और कांसेप्ट बहुत अच्छा था लेकिन कम बजट और कोई बड़ा नाम न होने के कारण वो  और बजरंगी  भाईजान और सुल्तान की तरह हिट नही हो पाई तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए स्टार्ट करते है 




Best Bollywood Suspense Thriller Movies On Netflix 


  1. Ajji IMDB Rating 7.0 Netflix 
  2. Raman raghav 2.0 IMDB Rating 7.6 Netflix 
  3. Article 15 IMDB Rating 8.2 Netflix
  4. Talvaar IMDB Rating 8.2 Netflix
  5. Masaan IMDB Rating 8.2  Netflix 


1. Ajji - Bollywood Suspense Movies


नंबर 5 पे है 7.0 की Imdb रेटिंग के साथ 2017 की क्राइम ड्रामा मूवी Ajji जिसमे आपको suspence के साथ साथ एक सच्ची रेप केस की घटना भी देखने को मिलती हैं दो अवार्ड और एक नोमिनेशन अपने नाम कर चुकी  इस मूवी के किरदारों मे आपको नज़र आयेंगे विकास कुमार,अभिषेक बनर्जी और सुषमा देशपांडे जो की इस मूवी का मुख्य पात्र है स्टोरीलाइन की बात करे तो इस फिल्म की कहानी मुंबई की जुग्गी झोपड़ी में रहने वाली 65 साल की बुजुर्ग महिला अज्जि और उनकी पोती मंदा के इर्द गिर्द घूमती है और 9 साल की मासूम लड़की मंदा के साथ होने वाले अन्याय का बदला लेने के लिए अज्जि अकेले ही पूरे सिस्टम लड़ जाती है और अपनी पोती के बलात्कारी को अपने तरीके से सजा सुनाती है अब अज्जि अपनी पोती का बदला लेने के लिए कौन कौन से दाव पेंच खेलती  है ये तो आपको फिल्म देखने पे ही पता चलेगा 1 घंटा 44 मिनट आप इस मूवी को Netflix पे अपनी फैमिली के साथ देख सकते है 


2. Raman Raghav 2.0 - Indian Thriller Movies


नंबर 4 पे है 7.6 की imdb रेटिंग के साथ 2016 की क्राइम ड्रामा और थ्रिल से भरी मूवी Raman Raghav 2.0 5 अवार्ड और 6 नोमिनेशन अपने नाम कर चुकी इस मूवी के किरदारों मे आपको नज़र आयेंगे विक्की कौशल और नवाज़ुद्दीन सिधकी जो की इस फिल्म के साइको किलर है | स्टोरीलाइन की बात करे तो स्टोरी 1960 के दौर की है जब मुंबई का एक साइको किलर रमन अपने अंदाज़ मे खून करता था और टोटल 9 खून के बाद वो खुदको पुलिस के हवाले भी करता है लेकिन पुलिस वालो को उसकी बातो पे भरोशा न होने के कारण वो वापिस आ जाता है अब इस शातिर दिमाग वाले सीरियल किलर को पुलिस कैसे अपने लपेटे मे लेती है ये आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा 2 घंटा 13 मिनट आप इस सच्ची घटना पे आधारित फिल्म को Netflix पे देख सकते है 


3. Article 15 -  Suspense Movies Bollywood 


नंबर 3 पे है 8.2 की imdb रेटिंग के साथ 2019 की क्राइम ड्रामा रहस्य से भरपूर फिल्म Article 15 15 अवार्ड और 20 नोमिनेशन अपने नाम कर चुकी इस मूवी के किरदार मे आपको नज़र आयेंगे | आयुष्मान खुराना जो इस फिल्म मे IPS ऑफिसर के लीड रोल मे होते हैं| स्टोरीलाइन की बात करे तो स्टोरी उत्तरप्रदेश के लाल गांव एरिया की है जहा पोस्टिंग के बाद तेज दिमाग IPS ऑफिसर अयान रंजन को तीन दलित लड़कियों का मर्डर कैस सौंपा जाता है बहुत सारी मुसीबतो और राजनीतिक दवाब के बाबजूद इस केस को सुलझाना अयान रंजन का मकसद बन जाता है अब इस केस को अयान रंजन कैसे सॉल्व करते है और वो तीनो लड़किया कौन है इन सब सवालो के जवाब आपको फिल्म मे मिलेंगे 2 घंटा 10 मिनट आप इसे  Netflix पे देख सकते है |


4. Talvaar - Best Thriller Movie Hindi


नंबर 2 पे है 8.2 की  रेटिंग के साथ एक और क्राइम ड्रामा और  मर्डर  से भरी 2015 की फिल्म Talvaar  10 अवार्ड और 16 नोमिनेशन अपने नाम कर चुकी इस फिल्म के किरदारों मे आपको नज़र आयेंगे नीरज कबि ,कोंकोणा सेन शर्मा, आयशा परवीन और इरफान खान जो इस फिल्म मे CBI ऑफिसर अश्विन कुमार के लीड रोल मे है | स्टोरीलाइन की बात करे तो स्टोरी 2008 मे दिल्ली के नोयडा मे हुए अरुशि नाम की लड़की के मर्डर केस की जांच की सच्ची घटना पे आधारित है जिसे सुलझाने मे इंडिया की टॉप एजेंसी CBI तक हार मान लेती है अब पूरे देश को चौकाने वाली इस घटना को CBI कैसे हैंडल करती है दोस्तो ये तो आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा 2 घंटा 12 मिनट आप इसे Netflix पे देख सकते है |


5. Masaan - Best Suspense Movies


नंबर 1 पे है 8.2 की अच्छी रेटिंग के साथ 2015 की ड्रामा से भरपूर फिल्म Masaan 8 नोमिनेशन अपने नाम कर चुकी इस मूवी के किरदारों मे आपको नज़र आयेंगे विक्की कौशल  रिचा चड्डा और पंकज त्रिपाठी | स्टोरीलाइन की बात करे तो फ़िल्म में दो कहानियां साथ-साथ चलती हैं पहली कहानी एक निम्न जाति के दीपक नाम के लड़के की है, जिसे एक उच्च जाति की लड़की से प्यार हो जाता है। दूसरी कहानी है देवी की जो एक ऐसे जाल में फंसती है, जिससे चाहकर भी निकल नहीं पाती अब देवी कौन सी मुसीबत मे फस्ती है,और वो उस मुसीबत से कैसे निकलती हैं इन सब सवालो के जवाब आपको 1 घंटा 49 मिनट के अन्दर Netflix पे मिल सकते है |



  


 



Top Post Ad

Below Post Ad