हेल्लो दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये है टॉप 5 क्राइम थ्रिलर Zee5 Web Series की लिस्ट का रिव्यू जिनको हमने IMDb रेटिंग के हिसाब रखा है |
Zee5 Web Series List
5. The Chargesheet ( Thriller Web Series )
No 5 पे है 7.0 की IMDB रेटिंग के साथ 2020 की The Chargesheet 1980 के दौर मे इंडिया को 8 बार गोल्ड दिलाने वाले उत्तरप्रदेश के प्रसिद्ध कॉमनवेल्थ बैडमिंटन प्लेयर सिराज मलिक का बेदर्दी से खून हो जाता है जिसके पीछे देश के बाहुबली नेता का हाथ होता है इसके बाद CBI ऑफिसर विदुर मेहरा को बुलाया जाता है जिनके जांच का लेवल देखने के बाद आपका दिमाग 100 की स्पीड से दौड़ने लगेगा ड्रामा के अलावा सीरी़ज मे Murder Mystery से लेकर रोमांटिक लव सीन्स भी डाले गये है जिन्हे बड़ी ईमानदारी के साथ स्क्रीन पे उतारा गया है स्टोरी के बाद अगर मुझे इसमे कुछ अच्छा लगा तो वो है अरुणोदय सिंह की शुद्ध एक्टिंग बोलने का शैली और पात्र मे एकदम से घुस जाना गाली गलौच और कुछ उल्टे सीधे सीन होने के कारण सीरी़ज 18+ की कैटगरी मे आती है आप इसे 8 एपिसोड 30 मिनट zee5 पे देख सकते है |
4. Lalbazar ( Crime Drama Series )
No 4 पे है 7.3 की IMDB रेटिंग के साथ 2020 की Lalbazar लालबाजार को रखा है | कोलकाता का एक ऐसा रेडलाइट एरिया है जहा क्राइम से जुड़े सभी उल्टे सीधे कामो को हवा दी जाती है और क्राइम की इन लेयरस को खोलना और उसके पीछे के सच को सामने लाना लालबाज़ार के पुलिस वालों की USP है | लालबाज़ार का हर एक सीन आपको एक अलग किक देगा जो आपको आखिरी तक बाँध कर रखने का काम जरूर करेगा साथ ही जबरदस्त सिनेमेटोग्राफी और शूटिंग लोकेशन इसका प्लस पॉइंट है अगर आप थ्रिल सस्पेंस और क्राइम ड्रामा के दूसरे लेवल को टच करना चाहते हैं तो ये वेबसीरी़ज आपको जरूर देखना चाहिए 10 एपिसोड 30 मिनट की इस 18+ बंगाली सीरी़ज को आप zee5 पे हिंदी मे देख सकते है |
इन्हें भी पढ़े - ऐसी वेब सीरीज पहले कभी नहीं देखी ? - Top 5 Best Mystery Thriller Web Series 2021
3. Naxalbari ( Thriller Web Series Hindi )
No 3 पे हैं 7.9 IMDB रेटिंग के साथ 2020 की इस सीरीज को रखा है जिसमे सरकार और नक्सलवादी क्षेत्र गढ़चिरौली मे रहने वाले नक्सलियों के बीच की लडाई मे स्पेशल टास्क फोर्स ऑफिसर राघव का जोश और जज्बा बहुत ही दुर्लभ लगा मुझे पूरी स्टोरी मे राघव एक ऐसा पात्र था इसका जो दिमाग से सीधे दिल मे उतर गया जगह जगह पे ट्विस्ट और सस्पेंस के साथ एक सोशल जानकारी देने की कोशिश के लिए इसके निर्देशक को एक सलाम तो बनता है इसके अलावा सीरी़ज के साफ सुथरे पात्र से ज्यादा नक्सली नेता बने शक्ति आनंद का पात्र बहुत ही कड़क लगा मुझे जो दो तीन दिन तक आपके दिमाग को तड़पायेगा जरूर 9 एपिसोड 30 मिनट आप इसे जी5 पे देख सकते है |
2. God Of Dharampuri ( suspense web series )
No2 पे है 7.9 की IMDB रेटिंग के साथ 2019 की इस सीरीज को रखा है जिसमे एक ऐसा शहर जहा खनन माफिया प्रताप रेड्डी और उसकी फैमिली पॉवर मे आने के बाद पैसों और गुंडागर्दी की आड मे पूरी धरमपुरी का भगवान बनना चाहते है और वो ऐसा करने मे काफी हद तक सफल भी होते है लेकिन बाद मे प्रताप के अपने ही उसकी बर्बादी का कारण बनते है स्टोरी काफी ज्यादा बेहतरीन है जिसमे सत्ता के लिए अपने ही अपनो को मारने के लिए तैयार हो जाते है साथ ही कैमरा वर्क और देहाती एरिया की लोकेशन कमाल की है जो आपको अपने गांव की याद दिलायेगी सभी पात्रों की काम देखके आपको एक पल के लिए भी फील नही होगा की आप कोई सीरी़ज देख रहे है बल्कि ऐसा लगेगा की सबकुछ आपके सामने लाइव चल रहा है और यही इसकी खासियत है| 10 एपिसोड 30 मिनट आप इस तेलुगु सीरी़ज को हिंदी मे zee5 पे देख सकते है|
1. Fingertip ( best web series on zee5 )
No1 पे है 8.0 Imdb रेटिंग के साथ लिस्ट की लास्ट और सबसे दमदार वेब सीरीज फिंगर टिप को रखा है जो एक anthrology series है जिसके पांचो एपिसोड मे आपको सोशल मीडिया मे उल्झे पांच अलग अलग पात्रों की कहानी को दिखाया गया है ये सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान वाले दोनो पहलुओ को टच करते हुए हमे सोशल मीडिया के उपयोग को लेकर जागरूक कराती है कैसे सोशल मीडिया की लत और ढंग से उपयोग न करने पे हमे अपराध की तरफ ले जाती है इन सब बातो को इसमे बहुत अच्छे तरीके से बताया गया है पात्रों के काम से लेकर स्टोरी बताने का तरीका जबरदस्त हैं जो इस सीरी़ज को एक अलग लेवल पे ले जाकर छोड़ता है| 5 एपिसोड 30 मिनट आप इस तेलुगु क्राइम थ्रिलर को हिंदी मे zee5 पे देख सकते है