Top 5 Indian Psychological Thriller Movies In Hindi
दोस्तो आज हम बात करने वाले है Top 5 Indian Psycho Thriller Movies In Hindi के बारे मे जिनका टॉपिक और कांसेप्ट बहुत अच्छा था लेकिन कम बजट और कोई दमदार नाम न होने के कारण वो रेत के ढेर के नीचे दब कर रह गई तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए स्टार्ट करते है
1. Phobia
नंबर 5 पे है 6.9 की imdb rating के साथ 2016 की साइकोलॉजिकल और मिस्ट्री ड्रामा से भरपूर फिल्म Phobia 1 अवार्ड अपने नाम कर चुकी इस मूवी के किरदारों मे आपको नजर आयेंगे सत्यदीप मिश्रा, यशासवनि दायमा और राधिका आपटे जो की फिल्म के लीड रोल मे है |
फिल्म की कहानी - की बात करे तो कहानी महक नाम की एक बेहतरीन पेंटर की है जो एक रात अपने घर लौटते वक्त जैसे तैसे टैक्सी चालक से रेप की नाकाम कोशिश से तो खुद को बचा लेती है लेकिन हादसे के तुरंत बाद एगोरफोबिया नाम की साइकोलॉजिकल बीमारी का शिकार हो जाती है, एक ऐसी बीमारी जिसमे महक को अजीबोगरीब आवाजे यहा वहा चलते हुए बॉडी पार्ट दिखना शुरू हो जाते है और उसे बाहर की दुनिया से भी डर लगने लगता है, वैसे फिल्म को देखते वक्त आपको भी डर लगेगा इसके सीन्स से लेकिन अगर आप सच मे बहादुर हो और डर को महसूस करना चाहते हो तो ये फिल्म आपके लिए सही है 1 घंटा 52 मिनट आप इस फिल्म को आप Amazon Prime और Jio Cinema पे देख सकते है
2. Game Over
नंबर 4 पे है 7.1 की Imdb रेटिंग के साथ 2019 की साइकोलॉजिकल थ्रिलर और ड्रामा से भरी फिल्म Game Over जो आपके दिमाग से पूरी तरह खेल जायेगी 2 अवार्ड अपने नाम कर चुकी इस मूवी के किरदारों मे आपको नजर आयेगी तापसी पन्नू जो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए दुनिया भर मे जानी जाती है
फिल्म की कहानी - की बात करे तो पूरी कहानी सपना नाम की एक लड़की के इर्द गिर्द घूमती है जो पेशे से एक गेम डिजाइनर है और अपनी जिंदगी मे बहुत खुश होती है लेकिन सपना के अतीत मे हुई कुछ घटना उसका पीछा नही छोड़ती जिस कारण नॉर्मल रहने वाली लड़की अचानक से कुछ अजीबो गरीब चीज़ें मेहसूस करने लगती है जो उसके डर और बेचैनी का सबसे बड़ा कारण बनता है फिल्म थोड़ी सी गड़बड़ लगेगी आपको लेकिन 1 घंटा 42 मिनट सस्पेंस और डर के साथ कैसे निकल गये पता भी नही चलेगा फिल्म का सबसे दमदार पॉइंट तापसी की एक्टिंग है जिसे देखते वक़्त आपको बिल्कुल भी मेहसूस नही होगा की आप कोई फिल्म देख रहे हो बल्कि आपको ऐसा लगेगा की सबकुछ आपकी आँखों के सामने लाइव चल रहा है आप इस मिस्ट्री ड्रामा को Netflix पे पूरे परिवार के साथ देख सकते हो
3. Gali Guleiyan
No 3 पे है 7.1 की IMDb रेटिंग के साथ 2017 की जोरदार साइको थ्रिलर मूवी Gali Guleiyan जो आपको आखिरी तक स्क्रीन पे चिपाकाये रखने की हिम्मत रखती है | 2 अवार्ड और 10 नोमिनेशन अपने नाम कर चुकी इस फिल्म के किरदारों मे आपको नजर आएँगे नीरज कबि, रणवीर शौरी और हम सबके अपने मनोज बाजपाई जो किरदारों को एकदम रियल बनाने का टेलेंट अपनी जेब मे रखते है कहानी की बात करे तो
फिल्म की कहानी - दिल्ली की तंग गलियों मे रहने वाले एक साइको की है जिसे अपने पड़ोसियो की लाइफ की हलचल को सीसीटीवी कैमरे की मदद से देखने मे मज़ा आता है लेकिन एक साइको होने के वाबजूद उसके अंदर थोड़ी सी इंसानियत तब जिंदा होती है जब वो एक छोटे बच्चे को मुसीबत मे फसा देखता है फिल्म की स्टोरी और स्क्रीन प्ले से लेकर मनोज सर की एक्टिंग देखते वक्त आपको पैसा वसूल वाली फीलिंग आना पक्का है 1 घंटा 57 मिनट आप इस फिल्म को Youtube पे देख सकते है |
4. NH10
नंबर 2 पे है 7.2 की IMDb रेटिंग के साथ 2015 की एक्सन थ्रिलर और अपराध से भरी फिल्म Nh10 5 अवार्ड और 8 नोमिनेशन अपने नाम कर चुकी इस मूवी के किरदारों मे आपको नजर आयेंगे अनुष्का शर्मा और दर्शन कुमार
फिल्म की कहानी - की बात करे तो स्टोरी एक शादी शुदा जोड़े की है जो अपना मूड ठीक करने के लिए नेशनल हाई वे 10 पे सफर के लिए निकलते है और इसी बीच कुछ जंगली किस्म के गुंडे दोनो की मुसीबतो का कारण बन जाते है इस सफर मे कानून का दबदबा कम और जंगल राज का असर ज्यादा दिखाई देगा आपको पूरी फिल्म मे अनुष्का अपनी और अपने पति की जान बचाने के लिए रात भर जंगल मे द्दौड़ती है और ये सफर उनके लिए एक भयानक सपना बनकर रह जाता है 1 घंटा 55 मिनट के इस सफर को आप Jio Cinema पे पूरा कर सकते हो
5. Gulaal
No 1 पे है 8.1 की IMDb रेटिंग के साथ 2009 की ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर फिल्म Gulaal अभी तक एक अवार्ड और 5 नोमिनेशन अपने नाम कर चुकी इस मूवी के किरदारों मे आपको नजर आयेंगे के के मेनन, राज सिंह चौधरी, पीयूष मिश्रा और माही गिल
फिल्म की कहानी - की बात करे तो कहानी को कई भागो मे तोडा गया है जिसमे आपको स्टूडेंट पॉलिटिक्स राजपूतो के अलग राज्य की माँग नाजायज औलाद का गुस्सा और लव स्टोरी से लेकर और भी बहुत कुछ है इस फिल्म के अंदर जो आपको फिल्म से बांधकर रखता है अगर आप इंडिया की पॉलिटिक्स को बारीकी से समझना चाहते है तो ये फिल्म आपके लिए ही है 2 घंटा 20 मिनट आप इस फिल्म को Youtube पे देख सकते हो