हेल्लो दोस्तों हम आपके लिए लेकर आये है Top 5 Best Bollywood Movie 2022 तो चलिए दोस्तों बिना समय बर्बाद किये शुरू करते है
5. Sherni - Cast | Review
विद्या बालन की एक्शन ड्रामा मूवी Sherni से जिसे हमने नंबर 5 पे रखा है फिल्म मे विद्या बालन एक फॉरेस्ट अफसर के रूप मे होगी इसके अलावा विजय राज और शारथ सक्सेना भी फिल्म का हिस्सा होने वाले है स्टोरी की बात करे तो स्टोरी एक जंगल के बीचो बीच बसे एक छोटे से गांव की है जहा अचानक से एक खूखार बाघिन आ जाती है और गांव वालों की रातो की नींदे उड़ा देती है जिसके बाद ईमानदार फारेस्ट अफसर विद्या बालन को बुलाया जाता है जो उस एरिया मे रहने वाले लोगो और अपनी टीम के साथ उसे पकड़ने का प्लान बनाती है अब विद्या उस खूखार बाघिन को पकड़ने मे कामयाब होगी या नही इस सवाल का जवाब तो आपको Amazon Prime पे ही मिलेगा |
4. Shershaah - Cast And Review
नम्बर 4 पे हमने एक्शन ड्रामा मूवी Shershaah को रखा है जिसमे सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल मे है जो आपको कारगिल वॉर के असली हीरो विक्रम बत्रा के रूप मे नज़र आएँगे इसके अलावा फिल्म मे कियारा आडवाणी भी देखने मिल सकती है स्टोरी की बात करे तो स्टोरी मे परम वीर चक्र प्राप्त आर्मी अफसर विक्रम बत्रा की अनकही और सच्ची कहानी को दिखाया गया है इसके अलावा उनकी लाइफ मे कौन कौन से चेलेंज आये और उन्होंने उन चेलेंज को कैसे फेस किया ये सब आपको Amazon Prime पर फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा
3. RRR - Release Date | Cast | Review
नंबर 3 पे हमने एक्शन ड्रामा एंड हिस्टोरिकल मूवी RRR को रखा है जिसमे राम चरन और अजय देवगन लीड रोल मे है कहानी की बात करे तो कहानी स्वतंत्रता से पहले की सच्ची घटनाओ पे आधारित है जो 1920 के दो महान क्रांतिकारियों अल्लुरी सीताराम राजू और कोमा राम भीम के चारो तरफ घूमती है जो अपने देश को आज़ाद कराने की कोशिश मे पूरी जिंदगी संघर्ष करते है फिल्म 13 अक्टूबर 2021 को थिएटर मे रिलीज़ होगी |
2. Major - Release Date | Cast | Review
नंबर 2 पे हमने बायोग्राफी एंड एक्शन थ्रिलर मूवी Major को रखा है जिसमे आदिवी शेष लीड रोल मे है स्टोरी की बात करे तो स्टोरी रियल लाइफ हीरो संदीप उन्नीकृष्ण की बहादुरी पे निर्धारित है फिल्म मे ये दिखाया जायेगा की 26 नवम्बर 2008 मे मुंबई के ताजमहल पैलेस मे आतंकवादियों द्वारा किडनैप किये गए लोगो को मेजर सन्दीप ने अपनी जान देकर कैसे बचाया था फिल्म आपको नवम्बर तक थिएटर मे देखने मिल सकती है |
1. Shamshera - Release Date | Review | Cast
नंबर 1 पे हमने एक्शन ड्रामा मूवी Shamshera को रखा है जिसमे रणवीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर लीड रोल मे है स्टोरीलाइन की बात करे तो स्टोरी 1800 के दसक यानी की स्वतंत्रता से पहले की है जो डकैत जनजाति के चारो तरफ घूमती है जिन्होंने अंग्रेजो के खिलाफ अपने अधिकारों के साथ साथ स्वतंत्रता की लडाई भी लडी हालाँकि अभी तक प्रोडक्शन ने फिल्म की रिलीज़ डेट तय नही की है फिर भी इतना कह सकते है की फिल्म साल के आखिरी महिनो मे रिलीज़ हो सकती है