Top 5 Best Mystery Thriller Web Series
दोस्तो आज हम बात करने वाले है Top 5 Best Hindi Web Series Like Asur या फिर असुर से काफी मिलती जुलती इंडिया की टॉप 5 वेबसीरीज की लिस्ट जिनका कांसेप्ट बहुत ही बेहतरीन और स्टोरी लाइन लाजवाब है अगर आप असुर जैसी और वेब सीरीज देखना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े |
1. Iru Dhuruvam - Review In Hindi
Iru Dhuruvam कहानी एक सनकी पागल आदमी की है जो छोटी छोटी बात से गुस्सा होकर अपना बदला लेने के लिए लोगो की सिक्स सेंस निकालकर उन्हे बेरहमी से मारता है यानी आँखे निकालने के बाद मुर्डर कमाल की बात है न वो साइको मर्डर स्पॉट पर विक्टिम के फोन मे एक वीडियो और एक कविता छोड़ता हैं और ऐसा करने पे उसे सुकून वाली फीलिंग आती है अब एक छोटा बच्चा अनाथआलय मे बड़ा होकर कैसे सीरियल किलर बना और इंस्पेक्टर विक्टर उसके पकड़े जाने पर उसके साथ क्या करते है ये आपको इसके 9 एपिसोड देखने के बाद पता चलेगा पूरी सीरीज मे सस्पेंस मिस्ट्री के साथ ट्विस्ट हर एपिसोड मे देखने मिलेंगे जो इस सीरीज से आपको एंड तक बांधकर रखते है | आप इस क्राइम थ्रिलर सीरीज को sonyliv पर अपनी फैमिली के हिंदी मे साथ देख सकते है |
2. Rahasya Romancha - Review In Hindi
Rahasya Romancha जिसमे आपको तीन अलग अलग मजेदार कहानिया देखने मिलेगी सबसे पहले आपकी मुलाकात होगी गैराज के एक ऐसे मेकैनिक से जो गाड़ियां सुधारने के साथ साथ गुप्त चोरों का रैकेट भी चलाता है लेकिन कहानी मे सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब कोई इन चोरो की 18 लाख की गाड़ी की चोरी कर लेता है इसमे आपको एक ऐसा सुपारी किलर भी देखने को मिलता है जो अपने क्लाइंट को मर्डर करने के तरीके बताकर क्लाइंट से ही मर्डर करवाता हैं जिनकी फुल प्रूफ प्लानिंग देखकर आपके होश उड़ जायेंगे सीरीज मे आपको रूद्रनील घोष की बढ़िया एक्टिंग और कमाल का स्क्रीनप्ले देखने मिलेगा जो आपको इसके 17 एपिसोड देखने के लिए मजबूर करेगा | आप इस बंगाली सीरीज को हिंदी मे Mx Player पर देख सकते हो |
3. 13 Mussoorie - Review In Hindi
13 Mussoorie कहानी मसूरी नाम के शहर की है | जहा अक्ष नाम का सीरियल किलर एक के बाद एक कई सारे मर्डर को अंजाम देता है और सबूत के तौर पे एक शीशे के टुकड़े पे अपना नाम छोड़ जाता है और पूरे शहर मे उसके नाम की डर फैल जाता है इसके अलावा सीरीज मे आपको महिला पत्रकार अदिति विस्ट भी देखने मिलती है जिसे बाद मे पता चलता है की अक्ष और कोई नही बल्कि पुलिस ऑफिसर रहे उसके पिता अजय विस्ट की नाजायज औलाद है लेकिन ये बात वो सबके लिए रहस्य रखती है अब अक्ष कौन है और वो क्यों इन मर्डर को अंजाम देता है इन सब सवालो के जवाब आपको सीरीज मे ढूँढने पड़ेंगे इसके अलावा और भी कै सारे अंसुलझि कहानिया और ट्विस्ट देखने मिलेंगे इसमे आपको जो इस सीरीज को सबसे अलग बनाती है | 13 एपिसोड वाली इस सीरीज को आप हिंदी मे Voot Select पे देख सकते है |
4. Hasmukh - Review In Hindi
Hasmukh जिसमे आपको वीरदास की एक्टिंग के साथ कॉमेडी और क्राइम का ऐसा तड़का भी देखने को मिलता है जो इसे सबसे अलग बनाता है | हसमुख एक ऐसा लड़का है जो बचपन से ही दुनिया का सबसे बड़ा कॉमेडियन बनना चाहता है और गली गूचे मे लोगो को हसाने का काम करता है लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये है की लोगों के हसने की वजह उसकी कॉमेडी बिल्कुल नही होती बल्कि लोग उसे नकारा समझ कर हस्ते है और फिर हसमुख की लाइफ में कॉमेडी तब आती है जब वो अपने गुरु गुलाटी का खून करके स्टेज पे पहुँचता है इसके बाद उसे अपनी कॉमेडी मे निखार लाने के लिए मर्डर पे मर्डर करने पड़ते है अब इस शातिर दिमाग वाले कॉमेडियन और सीरियल किलर को मुंबई पुलिस कैसे अपने लपेटे मे लेती है और हसमुख के साइको बनने के पीछे का राज क्या है इन सवालो के जवाब आपको सीरीज मे ढूँढने होंगे आप इस 11 एपिसोड वाली डार्क कॉमेडी और डार्क क्राइम ड्रामा को Netflix पे देख सकते हो |
5. Candy - Review In Hindi
Candy जिसमे आपको थ्रिल के अलावा कुछ अनोखी चीजें भी देखने मिलती है ,जो इसे इंडिया की ही नही पूरी दुनिया की नंबर वन सीरीज बनाती है सीरीज की स्टोरी रुद्रकुंड नाम की एक जगह मे बने स्कूल से शुरू होती है जहां एक के बाद एक मर्डर सामने आते हैं, जिसका सीधा कनेक्शन रुद्र वैली स्कूल से देखने को मिलता है। अपने स्टूडेंट की मौत से स्कूल टीचर जयंत पारेख परेशान हो होकर इन मर्डर के पीछे का राज जानने मे लग जाते है लेकिन हर पात्र के पीछे एक भयानक कहानी होती जिस कारण शक की सुई चारो दिशाओं मे घूमती है, इसके बाद आपकी मुलाकात जंगल मे रहने वाले एक मसान से होती है जो इस सीरीज को और भी इंट्रेस्टिंग बनाता है कहानी वही है, सोच नई है और अच्छी बात ये है कि सीरीज आखिर तक बांधे रखती है। आप इस 8 एपिसोड वाली सीरीज को voot select पे अपनी फैमिली के साथ देख सकते है |