Header Ad

ये 5 वेब सीरीज जरूर देखो Best Web Series On Amazon Prime

Best Web Series On Amazon Prime






आप सब का Web Series और Movies को एक्सप्लोर करने का लेवल हर दिन बढ़ता जा रहा है और अब आपको ऐसे कंटेंट की लत लग चुकी  जो आपके दिमाग मे घुसकर हद पार सुकून देता है तो आज हम आपके लिए लेकर आये हैं की टॉप 5 Best Web Series On Amazon Prime की लिस्ट तो चलिए स्टार्ट करते है।


1. Mind The Malhotras


नंबर 5 पे आती है कॉमेडी ड्रामा से भरी सीरीज mind the malhotras वैसे तो शादीशुदा जोड़े मे छोटी मोटी नोक झोक आम बात है लेकिन जब बात हद से ज्यादा बढ़ जाए तो आखिरी रास्ता तलाख का होता है यही समस्या amazon की मल्होत्रा फैमिली के एक  मैरिड कपल की है जिन्हे अपन तलाख का डर सताने लगता है और इस डर को दूर करने के लिए उन्हे एक वकील की जरूरत पड़ती है | आगे के 2 एपिसोड थोड़ी से बोरिंग है लेकिन  फैमिली ड्रामा कमाल का है जो आपको पेट पकड़ के हसने पे मजबूर करेगा अगर आप फैमिली के साथ बैठकर एक अच्छा क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते है तो ये चीज आपके लिये सही है | 9 एपिसोडस 30 मिनट  आप इस फैमिली ड्रामा को Amazon Prime पे देख सकते है।


2. Vella Raja


नंबर 4 पे आती है तमिल सीरीज vellaraja एक खूखार माफिया देवा जो एक लॉज को अपने जुल्मो का अड्डा बना लेता है | इसे एक लाइन मे बताया जाए तो करे तो सीरीज मे  चूहे बिल्ली की तरह पोलिस और गैंगस्टर के बीच आँखमिचोली का खेल देखने मिलेगा आपको सीरीज की ताकत शानदार और प्राकृतिक परफोमांस है जो इसे 100 % शुद्ध बनाती है | अच्छी स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले की दम पे ये 10 एपिसोड 30 मिनट  आपकी भूख और ज्यादा बढ़ाएंगे जिसे आप पेट की जगह दिमाग मे फील करोगे | 2018 की  इस क्राइम ड्रामा सीरीज को आप अच्छी हिंदी डबिंग के साथ Amazon Prime पे देख सकते है |


3. Afsos


नंबर 3 फुल कॉमेडी ड्रामा सीरीज अफसोस जरूरी तो नही हर समय हर किसी की लाइफ सही ट्रैक पे हो नकुल की लाइफ मे भी लगातार सब गलत होता है, और उसे बहुत सारी मुसीबतो को फेस करना पड़ता है, जिसके चलते नकुल 11 बार सुइसाइड  करने की कोशिश करता है लेकिन उसमे भी वो बुरी तरह फैल हो जाता है| सीरीज का निर्देशन कार्य और कांसेप्ट दोनो कमाल का है, जो आपको एक मिनट के लिए भी बोरिंग नही लगेगा साथ ही गुलशन देवैया की एक्टिंग ने एक डिप्रेसेड आदमी के पात्र मे जान डाल दी जो इस सीरीज को और भी इंटरेस्टिंग बनाती है ,कसम से 8 एपिसोड 30 मिनट  इस कॉमेडी ड्रामा को फैमिली  के साथ बैठकर देखने मे आपको बिल्कुल भी अफसोस नही होगा |


 2. Patallok


नंबर 2 क्राइम ड्रामा आपकी लाइफ का वह हिस्सा जिसे कुछ लोग देखते हैं और कुछ जीते हैं, लेकिन इसके बारे में जानते लगभग सभी हैं ये एक रियलिटी है | स्टोरी एक पुलिस वाले के अराउंड घूमती है, जिसका नाम हाथीराम चौधरी है जो दिल्ली के जमुनानगर थाने में पोस्टेड है. हाथीराम  मानते है कि दुनिया में तीन लोक हैं. स्वर्ग लोक जहां पैसे वाले लोग रहते हैं, धरती लोक जहां वो खुद रहता है,और पाताल लोग जहां उसकी पोस्टिंग हुई है | पूरी सीरीज में ढेर सारा क्राइम, खून-खराबा और कई  सीन्स हैं, जिन्हें देखकर आपके दिमाग की बत्ती गुल हो सकती हैं ये सीरीज प्रेसेंट टाइम के सभी मुद्दो को टच करती है जो इसे देखने लायक बनाता है | इसकी स्टोरी बहुत सोच समझ कर लिखी गई है और उतनी ही खूबसूरती से स्क्रीन पर उतारा भी गया हर पात्र की अपनी कहानी है, जो बहुत सरल और सहज तरीके से आपको दिखाई गई है साथ ही सभी लोगो की एक्टिंग भी काफी कड़क है | 9 एपिसोड 40 मिनट  इस क्राइम थ्रिलर को आप 18+ होने के कारण अकेले या अपने दोस्तो के साथ देख सकते है |


1. The Forgotten Army 


नंबर 1 पे हमने 2020 की सबसे पॉपुलर हिस्टोरिकल ड्रामा सीरीज the forgotten army को रखा है जो शुभाष चंद बोष की आज़ाद हिंद फौज की स्टोरी को दिखाती है| 150 करोड़ रुपए में बनी इस वेब सीरीज में कमाल के वीजुअल इफेक्ट्स डाले गये है जो इसे नेक्स्ट लेवल पे जाकर फील करने के लिए मजबूर करते है ,सभी पात्र लाजवाब है लेकिन सीरीज को देखने के लिए उसी तरह के धैर्य की जरूरत है जैसे किसी भी क्लासिक सीरीज के लिए होती है | 5 एपिसोड 40 मिनट  आप इस सीरीज  को आप गाली गलौच न होने के कारण फैमिली के साथ देख सकते है |


Top Post Ad

Below Post Ad